चेन्नईः चेन्नई के नीलांकरई इलाके में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की टीम अभिनेत्री अरुणा और उनके पति, बिजनेसमैन मनमोहन गुप्ता के घर छापेमारी करने पहुंच गई है। अरुणा तमिल और तेलुगु फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। निर्देशक भारतीराजा की फिल्म 'कल्लुक्कुल ईरम' में वह लीड एक्ट्रेस के रूप में काम कर चुकी हैं। वहीं, उनके पति मनमोहन गुप्ता एक इंटीरियर डेकोरेटर कंपनी चलाते हैं। यह कंपनी बड़े और खास घरों की सजावट का काम करने के लिए चर्चित है। यह कपल नीलांकराई के कपालीश्वर नगर स्थित जिस बंगले में रहता है, वह पॉश एरिया में होने के साथ ही बहुत आलीशान बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, ईडी के लगभग दस अधिकारी तीन गाड़ियों में आए और उन्होंने मनमोहन गुप्ता के घर पर छापेमारी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मनमोहन गुप्ता की कंपनी के जरिए गैरकानूनी तरीके से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। अब ईडी इस बात की जांच कर रही है कि कहीं पैसा किसी गलत काम में तो इस्तेमाल तो नहीं हुआ। फिलहाल, जांच के दौरान ईडी के अधिकारियों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं।
ईडी अधिकारियों ने बताया है कि जरूरत पड़ने पर वे मनमोहन गुप्ता के दूसरे घरों और ऑफिस की भी जांच कर सकते हैं। फिलहाल, चेन्नई में उनके इसी घर पर छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि हमारी टीम जांच में जुटी हुई है, जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि हमें मनमोहन गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज करना है या नहीं। यदि शिकायत में कही गई बातों का जांच रिपोर्ट से कोई मेल नहीं होगा, तो केस दर्ज नहीं होगा, लेकिन यदि तथ्यों की पुष्ट होती है, तो केस अवश्य दर्ज किया जाएगा। फिलहाल, तो ईडी की छापेमारी के कारण नीलांकराई के कपालीश्वर नगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में काफी हलचल पैदा कर दी है। ईडी का कहना है कि इस पूरे मामले से जुड़े सभी पहलुओं की अभी जांच की जा रही है, इसलिए आने वाले समय में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
अन्य प्रमुख खबरें
Pawan Singh की पत्नी ज्योति सिंह ने सीएम योगी से लगाई इंसाफ की गुहार, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप
The Ba**ds Of Bollywood: मुसीबत में फंसे शाहरुख खान... दिल्ली हाईकोर्ट ने भेजा समन
Rajvir Jawanda: जिंदगी की जंग हारे पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा, 35 साल की उम्र में हुआ निधन
Shilpa Shetty: 60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी से 5 घंटे तक हुई पूछताछ
Bigg Boss 19: घर में एंट्री लेते ही मालती ने खोल दी तान्या मित्तल की पोल, बोलती हुई बंद
Sshura khan: 58 की उम्र में पिता बने अभिनेता अरबाज खान, पत्नी शूरा ने दिया बेटी को जन्म
Anshula Kapoor Engaged : अंशुला कपूर ने बॉयफ्रेंड रोहन से की सगाई, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Kantara Chapter 1 Box Office : बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा' की आंधी, महज 2 दिनों में कमाए 100 करोड़
मेरी बेटी की अश्लील फोटो... अभिनेता अक्षय कुमार का चौंकाने वाला खुलासा
SSKTK Box Office: बॉक्स ऑफिस पर छाई सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, पहले ही दिन की तगड़ी कमाई
भोजपुरी फिल्म 'नईहर ससुराल' का ट्रेलर रिलीज, एक्ट्रेस संजना ने की देखने की अपील