Ground Zero Box Office Collection: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की बहुचर्चित फिल्म आखिरकर शुक्रवार को रिलीज कर दी गई। फिल्म 'ग्राउंड जीरो' पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में थी। 25 अप्रैल को रिलीज हुई हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म‘ग्राउंड जीरो’की जंग बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल (Sunny Deol) की JAAT और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की Kesari 2 से होगी। हालांकि पहले ही दिन फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई।
इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स तो मिला लेकिन कमाई के मामले में फिल्म ओपनिंग डे पर सनी देओल की जट और अक्षय कुमार की केसरी 2 जितनी कमाई नहीं कर पाई है। इमरान हाशमी की फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरू हुई। सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की के मुताबिक, फिल्म 'ग्राउंड जीरो' ने पहले दिन सिर्फ एक करोड़ रुपये की कमाई (Ground Zero Box Office Collection) की है।
बता दें कि फिल्म 'ग्राउंड जीरो' एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म साल 2001 में कश्मीर में हुई घटना पर आधारित है। इस फिल्म में इमरान बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का मुकाबला सनी देओल की 'जाट' और अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर-2' से है। अक्षय की फिल्म ने आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। सनी देओल की 'जाट' ने 16वें दिन 0.90 लाख का कलेक्शन किया है।
सनी देओल की जट ने रिलीज के पहले दिन जहां 9 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं अक्षय कुमार की केसरी 2 ने 7.75 करोड़ का कारोबार किया था। हालांकि 'ग्राउंड जीरो' इन आंकड़ों से काफी पीछे है, लेकिन फिल्म का बजट इन दोनों फिल्मों से काफी कम है।
इस बीच, फिल्म 'ग्राउंड जीरो' बीएसएफ के पिछले 50 सालों के सबसे बड़े मिशन को दिखाती है। इसमें इमरान हाशमी कमांडर नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका में इस मिशन का नेतृत्व करते नजर आ रहे हैं। यह पहली बार है जब इमरान किसी आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का निर्देशन तेजस देओस्कर ने किया है। इस फिल्म में इमरान और सई के अलावा जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे कई कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
भोजपुरी फिल्म 'नईहर ससुराल' का ट्रेलर रिलीज, एक्ट्रेस संजना ने की देखने की अपील
Kantara Chapter 1 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर चला कांतारा जादू, पहले ही दिन छावा-कुली को चटाई धूल
'नई जाना' गाने ने मेरी पुरानी यादें कर दीं ताजा : नीरू बाजवा
Sonam Kapoor: प्रेग्नेंट हैं अभिनेत्री सोनम कपूर ! 40 की उम्र में दूसरे बच्चे को देंगी जन्म
Kantara Chapter 1: रिलीज से पहले 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचाई धूम, एडवांस बुकिंग से कर डाली तगड़ी कमाई
इम्तियाज अली ने खोले अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाने के राज... जानिए कैसे हुए तैयार
Bigg Boss 19 में बढ़ा घमासान, खाने को लेकर बशीर-नेहल में हुई महाभारत, हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट
OG Box Office: पवन कल्याण की 'ओजी' दुनियाभर में मचा रही धूम, चार दिन में 200 करोड़ आंकड़ा पार
युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा निरहुआ का चुनावी गाना 'रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार'
Thamma Trailer: आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर लव स्टोरी 'थामा' का ट्रेलर रिलीज, देखकर हिल जाएगा दिमाग
रानी चटर्जी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब...कहा- जिम करने की कोई उम्र नहीं होती