Abir Gulaal Teaser: लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर और पाकिस्तानी फिल्म अभिनेता फवाद खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर जारी कर दिया गया है। फवाद खान लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं। अबीर गुलाल एक लव स्टोरी है। टीचर में वाणी कपूर और फवाद खान के रोमांस की झलक देखने को मिली।
वाणी कपूर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "इंतजार खत्म हुआ! 'अबीर गुलाल' और फवाद खान के साथ बड़े पर्दे पर प्यार वापस आ रहा है। यह शानदार फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।"
वहीं, 1 मिनट 2 सेकंड के टीजर की शुरुआत इस सवाल से होती है, "आखिरी बार आपको प्यार कब हुआ था?" इसके बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद कार में बैठकर 1994 में आई फिल्म '1942 ए लव स्टोरी' के कुमार सानू की आवाज में गाए गए गाने 'कुछ न कहो' पर लिपसिंक करते नजर आते हैं। उनके बगल वाली सीट पर बैठी वाणी कपूर पूछती हैं कि क्या वह उनसे फ्लर्ट कर रहे हैं, फवाद पूछते हैं, "क्या तुम भी मुझे चाहती हो?"
बता दें कि आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित अबीर गुलाल का निर्माण विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी ने किया है। फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आगामी फिल्म की शूटिंग पिछले साल 29 सितंबर को लंदन में शुरू हुई थी और इसकी घोषणा प्रोडक्शन हाउस इंडियन स्टोरीज ने की थी।
बागड़ी ने कहा, "फिल्म दो व्यक्तियों की यात्रा को दर्शाती है, जो अनजाने में एक-दूसरे की मदद करते हैं और दोनों प्यार में पड़ जाते हैं। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर और नवंबर में यूके में हुई थी।" आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित फिल्म 'अबीर गुलाल' में फवाद खान और वाणी कपूर के अलावा लिसा हेडन, रिद्धि डोगरा, सोनी राजदान, फरीदा जलाल, परमीत सेठी, अमृत संधू, सुजॉय डे, राहुल वोरा और देव अग्रवाल जैसे अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फवाद खान की बात करें तो पाकिस्तानी अभिनेता ने 2014 में आई फिल्म 'खूबसूरत' से भारतीय सिनेमा में डेब्यू किया था। शशांक घोष की कॉमेडी ड्रामा में उनके साथ सोनम कपूर अहम भूमिका में नजर आई थीं। यह फिल्म 1980 में आई इसी नाम की फिल्म पर आधारित थी।
अन्य प्रमुख खबरें
KRK Arrested: ओशिवारा फायरिंग केस में एक्टर कमाल आर खान अरेस्ट, KRK ने कबूल किया जुर्म
Border 2 Review: सनी देओल की दमदार एक्टिंग, वरुण का जोश...भावना और राष्ट्रप्रेम से लबरेज है बॉर्डर 2
मर्दानी से थप्पड़ तक: बदली हीरोइन की परिभाषा, बॉलीवुड ने महिलाओं की आवाज को बनाया ताकत
कुष्ठ रोग पर बॉलीवुड सितारों की जंग: डिंपल कपाड़िया से अमिताभ बच्चन और आर माधवन तक ने फैलाई जागरूकता
Daldal Teaser Out: भूमि पेडनेकर की 'दलदल' का खतरनाक ट्रेलर जारी, बर्बरता देख कांप उठेगी रूह
Panchayat Season 5: सचिव जी और रिंकी की होगी शादी ! पंचायत सीजन 5 की रिलीज को लेकर आया बड़ा अपडेट
अक्षय कुमार की कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर ! ड्राइवर की हालत नाजुक, पीड़ित के भाई ने की ये मांग
बॉलीवुड का खास दिन : पहली बार सिनेमेटोग्राफर वी.के. मूर्ति को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
ओटीटी पर धमाका : इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं रोमांस, थ्रिलर और स्पेस ड्रामा की हिट फिल्में और सीरीज
'राहु केतु' और 'हैप्पी पटेल' में टक्कर, देखिए वीकेंड पर किसे दर्शकों ने दिया प्यार