धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”

खबर सार :-
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों ने यह साफ कर दिया है कि मीडिया की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता कितनी जरूरी है। सनी देओल का गुस्सा केवल एक बेटे का नहीं, बल्कि उस पीड़ा का प्रतीक है जो किसी प्रियजन की गलत खबर से होती है। फैन्स और मीडिया दोनों को सच्चाई की पुष्टि किए बिना ऐसी अफवाहें फैलाने से बचना चाहिए।

धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”
खबर विस्तार : -

Dharmendra Health update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र देओल के निधन की झूठी खबरों ने बुधवार को पूरे फिल्म उद्योग और उनके प्रशंसकों में सनसनी फैला दी। हालांकि, बाद में स्पष्ट हुआ कि धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वे अब घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इस अफवाह से देओल परिवार बेहद आहत है और उन्होंने मीडिया की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों पर नाराजगी जताई है।

सनी देओल का कैमरे के सामने गुस्सा

सनी देओल जुहू स्थित अपने घर से बाहर निकले, तो बाहर खड़े पैपराजी उन्हें कवर करने के लिए मौजूद थे। सनी ने पहले हाथ जोड़कर मीडिया का अभिवादन किया, लेकिन तुरंत ही गुस्से में कहा घर पर तुम्हारा परिवार, माता-पिता और बच्चे हैं और तुम ऐसे वीडियो बना रहे हो जैसे बेवकूफ़ हो। शर्म नहीं आती? उनके चेहरे के भाव से साफ झलक रहा था कि वे अपने पिता के बारे में फैली फेक न्यूज से कितने आहत हैं। सनी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग मीडिया की संवेदनहीनता पर सवाल उठा रहे हैं।

हेमा मालिनी और ईशा देओल ने भी जताई नाराजगी

इससे पहले, धर्मेंद्र की पत्नी और सांसद हेमा मालिनी ने भी सोशल मीडिया पर मीडिया के रवैये की आलोचना की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जो कुछ हो रहा है, वह अक्षम्य है। जिम्मेदार चैनल कैसे ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर फैला सकते हैं जो ठीक हो रहा है? यह अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। कृपया परिवार की निजता का सम्मान करें। वहीं बेटी ईशा देओल ने भी अपने पिता की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी साझा करते हुए फैंस से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की थी।

धर्मेंद्र की तबीयत स्थिर

धर्मेंद्र की हालत अब स्थिर है और डॉक्टरों की टीम घर पर ही उनका इलाज कर रही है। ब्रीच कैंडी अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि अभिनेता इलाज पर अच्छा रिस्पॉन्ड कर रहे हैं और जल्द पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे। धर्मेंद्र को उम्र संबंधी दिक्कतों के चलते भर्ती कराया गया था।

 

अन्य प्रमुख खबरें