Saiyaara-Coolie OTT Release Date: ओटीटी की दुनिया में हर हफ्ते कुछ नया लेकर आता है। सितंबर के दूसरे हफ्ते में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनी लिव और जियो हॉटस्टार जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म एक के बाद एक नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज करने के लिए तैयार हैं। रोमांस, थ्रिलर, ड्रामा और कॉमेडी, हर तरह की कहानियां इस हफ्ते डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली हैं। जो लोग थिएटर जाने से बचते हैं, उनके लिए ओटीटी घर बैठे मनोरंजन का शानदार इंतजाम कर रहा है। तमन्ना भाटिया की हल्की-फुल्की कॉमेडी से लेकर रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर तक, इस हफ्ते आपको ओटीटी पर हर स्वाद का स्वाद मिलेगा।
रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह गुरुवार रात 12 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर आने वाली है। एक्शन से भरपूर यह थ्रिलर फिल्म रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं है। रजनीकांत का दमदार अभिनय और स्टाइलिश अंदाज एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।
बॉस ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म 'सैयारा' 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स ( Netflix) पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। फ़िल्म की कहानी कृष कपूर नाम के एक युवक की है, जिसे वाणी नाम की लड़की से प्यार हो जाता है। लेकिन, दोनों की जिंदगी में ऐसी मुश्किलें आती हैं कि प्यार की राह काँटों से भर जाती है। प्यार, संघर्ष और भावनाओं से भरी यह कहानी दर्शकों को ज़रूर पसंद आएगी।
तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की नई कॉमेडी सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' 12 सितंबर से अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) पर देखी जा सकती है। इसमें दोनों अभिनेत्रियाँ दोस्तों की भूमिका निभाती हैं, जो साथ मिलकर अपना खुद का क्राफ्ट बियर ब्रांड शुरू करने का फैसला करती हैं। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, दोस्ती, व्यापार और रिश्तों का जाल और दिलचस्प होता जाता है। फिल्म में जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी और नीरज काबी जैसे कई मशहूर चेहरे भी नज़र आएंगे।
एम्सी जोसेफ द्वारा निर्देशित 'मीशा' एक मलयालम सस्पेंस ड्रामा है। इसकी कहानी मिधुन नाम के एक फॉरेस्ट गार्ड के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जंगल में दावत के लिए अपने पुराने दोस्तों से मिलता है। इस दौरान कुछ छिपे हुए राज सामने आते हैं। शाइन टॉम चाको और जियो बेबी ने इसमें दमदार अभिनय किया है। यह 12 सितंबर को सन एनएक्सटी (Sun NXT) पर स्ट्रीम होगा।
यह एक तेलुगु ड्रामा कॉमेडी फिल्म है, जो 12 सितंबर को जियो हॉटस्टार (Jiohotstar) पर रिलीज होगी। इसमें एक ऐसे बिजनेसमैन की कहानी दिखाई गई है, जो दिवालिया होने की कगार पर है। पैसों की कमी, व्यापार की चुनौती और उनके बीच पनपता प्यार कहानी में कई मोड़ लाता है।
अन्य प्रमुख खबरें
Bigg Boss 19 : बिग बॉस के घर में मचा बवाल, कैप्टेंसी टास्क में भिड़े बसीर-अभिषेक
Jolly LLB 3 : अक्षय और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
Baaghi 4 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर चला 'बागी 4' का जादू, पहले दिन छापे इतने करोड़
Baaghi 4 Review: 'एनिमल' का बाप है 'बागी 4'... हिट या फ्लॉप, फिल्म देखने से पहले जरूर पढ़ें रिव्यू
Gauahar Khan दूसरी बार बनीं मां, इंस्टा पर दी खुशखबरी...TV सेलेब्स ने लुटाया प्यार