'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, कपिल शर्मा की फिल्म का ऐसा रहा हाल

खबर सार :-
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी "धुरंधर" हर दिन नया इतिहास रच रही है। न सिर्फ पब्लिक, बल्कि फिल्म स्टार्स भी इस फिल्म के दीवाने हो रहे हैं। फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। वहीं इसके सामने कपिल शर्मा की फिल्म कुछ कमाई नहीं कर पा रही है।

'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, कपिल शर्मा की फिल्म का ऐसा रहा हाल
खबर विस्तार : -

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' थिएटर में अच्छा परफॉर्म कर रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म 13 दिन बाद भी दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कामयाब रही है। अब फिल्म 450 करोड़ क्लब में एंट्री करने का टारगेट लेकर चल रही है। वहीं, कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है।

13वें दिन 'धुरंधर' का दबदबा

'धुरंधर' ने बिजनेस के दूसरे हफ्ते में भी अपनी मजबूत पोजीशन बनाए रखी, हालांकि 13वें दिन कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई। SacNilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने दूसरे बुधवार को ₹25.50 करोड़ का कलेक्शन किया। इससे पहले, इसने 12वें दिन ₹30.5 करोड़ और 11वें दिन ₹30.5 करोड़ कमाए थे। अब तक फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ₹437.25 करोड़ कमाए हैं, जबकि इसका ग्लोबल कलेक्शन लगभग ₹639 करोड़ हो गया है।

साल के आखिर में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने फिल्म फैंस से लेकर सिनेमा मालिकों तक सभी को खुश कर दिया है। 3 घंटे 30 मिनट की यह फिल्म इतनी गहरी है कि दर्शक समझ नहीं पाते कि इतना समय कैसे बीत जाता है। कई फिल्मी सितारे भी फिल्म से इम्प्रेस हुए हैं। हाल ही में प्रीति जिंटा ने 'धुरंधर' देखी और फिल्म को मास्टरपीस बताया। अनुपम खेर, दीप्ति नवल, दलीप ताहिल, सुनीता आहूजा और करण जौहर जैसे कई सेलिब्रिटी भी फिल्म से इम्प्रेस हुए हैं। हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है।

'किस किसको प्यार करूं 2' की हालत खराब 

अनुकूल गोस्वामी की 'किस किसको प्यार करूं 2' की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। SACNILC के मुताबिक, फिल्म ने अपने छठे दिन सिर्फ ₹7.5 करोड़ जमा किए। जबकि पांचवें दिन इसने ₹1.1 करोड़ कमाए, अगले ही दिन इसका कलेक्शन काफी कम हो गया। अब तक फिल्म छह दिनों में सिर्फ ₹10 करोड़ ही जमा कर पाई है, और इसके बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने की पूरी संभावना है। कुल मिलाकर, 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है, जबकि रणवीर सिंह की फिल्म दूसरी रिलीज के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है।

कपिल शर्मा की फिल्म में ये स्टार्स आए नजर

"किस किसको प्यार करूं 2" में कपिल शर्मा लीड रोल में हैं। आयशा खान, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, हीरा वरीना और मनजोत सिंह भी अहम रोल में हैं। फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है। कहानी एक ऐसे आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक गलतफहमी की वजह से चार औरतों से शादी कर लेता है। इससे कॉमेडी से भरपूर एंडिंग होती है।

अन्य प्रमुख खबरें