Gauahar Khan: अभिनेत्री गौहर खान ने दूसरी बार मां बन गई है। उन्होंने दूसरी बार मां बनने की खुशखबरी अपने फैन्स के साथ साझा की है। गौहर खान और उनके पति जैद दरबार ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। इस पोस्ट में उन्होंने अपने दूसरे बेटे के जन्म की खुशी जाहिर की है। गौहर के इस पोस्ट ने उनके फैन्स में खुशी की लहर दौड़ा दी है।
गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत कार्ड पोस्ट किया है, जिस पर लिखा है कि जेहान अब अपने नए छोटे भाई का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कार्ड में बेटे की जन्मतिथि ( 1 सितंबर 2025) साफ नजर आ रही है। पोस्ट में गौहर ने अपने परिवार, दोस्तों और सभी चाहने वालों का दिल से शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस खास मौके पर उन्हें प्यार और आशीर्वाद दिया।
Gauahar Khan ने नन्हे सदस्य के आगमन से परिवार में आई खुशी का इजहार किया और कहा कि वह इस पल को बेहद खास मानती हैं। उनके पोस्ट को देखकर फैन्स भी काफी खुश हैं और कमेंट्स के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं, उनके साथियों ने भी उन्हें बधाई दी। सिंगर नीति मोहन ने कमेंट में लिखा, "हे भगवान! यह खबर सुनकर हमें बहुत खुशी हुई। आप सभी को, खासकर जेहान को ढेर सारी बधाई।" इसके अलावा एक्ट्रेस कशिश ठाकुर पुंडीर, कृति खरबंदा, दीया मिर्ज़ा, अभिनेत्री अमायरा दस्तूर, समीरा रेड्डी, तनाज ईरानी, कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और सोफी चौधरी ने कमेंट्स में बधाई दी।
बता दें कि गौहर खान का फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में सफर शानदार रहा। 2002 में गौहर खान ने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया था, जहां उन्हें मिस टैलेंटेड के अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसके बाद उन्होंने 2009 में बॉलीवुड फिल्म 'रॉकेट सिंह से अपने करियर की शुरुआत की। गौहर ने टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' में हिस्सा लेकर खूब लोकप्रियता हासिल की और वह इस शो की विजेता भी रहीं। इसके बाद उन्होंने 'इश्कज़ादे', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'बेगम जान' जैसी कई फिल्मों में काम किया। इसके साथ ही, उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 5' और 'इंडियाज रॉ स्टार' जैसे कई टीवी शोज में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
Gauahar Khan के मशहूर कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैद दरबार से 25 दिसंबर 2020 को शादी की थी। जैद संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं। शादी के तीन साल बाद यानी 10 मई 2023 को उनके पहले बेटे जेहान का जन्म हुआ और अब वे दूसरी बार पिता और मां बनी हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Akhanda 2 Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा 2' की रिलीज टली, सामने आई ये बड़ी वजह
Tere Ishk Mein : बॉस ऑफिस पर धनुष–कृति की जोड़ी ने किया कमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Bigg Boss 19: काश पहले पता होता...बिग बॉस 19 से बेघर हुईं अशनूर कौर का छलका दर्द
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज, दिलजीत की आवाज ने जमाया रंग
Border 2 Release Date: बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक आया सामने, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
हॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, कहा- अभी तो शुरुआत भी नहीं की
'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का टीजर रिलीज, संजय मिश्रा का दिखा शानदार अंदाज
'वो मेरे लिए सब कुछ थे,' धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द