Elvish Yadav: प्रसिद्ध यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के घर पर शुक्रवार सुबह गोलीबारी की घटना हुई। घटना गुरुग्राम के सेक्टर 56 स्थित उनके घर पर हुई, जब तीन अज्ञात लोग बाइक पर आए और 20 से 25 राउंड फायरिंग की। यह घटना रविवार सुबह 5.30 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियों भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि जब गोलीबारी हुई, तब एल्विश यादव अपने घर पर नहीं थे। वह किसी काम से हरियाणा से बाहर गए हुए थे। उस समय घर पर केवल केयरटेकर और परिवार के कुछ सदस्य ही मौजूद थे। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
पुलिस के मुताबिक आज्ञात बादशों ने घर के भूतल और पहली मंजिल पर फायरिंग हुई। एल्विश यादव का परिवार दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने घर का मुआयना किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
बता दें कि इससे पहले गुरुग्राम में बॉलीवुड गायक राहुल फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग हुई थी। यह घटना बादशाहपुर थाना अंतर्गत SPR रोड पर हुआ था। बताया जा रहा है कि गोलीबारी में वह सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहे। लगभग एक महीने के भीतर इस तरह की दूसरी घटना ने गुरुग्राम में लोगों को डरा दिया है।
गौरतलब है कि एलविश यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। पिछले साल उनके खिलाफ सांप के जहर की अवैध आपूर्ति और रेव पार्टियों में इसके इस्तेमाल से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया था। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था, जिसने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई थी। आरोप लगाया गया था कि एल्विश कुछ निजी पार्टियों में प्रतिबंधित जहरीले पदार्थों का इंतजाम करता था, जिसमें सांप का जहर भी शामिल था। हालांकि, एल्विश ने इन सभी आरोपों को झूठा और निराधार बताया था। यह मामला अभी अदालत में है और जांच एजेंसियां इस मामले में सभी पहलुओं पर काम कर रही हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा
Tu Meri Main Tera Box Office Collection: तू मेरी मैं तेरा का... बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू
'रात अकेली है: धुरंधर के शोर के बीच आई नवाजुद्दीन की धांसू मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाया गर्दा
Dhurandhar Box Office Collection Day: 'धुरंधर' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, ‘एनिमल’ को भी चटाई धूल
Drishyam 3 Release Date : रिलीज डेट फाइनल, अजय देवगन ने वीडियो शेयर कर किया बड़ा खुलासा
Srinivasan: श्रीनिवासन के निधन पर प्रियंका गांधी ने जताया दुख, दिवंगत एक्टर को दी श्रद्धांजलि