Coolie vs War 2 Advance Booking : इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में आपस में टकराने वाली हैं, 'कूली' और 'वॉर 2'। एक तरफ, दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी 171वीं फिल्म 'कूली' के साथ आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ, यश राज फिल्म्स (YRF) के स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है और एडवांस बुकिंग के आंकड़े यही साबित करते हैं। लेकिन इन शुरुआती रुझानों में कौन आगे है, यह जानना दिलचस्प होगा।
फिल्म 'कूली' ने एडवांस बुकिंग में सबको चौंका दिया है। रविवार को बुकिंग शुरू होते ही, फिल्म ने टिकट बिक्री में धमाकेदार शुरुआत की। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 'कूली' ने अकेले प्री-सेल्स में ही 14 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसमें सिर्फ टिकट बिक्री शामिल है। अगर इसमें 'ब्लॉक सीट्स' की कमाई को भी जोड़ दिया जाए, तो यह आंकड़ा 20 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है। आपको बता दें कि 'ब्लॉक सीट्स' वे सीटें होती हैं, जिन्हें अक्सर सिनेमाघर अंतिम समय की बुकिंग या खास प्रमोशन के लिए रोककर रखते हैं। फिल्म ने हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में कुल मिलाकर 6 लाख से ज़्यादा टिकट बेचे हैं, जो इसकी पैन-इंडिया अपील को दर्शाता है।
वहीं, 'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो, फिल्म ने अभी तक 'कूली' के मुकाबले धीमी शुरुआत की है। Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने अब तक 2.08 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें लगभग 57,000 टिकट बिके हैं। ये टिकट हिंदी, तमिल और तेलुगु के 6731 शोज के लिए हैं। 'कूली' की तरह ही, 'वॉर 2' के लिए भी 'ब्लॉक बुकिंग' के आंकड़े सामने आए हैं, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 5.72 करोड़ रुपये हो गई है।
ये आंकड़े 'वॉर 2' के लिए थोड़ी चिंता का विषय हो सकते हैं, क्योंकि ये YRF के पिछले स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों, जैसे 'वॉर' (2019), 'पठान' (2023) और 'टाइगर 3' (2023) की तुलना में काफी कम हैं। इतना ही नहीं, यह पिछले साल आई यश राज फिल्म्स की रोमांटिक ड्रामा 'सैयारा' से भी पीछे रह गई है।
कूली: लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म रजनीकांत के करियर की 171वीं फिल्म है। फिल्म में उनके साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और सत्यराज जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। सुपरस्टार आमिर खान का कैमियो भी फिल्म में एक बड़ा सरप्राइज है। इस फिल्म का निर्माण कलानिथि मारन की कंपनी सन पिक्चर्स ने किया है।
वॉर 2: यह फिल्म ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की पहली ऑन-स्क्रीन साझेदारी है, जो इसे और भी खास बनाती है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी। यह 2019 की ब्लॉकबस्टर 'वॉर' का सीक्वल है और YRF के जासूसी ब्रह्मांड का हिस्सा है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसका निर्माण भी यश राज फिल्म्स द्वारा किया गया है।
आंकड़ों के इस महासंग्राम में, 'कूली' ने भले ही 'वॉर 2' पर शुरुआती बढ़त बना ली हो, लेकिन असली विजेता का फैसला तो सिनेमाघरों में दर्शकों के रुझान से ही होगा। दोनों ही फिल्में अपने आप में बड़ी हैं और इस स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड को और भी रोमांचक बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा निरहुआ का चुनावी गाना 'रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार'
Thamma Trailer: आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर लव स्टोरी 'थामा' का ट्रेलर रिलीज, देखकर हिल जाएगा दिमाग
रानी चटर्जी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब...कहा- जिम करने की कोई उम्र नहीं होती
OG Box Office Collection: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ओजी, पहले दिन कमाई से सबको किया हैरान
पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 'जॉली एलएलबी 3' को कड़ी टक्कर
रानी चटर्जी की ‘चुगलखोर बहुरिया’ को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार, सोशल मीडिया पर जताई खुशी
नीम करोली बाबा पर बन रही है फिल्म, मधुर भंडारकर ने जारी किया पहला पोस्टर
Thamma New Poster: आयुष्मान-रश्मिका की 'खूनी लव स्टोरी' फिल्म 'थामा' का नया पोस्टर जारी
Katrina Kaif ने किया प्रेग्नेंसी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट, बेबी बंप के साथ शेयर की क्यूट तस्वीर
Zubeen Garg Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर जुबिन गर्ग, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
महाठग सुकेश केस में जैकलीन फर्नांडिस को राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका रद्द करने से किया इनकार