Celebrity MasterChef: अनुपमा में अनुज कपाड़िया के किरदार से मशहूर हुए टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने कड़ी मेहनत के बाद सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया का खिताब जीत लिया है। गौरव खन्ना ने तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को हराकर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता बने। निक्की फर्स्ट रनर-अप रहीं जबकि तेजस्वी सेकंड रनर-अप रहीं। पहले सीजन के विजेता बनने के बाद गौरव को ट्रॉफी के साथ शेफ का कोट भी दिया गया।
गौरव ने अपने कुकिंग टैलेंट से सभी को चौंका दिया। फाइनल एपिसोड में भी उन्होंने अपनी डिश और क्रिएटिविटी से जजों को खुश किया और नतीजा यह रहा कि अब वे इस सीजन के विजेता हैं। इसके साथ ही गौरव ने चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये की इनामी राशि भी जीती।
शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना तथा फराह खान के अलावा शेफ संजीव कपूर भी ग्रैंड फिनाले में विशेष अतिथि थे। पूरे सीजन में गौरव ने जजों को प्रभावित किया और एक सच्चे पाककला प्रतियोगी के रूप में उभरे। वह उन बहुत कम प्रतिभागियों में से एक रहे जिन्हें शेफ रणवीर बरार का मशहूर चाकू मिला, जो परम सम्मान का प्रतीक है। गौरव के लिए फाइनलिस्ट को हराकर विजेता बनना आसान नहीं था। तेजस्वी प्रकाश ने गौरव को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में उनका सपना सच हो गया और वे विजेता बनकर उभरे।
गौरव ने फिनाले राउंड में अपनी लाजवाब कटहल और डेजर्ट आइसक्रीम से जजों का दिल जीत लिया। जज उनकी रचनात्मकता देखकर हैरान रह गए और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे। फिनाले एपिसोड के दौरान गौरव जजों के सामने अपनी पहली डिश पेश करते हुए भावुक हो गए और संजीव कपूर तथा रणवीर बरार दोनों ने उनका हौसला बढ़ाया।
गौरव ने कहा, "एक अभिनेता के तौर पर मैं कैमरे पर कभी नहीं रोया, मैं अपनी भावनाओं को काबू में रखता हूं। यह मेरा पहला रियलिटी शो है।" संजीव ने उसे सलाह दी, "अब तक तुम भावनाओं से भागकर यहां तक पहुंचे होगे। आज से ही जीवन की शुरुआत भावनाओं से जुड़कर करो।" सभी जजों ने आकर उसे गले लगाया और उसका हौसला बढ़ाया।
अन्य प्रमुख खबरें
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा
Tu Meri Main Tera Box Office Collection: तू मेरी मैं तेरा का... बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू
'रात अकेली है: धुरंधर के शोर के बीच आई नवाजुद्दीन की धांसू मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाया गर्दा
Dhurandhar Box Office Collection Day: 'धुरंधर' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, ‘एनिमल’ को भी चटाई धूल