Dharmendra News: पति धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर पर भड़कीं हेमा मालिनी, बोलीं- ये माफी लायक नहीं

खबर सार :-
Dharmendra News: पूरी दुनिया को एक गहरा झटका लगा जब धर्मेंद्र की निधन की अफवाह फैली। खबर आई थी कि धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। हालांकि, धर्मेंद्र की मौत की खबर झूठी निकली। इस बात की पुष्टि उनकी बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने की।

Dharmendra News: पति धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर पर भड़कीं हेमा मालिनी, बोलीं- ये माफी लायक नहीं
खबर विस्तार : -

Dharmendra News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र खराब सेहत की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक्टर की मौत की खबरें लगातार फैल रही हैं, लेकिन ईशा देओल ने इन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता धर्मेंद्र की सेहत स्थिर है।

Dharmendra News: धर्मेंद्र की मौत की खबर पर भड़कीं हेमा मालिनी 

'ही-मैन' की मौत की खबर फैलने के बाद पूरा परिवार परेशान दिख रहा है। ईशा देओल के बाद अब पत्नी हेमा मालिनी ने भी एक्टर की मौत की खबरों पर नाराज़गी ज़ाहिर की है और कहा है कि ऐसी खबरें अपमानजनक और गैर-ज़िम्मेदार हैं। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की मौत की खबरों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया। उन्होंने ट्वीट किया, "यह जो हो रहा है वह माफ़ करने लायक नहीं है! ज़िम्मेदार चैनल कैसे किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं जो इलाज करवा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैर-ज़िम्मेदार है। कृपया परिवार और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें।"

हेमा के सपोर्ट में उतरे यूजर्स

यूज़र्स हेमा को इस गैर-ज़िम्मेदार हरकत के लिए ज़िम्मेदार लोगों पर केस करने की सलाह भी दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, "सोचिए, उनका पूरा परिवार हॉस्पिटल में उनका साथ दे रहा है और बाहर उन्हें उनकी मौत की खबरों पर सफाई देनी पड़ रही है। यह कितना शर्मनाक है।"

इससे पहले, ईशा देओल ने फैंस के साथ अपने पिता की सेहत का अपडेट शेयर किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मीडिया इस मामले में बहुत ज़्यादा एक्टिव है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता स्थिर हैं और अच्छे से ठीक हो रहे हैं। मैं आप सभी से हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं। पापा के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करें।"

बॉलीवुड स्टार्स और नेताओं ने भी शोक जताया

बता दें कि सोशल मीडिया पर कई बड़े राजनेता और बॉलीवुड स्टार्स ने भी निधन की खबर की पुष्टि करते हुए श्रद्धांजलि तक अर्पित कर दी थी, हालांकि धर्मेंद्र बिल्कुल ठीक हैं और अच्छे से रिकवर कर रहे हैं। खबर सामने आते ही एक्टर के चाहने वालों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

Dharmendra Health Update: उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं धर्मेंद्र

गौरतलब है कि धर्मेंद्र देओल 89 साल के हैं और उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्हें पिछले हफ्ते रूटीन चेक-अप के लिए भी हॉस्पिटल लाया गया था। सलमान खान और शाहरुख खान पिछले सोमवार को एक्टर से मिलने गए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाहें आग की तरह फैलने लगीं।

अन्य प्रमुख खबरें