Happy Baisakhi 2025: देशभर में रविवार को बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। ये पर्व हर साल 13 अप्रैल को मनाया जाता है। बैसाखी के पर्व से ही पंजाबी नए साल की शुरुआत होती है। बॉलीवुड सितारे भी त्योहार के जश्न में डूबे नजर आए। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सनी देओल, शिल्पा शेट्टी, कपिल शर्मा, विक्की कौशल, निमरत कौर, दिलजीत दोसांझ, राज कुंद्रा समेत अन्य सितारों ने फैंस को बैसाखी की शुभकामनाएं दीं।
बैसाखी के मौके पर हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'जाट' की सफलता से खुश अभिनेता सनी देओल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, "यह शुभ अवसर आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां और शांति लाए। आप सभी को शुभकामनाएं।" अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी इस मौके पर बधाई संदेश अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। उन्होंने लिखा है, ‘वाहेगुरू की दुआएं हमेशा आपके साथ रहें।
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' के नए पोस्टर के साथ फैंस को हैप्पी बैसाखी की शुभकामनाएं दीं। नए पोस्टर के साथ शर्मा ने कैप्शन में लिखा, "आप सभी को बैसाखी की शुभकामनाएं।" यह उनकी आने वाली फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' का तीसरा पोस्टर है, जिसमें वह सिर पर पगड़ी पहने सिख दूल्हे की वेशभूषा में हैं और उनके साथ पंजाबी वेशभूषा में दुल्हन है, जो हाथ में तलवार थामे नजर आ रही है।
अभिनेत्री निमरत कौर ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बैसाखी दोस्तों।' अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी बैसाखी।"
अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कुंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी टीम के साथ भांगड़ा करते नजर आए। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, "बैसाखी पर मेरे इंस्टाग्राम परिवार को लाख-लाख बधाईयां। आज भांगड़ा करने, अच्छी वाइब्स और अपनी जड़ों का जश्न मनाने का दिन है!"
गौरतलब है कि सिखों का प्रमुख त्योहार बैसाखी हर साल 13 अप्रैल को मनाया जाता है। यह पर्व पंजाब और हरियाणा तथा आस-पास के इलाकों में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। बैसाखी के पर्व से ही पंजाबी नए साल की शुरुआत होती है। मुख्य रूप से यह पर्व नई फसल की कटाई की खुशी का प्रतीक माना जाता है। बैसाखी का त्योहार मुख्य रूप से सिख समुदाय के लिए धार्मिक महत्व भी रखता है। दरअसल, इसी दिन गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी।
अन्य प्रमुख खबरें
'नई जाना' गाने ने मेरी पुरानी यादें कर दीं ताजा : नीरू बाजवा
Sonam Kapoor: प्रेग्नेंट हैं अभिनेत्री सोनम कपूर ! 40 की उम्र में दूसरे बच्चे को देंगी जन्म
Kantara Chapter 1: रिलीज से पहले 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचाई धूम, एडवांस बुकिंग से कर डाली तगड़ी कमाई
इम्तियाज अली ने खोले अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाने के राज... जानिए कैसे हुए तैयार
Bigg Boss 19 में बढ़ा घमासान, खाने को लेकर बशीर-नेहल में हुई महाभारत, हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट
OG Box Office: पवन कल्याण की 'ओजी' दुनियाभर में मचा रही धूम, चार दिन में 200 करोड़ आंकड़ा पार
युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा निरहुआ का चुनावी गाना 'रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार'
Thamma Trailer: आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर लव स्टोरी 'थामा' का ट्रेलर रिलीज, देखकर हिल जाएगा दिमाग
रानी चटर्जी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब...कहा- जिम करने की कोई उम्र नहीं होती
OG Box Office Collection: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ओजी, पहले दिन कमाई से सबको किया हैरान
पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 'जॉली एलएलबी 3' को कड़ी टक्कर