Drishyam 3 Release Date : रिलीज डेट फाइनल, अजय देवगन ने वीडियो शेयर कर किया बड़ा खुलासा

खबर सार :-
Drishyam 3 Release Date : अजय देवगन ने दृश्यम 3 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। जानिए कब रिलीज होगी फिल्म, क्या है कहानी का संकेत और कौन-कौन से सितारे आएंगे नजर।

Drishyam 3 Release Date : रिलीज डेट फाइनल, अजय देवगन ने वीडियो शेयर कर किया बड़ा खुलासा
खबर विस्तार : -

अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म कर दिया है। देवगन ने एक वीडियो साझा करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इस घोषणा के साथ ही साफ हो गया है कि विजय सालगांवकर की कहानी अब अपने निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ने वाली है।

Drishyam 3 : रहस्यमयी और भावनात्मक सफर की याद ताजा

अजय देवगन (Ajay Devgn) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में फिल्म के पिछले दोनों हिस्सों की झलक दिखाई गई है, जो दर्शकों को एक बार फिर उस रहस्यमयी और भावनात्मक सफर की याद दिला देती है। वीडियो में अजय देवगन (Ajay Devgn) का किरदार अपनी फैमिली के लिए अडिग संकल्प और मजबूत इरादों के साथ खड़ा नजर आता है। संवादों के जरिए यह संकेत दिया गया है कि उसके लिए दुनिया की हर सच्चाई से ऊपर सिर्फ उसका परिवार है और वह उनकी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

Drishyam 3 : 2026 अक्टूबर 2  को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

इस वीडियो के जरिए यह भी साफ कर दिया गया है कि ’दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी’’। खास बात यह है कि फिल्म को ‘दृश्यम डे’ पर रिलीज किया जा रहा है, जिससे इसकी कहानी और तारीख के बीच एक भावनात्मक जुड़ाव भी बनता है। वीडियो के अंत में यह लाइन दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा देती है कि “कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, आखिरी हिस्सा बाकी है।”

Drishyam 3 : दर्शक बहुत बेसब्री से कर रहे इंतजार

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर के किरदार निभाते नजर आएंगे। उनके साथ श्रेया सरन (Shriya Saran) पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। इशिता दत्ता (Ishita Dutta) बेटी के किरदार में नजर आएंगी जबकि तबू (Tabu) एक सख्त और तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं और इसे कुमार मंगत व आलोक जैन प्रोड्यूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि ’दृश्यम’ का पहला भाग साल 2015 में रिलीज हुआ था और दूसरा भाग 2022 में आया, दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। यह फिल्म मलयालम सुपरहिट ‘दृश्यम’ का हिंदी रीमेक है, जिसमें मूल रूप से मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब तीसरे भाग से उम्मीद की जा रही है कि यह थ्रिल, इमोशन और सस्पेंस का अब तक का सबसे दमदार अध्याय साबित होगा।

अन्य प्रमुख खबरें