बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के विजेता बने टीवी अभिनेता गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने शो से बाहर आते ही अपनी जीत का पहला जश्न इंस्टाग्राम पर बहुत ही धूमधाम से मनाया। तीन महीने की कठिन यात्रा के बाद उन्होंने यह ट्रॉफी अपने नाम की और घर लौटते ही अपने सबसे करीबियों, पत्नी आकांक्षा (Akanksha) और कंटेंट क्रिएटर मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) के साथ उत्साह भरे पोस्ट अपने फैन्स के लिए साझा किए। गौरव (Gaurav Khanna) ने पहले ही दिन से दावा किया था कि वह खिताब जीतकर ही निकलेंगे, और शनिवार की रात उन्होंने यह साबित भी कर दिया। शो के भीतर उनकी लोकप्रियता और बाहर उनकी फैन फॉलोइंग ने मिलकर उन्हें खिताब तक पहुंचाया। हालांकि जीत के बाद कुछ लोग नाखुश दिखाई दिए, लेकिन उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर जश्न की बाढ़ ला दी।

गौरव का पहला पोस्ट वैनिटी वैन के अंदर से आया, जहां वह ट्रॉफी हाथ में पकड़े अपनी पत्नी आकांक्षा और मृदुल के साथ पोज दे रहे थे। उन्होंने लिखा, 'यह पल मेरे सपनों का है। आपके अपार समर्थन ने मुझे यहां तक पहुंचाया। ट्रॉफी अब अपने घर में है।'
मृदुल (Mridul Tiwari) ने इस पोस्ट पर भावुक होते हुए लिखा, 'छोटा भाई जिस आत्मविश्वास के साथ गया था, बड़ा भाई उससे भी बड़े दिल के साथ जीतकर लौटा है।' इस पोस्ट पर राजीव अदातिया, अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और कई सेलिब्रिटी दोस्तों ने भी बधाइयों की बौछार कर दी।

दूसरे पोस्ट में मृदुल ने अपनी ही वैनिटी का वीडियो साझा किया। वीडियो में वह और गौरव ट्रॉफी पकड़कर जश्न मनाते दिखे। मृदुल मज़ाकिया अंदाज़ में कहते हैं, 'हमने कहा था न, जीके क्या करेगा? जीके यही करेगा, ट्रॉफी घर लाएगा!' वीडियो के अंत में गौरव ने मृदुल को गले लगाकर शुक्रिया कहा और उन्हें अपना छोटा भाई बताया। कैप्शन में लिखा गया, “दो भाई, एक तूफान। और ट्रॉफी से साबित कर दिया।”
तीसरे पोस्ट में गौरव और उनकी पत्नी आकांक्षा ने ट्रॉफी हाथ में लेकर एक हार्दिक संदेश साझा किया। टीम द्वारा लिखे गए लंबे नोट में कहा गया, 'तीन महीनों का संघर्ष, भावनाओं से भरी यात्रा और अंत में मिली यह जीत। यह केवल एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि आप सभी का विश्वास है। हर वोट, हर प्रार्थना और हर समर्थन ने इस जीत को संभव बनाया। आज सिर्फ गौरव नहीं जीते, आज हम सब जीते हैं। यह सफलता प्यार, एकता और उम्मीद का जश्न है।' टीम ने अंत में सभी समर्थकों को दिल से धन्यवाद दिया और इस खूबसूरत सफर को अविस्मरणीय बताया।
अन्य प्रमुख खबरें
‘धुरंधर’ की धुंआधार कमाई, तीसरे दिन का इतना रहा कलेक्शन
अपने पिता को याद कर भावुक हुए सनी देओल, याद किए उनके साथ बिताए पल
गौरव खन्ना बने Bigg Boss 19 के विनर, इतने करोड़ रुपये ले गए घर, बताया कैसे जीती ट्रॉफी
Bigg Boss 19 Winner 2025: ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले, किसके सिर सजेगा ताज ? आज रात होगा फाइनल
Akhanda 2 Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा 2' की रिलीज टली, सामने आई ये बड़ी वजह
Tere Ishk Mein : बॉस ऑफिस पर धनुष–कृति की जोड़ी ने किया कमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Bigg Boss 19: काश पहले पता होता...बिग बॉस 19 से बेघर हुईं अशनूर कौर का छलका दर्द
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज, दिलजीत की आवाज ने जमाया रंग
Border 2 Release Date: बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक आया सामने, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान