चेन्नईः चेन्नई के नीलांकरई इलाके में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की टीम अभिनेत्री अरुणा और उनके पति, बिजनेसमैन मनमोहन गुप्ता के घर छापेमारी करने पहुंच गई है। अरुणा तमिल और तेलुगु फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। निर्देशक भारतीराजा की फिल्म 'कल्लुक्कुल ईरम' में वह लीड एक्ट्रेस के रूप में काम कर चुकी हैं। वहीं, उनके पति मनमोहन गुप्ता एक इंटीरियर डेकोरेटर कंपनी चलाते हैं। यह कंपनी बड़े और खास घरों की सजावट का काम करने के लिए चर्चित है। यह कपल नीलांकराई के कपालीश्वर नगर स्थित जिस बंगले में रहता है, वह पॉश एरिया में होने के साथ ही बहुत आलीशान बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, ईडी के लगभग दस अधिकारी तीन गाड़ियों में आए और उन्होंने मनमोहन गुप्ता के घर पर छापेमारी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मनमोहन गुप्ता की कंपनी के जरिए गैरकानूनी तरीके से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। अब ईडी इस बात की जांच कर रही है कि कहीं पैसा किसी गलत काम में तो इस्तेमाल तो नहीं हुआ। फिलहाल, जांच के दौरान ईडी के अधिकारियों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं।
ईडी अधिकारियों ने बताया है कि जरूरत पड़ने पर वे मनमोहन गुप्ता के दूसरे घरों और ऑफिस की भी जांच कर सकते हैं। फिलहाल, चेन्नई में उनके इसी घर पर छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि हमारी टीम जांच में जुटी हुई है, जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि हमें मनमोहन गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज करना है या नहीं। यदि शिकायत में कही गई बातों का जांच रिपोर्ट से कोई मेल नहीं होगा, तो केस दर्ज नहीं होगा, लेकिन यदि तथ्यों की पुष्ट होती है, तो केस अवश्य दर्ज किया जाएगा। फिलहाल, तो ईडी की छापेमारी के कारण नीलांकराई के कपालीश्वर नगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में काफी हलचल पैदा कर दी है। ईडी का कहना है कि इस पूरे मामले से जुड़े सभी पहलुओं की अभी जांच की जा रही है, इसलिए आने वाले समय में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
अन्य प्रमुख खबरें
Saiyaara Trailer : अहान-अनीत की रोमांस और नफरत से भरी फिल्म 'सैयारा' का ट्रेलर जारी
Alia Bhatt की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका शेट्टी हुईं गिरफ्तार, 77 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
Neena Gupta को जब दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत तोहफे में दिया 'कोल्हापुरी चप्पल'
Ramayana First Look: बॉक्स ऑफिस पर मचेगा कोहराम... रामायण की पहली झलक देख लोगों ने कर दी भविष्यवाणी
मैं असल में थोड़ी न बाप हूं… फातिमा सना शेख के साथ रिश्ते की अफवाहों पर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी
Ajey Teaser: बाबा आते नहीं प्रकट होते हैं....CM योगी की बायोपिक 'अजेय' का दमदार टीजर रिलीज
Hera Pheri-3 में बाबू राव परेश रावल की हुई वापसी, अक्षय संग मामला सुलटा !
Anupam Kher Video: महादेव की भक्ति में डूबे नजर आए अनुपम खेर, शेयर किया वीडियो
Diljit Dosanjh: अभिजीत भट्टाचार्य और दिलजीत दोसांझ के बीच जुबानी जंग तेज
Shefali Jariwala डेथ केस में चौंकाने वाला खुलासा, एंटी-एजिंग दवाएं बनीं मौत की वजह !