Eid 2025 : देश भर में ईद (Eid-ul-Fitr) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह लोग नए-नए कपड़े पहनकर ईदगाह और मस्जिदों में पहुंच रहे हैं और नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद का त्योहार बॉलीवुड सितारों के लिए बहुंत ही खास होता है। इस खास दिन का सेलिब्रिटी भी जश्न मना रहे हैं।
ईद के मौके पर बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को खुशियों के त्योहार की बधाई दी। इस लिस्ट में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान, एक्ट्रेस शबाना आजमी, स्वरा भास्कर, सोनाक्षी सिन्हा और फरदीन खान समेत तमाम सितारों का नाम शामिल है।
ईद का त्योहार सलमान खान के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि वो अपनी ज्यादातर फिल्म ईद के मौके पर ही सिनेमाघरों में उतारते हैं. इसी साल वो 'सिकंदर' लेकर आए हैं, जिसको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इतना ही नहीं ईद के मौके पर उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में रौनक रहती है. जहां परिवार और दोस्तों की महफिल जमती है। तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान बनते हैं, जिनका मेहमान खूब लुत्फ उठाते हैं।
अभिनेता फरदीन खान ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "यह ईद नई ऊर्जा, समझ और हमें साथ लाने वाली दयालुता का समय हो। आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक।" तस्वीर में फरदीन अपने दोनों बच्चों और मां के साथ नजर आ रहे थे।
मशहूर अभिनेत्री शबाना आज़मी ने भी अपने प्रियजनों को ईद की बधाई दी। शबाना आज़मी के घर हर साल ईद बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। वह अपने परिवार के साथ सादगी से इस खास त्योहार को मनाना पसंद करती हैं। वह कहती हैं कि उनके घर में परिवार के लिए ही छोटा लंच होता है। शबाना कहती हैं कि उनके पति जावेद अख्तर होली और ईद दोनों को लेकर समान रूप से उत्साहित रहते हैं। यह त्योहार उनके लिए प्यार का प्रतीक है, जहां परिवार और दोस्त एक साथ जश्न मनाते हैं।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ईद के मौके पर बेटी राबिया, पति फहाद अहमद और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। एक तस्वीर में राबिया अपने दादा के साथ चांद देखती नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी पोस्ट में वह ईदी लेती नजर आ रही हैं। तस्वीर पर स्वरा ने लिखा, "रब्बू को ईद मिल गई।"
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने दो तस्वीरें शेयर कीं। अपनी पहली तस्वीर में उन्होंने गुड़ी पड़वा, नवरात्रि, चेटी चांद के साथ ईद की मुबारकबाद दी। वहीं, शेयर की गई दूसरी तस्वीर में वह पति जहीर के साथ नजर आईं। एक्ट्रेस शबाना आजमी ने चांद की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "चांद मुबारक सबको।"
अभिनेत्री जन्नत जुबैर ने फैन्स को ईद की मुबारकबाद देते हुए जानकारी दी कि वह मदीना में अपने परिवार के साथ ईद मना रही हैं। अपने प्रियजनों के साथ मदीना की यात्रा के अपने अनुभव को साझा करते हुए, जन्नत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "ईद मुबारक... आज अपने परिवार के साथ मदीना में ईद मनाई और मेरा दिल खुशी से भर गया। एक सपना सच हुआ। अल्लाह हमारी प्रार्थना और उपवास को स्वीकार करे और हम सभी को शांति, सुरक्षा और प्यार प्रदान करे।"
अन्य प्रमुख खबरें
भोजपुरी फिल्म 'नईहर ससुराल' का ट्रेलर रिलीज, एक्ट्रेस संजना ने की देखने की अपील
Kantara Chapter 1 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर चला कांतारा जादू, पहले ही दिन छावा-कुली को चटाई धूल
'नई जाना' गाने ने मेरी पुरानी यादें कर दीं ताजा : नीरू बाजवा
Sonam Kapoor: प्रेग्नेंट हैं अभिनेत्री सोनम कपूर ! 40 की उम्र में दूसरे बच्चे को देंगी जन्म
Kantara Chapter 1: रिलीज से पहले 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचाई धूम, एडवांस बुकिंग से कर डाली तगड़ी कमाई
इम्तियाज अली ने खोले अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाने के राज... जानिए कैसे हुए तैयार
Bigg Boss 19 में बढ़ा घमासान, खाने को लेकर बशीर-नेहल में हुई महाभारत, हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट
OG Box Office: पवन कल्याण की 'ओजी' दुनियाभर में मचा रही धूम, चार दिन में 200 करोड़ आंकड़ा पार
युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा निरहुआ का चुनावी गाना 'रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार'
Thamma Trailer: आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर लव स्टोरी 'थामा' का ट्रेलर रिलीज, देखकर हिल जाएगा दिमाग
रानी चटर्जी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब...कहा- जिम करने की कोई उम्र नहीं होती