मुंबईः बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' थिएटर में अच्छा परफॉर्म कर रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म 13 दिन बाद भी दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कामयाब रही है। अब फिल्म 450 करोड़ क्लब में एंट्री करने का टारगेट लेकर चल रही है। वहीं, कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है।
'धुरंधर' ने बिजनेस के दूसरे हफ्ते में भी अपनी मजबूत पोजीशन बनाए रखी, हालांकि 13वें दिन कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई। SacNilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने दूसरे बुधवार को ₹25.50 करोड़ का कलेक्शन किया। इससे पहले, इसने 12वें दिन ₹30.5 करोड़ और 11वें दिन ₹30.5 करोड़ कमाए थे। अब तक फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ₹437.25 करोड़ कमाए हैं, जबकि इसका ग्लोबल कलेक्शन लगभग ₹639 करोड़ हो गया है।
साल के आखिर में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने फिल्म फैंस से लेकर सिनेमा मालिकों तक सभी को खुश कर दिया है। 3 घंटे 30 मिनट की यह फिल्म इतनी गहरी है कि दर्शक समझ नहीं पाते कि इतना समय कैसे बीत जाता है। कई फिल्मी सितारे भी फिल्म से इम्प्रेस हुए हैं। हाल ही में प्रीति जिंटा ने 'धुरंधर' देखी और फिल्म को मास्टरपीस बताया। अनुपम खेर, दीप्ति नवल, दलीप ताहिल, सुनीता आहूजा और करण जौहर जैसे कई सेलिब्रिटी भी फिल्म से इम्प्रेस हुए हैं। हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है।
अनुकूल गोस्वामी की 'किस किसको प्यार करूं 2' की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। SACNILC के मुताबिक, फिल्म ने अपने छठे दिन सिर्फ ₹7.5 करोड़ जमा किए। जबकि पांचवें दिन इसने ₹1.1 करोड़ कमाए, अगले ही दिन इसका कलेक्शन काफी कम हो गया। अब तक फिल्म छह दिनों में सिर्फ ₹10 करोड़ ही जमा कर पाई है, और इसके बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने की पूरी संभावना है। कुल मिलाकर, 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है, जबकि रणवीर सिंह की फिल्म दूसरी रिलीज के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है।
"किस किसको प्यार करूं 2" में कपिल शर्मा लीड रोल में हैं। आयशा खान, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, हीरा वरीना और मनजोत सिंह भी अहम रोल में हैं। फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है। कहानी एक ऐसे आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक गलतफहमी की वजह से चार औरतों से शादी कर लेता है। इससे कॉमेडी से भरपूर एंडिंग होती है।
अन्य प्रमुख खबरें
कार्तिक-अनन्या की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज, फैंस से मिल रही भरपूर तारीफ
Celebrity Death 2025 : शोले के वीरू, महाभारत के कर्ण समेत कई सितारों ने इस साल कहा अलविदा
2025 Celebrity Weddings : जब सितारों ने थामा जीवनसाथी का हाथ, यादगार बनीं ये शादियां
'Border 2' के टीजर लॉन्च पर इमोशनल हुए सनी देओल, पापा धर्मेंद्र को याद कर छलके आंसू
Dhurandhar Box Office Collection: 'धुरंधर' की 'छप्परफाड़' कमाई जारी, 10वें दिन तोड़े कई रिकॉर्ड
रणवीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 'धुरंधर' की आंधी में उड़ी कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2'
Dhurandhar Box Office Collection: 'धुरंधर' की धुआंधार कमाई जारी, 7 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: कॉमेडी हिट, लेकिन लॉजिक नहीं...जानें कैसी है कपिल शर्मा की फिल्म
Kritika Kamra: कृतिका कामरा क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर को कर रहीं डेट, शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
फिल्म ‘धुरंधर’ पर प्रतिबंध लागने की मांग, इस समाज के लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
‘धुरंधर’ की धुंआधार कमाई, तीसरे दिन का इतना रहा कलेक्शन
अपने पिता को याद कर भावुक हुए सनी देओल, याद किए उनके साथ बिताए पल
गौरव खन्ना बने Bigg Boss 19 के विनर, इतने करोड़ रुपये ले गए घर, बताया कैसे जीती ट्रॉफी