Ground Zero Box Office Collection: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की बहुचर्चित फिल्म आखिरकर शुक्रवार को रिलीज कर दी गई। फिल्म 'ग्राउंड जीरो' पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में थी। 25 अप्रैल को रिलीज हुई हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म‘ग्राउंड जीरो’की जंग बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल (Sunny Deol) की JAAT और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की Kesari 2 से होगी। हालांकि पहले ही दिन फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई।
इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स तो मिला लेकिन कमाई के मामले में फिल्म ओपनिंग डे पर सनी देओल की जट और अक्षय कुमार की केसरी 2 जितनी कमाई नहीं कर पाई है। इमरान हाशमी की फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरू हुई। सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की के मुताबिक, फिल्म 'ग्राउंड जीरो' ने पहले दिन सिर्फ एक करोड़ रुपये की कमाई (Ground Zero Box Office Collection) की है।
बता दें कि फिल्म 'ग्राउंड जीरो' एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म साल 2001 में कश्मीर में हुई घटना पर आधारित है। इस फिल्म में इमरान बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का मुकाबला सनी देओल की 'जाट' और अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर-2' से है। अक्षय की फिल्म ने आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। सनी देओल की 'जाट' ने 16वें दिन 0.90 लाख का कलेक्शन किया है।
सनी देओल की जट ने रिलीज के पहले दिन जहां 9 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं अक्षय कुमार की केसरी 2 ने 7.75 करोड़ का कारोबार किया था। हालांकि 'ग्राउंड जीरो' इन आंकड़ों से काफी पीछे है, लेकिन फिल्म का बजट इन दोनों फिल्मों से काफी कम है।
इस बीच, फिल्म 'ग्राउंड जीरो' बीएसएफ के पिछले 50 सालों के सबसे बड़े मिशन को दिखाती है। इसमें इमरान हाशमी कमांडर नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका में इस मिशन का नेतृत्व करते नजर आ रहे हैं। यह पहली बार है जब इमरान किसी आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का निर्देशन तेजस देओस्कर ने किया है। इस फिल्म में इमरान और सई के अलावा जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे कई कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल
Sunanda Sharma: सिंगर सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर बुलाकर फैन को लगाया गले, Video हुआ वायरल
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”
Mandakini : प्रियंका चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में दमदार कमबैक, ग्लोबट्रोटर से जारी हुआ लुक
Bigg Boss 19 में अब 'राजनीति का महासंग्राम', गौरव खन्ना-कुनिका और शाहबाज में होगा जमकर घमासान
Dharmendra: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र, परिवार ने की लोगों से खास अपील
Dharmendra News: पति धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर पर भड़कीं हेमा मालिनी, बोलीं- ये माफी लायक नहीं
Bigg Boss 19 से बाहर आते ही गुंडों से भीड़ी नीलम गिरी, ‘मनमोहनी’ का ट्रेलर हुआ जारी
Abhinay Passes Away: थम गया 'अभिनय'...44 साल की उम्र में तमिल के स्टार अभिनेता का निधन