चेन्नईः चेन्नई के नीलांकरई इलाके में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की टीम अभिनेत्री अरुणा और उनके पति, बिजनेसमैन मनमोहन गुप्ता के घर छापेमारी करने पहुंच गई है। अरुणा तमिल और तेलुगु फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। निर्देशक भारतीराजा की फिल्म 'कल्लुक्कुल ईरम' में वह लीड एक्ट्रेस के रूप में काम कर चुकी हैं। वहीं, उनके पति मनमोहन गुप्ता एक इंटीरियर डेकोरेटर कंपनी चलाते हैं। यह कंपनी बड़े और खास घरों की सजावट का काम करने के लिए चर्चित है। यह कपल नीलांकराई के कपालीश्वर नगर स्थित जिस बंगले में रहता है, वह पॉश एरिया में होने के साथ ही बहुत आलीशान बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, ईडी के लगभग दस अधिकारी तीन गाड़ियों में आए और उन्होंने मनमोहन गुप्ता के घर पर छापेमारी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मनमोहन गुप्ता की कंपनी के जरिए गैरकानूनी तरीके से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। अब ईडी इस बात की जांच कर रही है कि कहीं पैसा किसी गलत काम में तो इस्तेमाल तो नहीं हुआ। फिलहाल, जांच के दौरान ईडी के अधिकारियों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं।
ईडी अधिकारियों ने बताया है कि जरूरत पड़ने पर वे मनमोहन गुप्ता के दूसरे घरों और ऑफिस की भी जांच कर सकते हैं। फिलहाल, चेन्नई में उनके इसी घर पर छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि हमारी टीम जांच में जुटी हुई है, जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि हमें मनमोहन गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज करना है या नहीं। यदि शिकायत में कही गई बातों का जांच रिपोर्ट से कोई मेल नहीं होगा, तो केस दर्ज नहीं होगा, लेकिन यदि तथ्यों की पुष्ट होती है, तो केस अवश्य दर्ज किया जाएगा। फिलहाल, तो ईडी की छापेमारी के कारण नीलांकराई के कपालीश्वर नगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में काफी हलचल पैदा कर दी है। ईडी का कहना है कि इस पूरे मामले से जुड़े सभी पहलुओं की अभी जांच की जा रही है, इसलिए आने वाले समय में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
अन्य प्रमुख खबरें
'डकैत' में 90 के दशक के सुपरहिट गाने का तड़का, अदिवि शेष लेकर आएंगे 'तू चीज बड़ी है मस्त' सॉन्ग
Dhurandhar Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की बादशाहत बरकरार , 31वें दिन की मोटी कमाई
Bhagavanth Kesari की रीमेक है थलापति विजय की 'जन नायकन' ? फैंस बोले- एक-एक सीन किया गया कॉपी
Jay Bhanushali: टीवी के फेमस कपल माही विज और जय भानुशाली का हुआ तलाक, शादी के 14 साल बाद हुए अलग
Ghar Kab Aaoge Song: 'बॉर्डर 2' का 'घर कब आओगे' गाना हुआ रिलीज, पुरानी यादें हुई ताजा
Arjun Bijlani: अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर के निधन पर निभाया बेटे का फर्ज
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी