Coolie Movie Review: सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स के बैनर तले किया है। दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता है और गुरुवार सुबह ही बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म देखने थिएटर पहुंच गए।
थिएटरों में सुबह 6 बजे के प्रीमियर शो में प्रशंसकों ने तालियों और हूटिंग के साथ फिल्म के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया। दर्शक फिल्म के पोस्टर और हाथों में रजनीकांत-नागार्जुन की तस्वीरें लिए हुए नजर आए। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही प्रशंसकों और समीक्षकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था। फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र और रेबा मोनिका जॉन जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, आमिर खान एक कैमियो रोल में हैं। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है।
रजनीकांत की फिल्म 'कुली' को लेकर मिले-जुले रिव्यू आ रहे हैं। पहला पार्ट- ठीक-ठाक है, सुपरस्टार रजनीकांत स्टाइलिश नागार्जुन ने जबरदस्त अभिनय किया है, फिल्म में 4 गाने है। सीबीएफसी ने इस फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है और इसका टाइम लगभग 170 मिनट है। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने इस फिल्म को 'कबाली' के बाद रजनीकांत की सर्वश्रेष्ठ फिल्म और नागार्जुन को फिल्म की 'रीढ़' बताया। लेकिन रजनीकांत के ज्यादातर प्रशंसक नाराज हैं। वे बड़ी उम्मीदों के साथ फिल्म देखने आए थे, लेकिन नीरस कहानी और कमज़ोर पटकथा के कारण उन्हें यह पसंद नहीं आई। वे उदास चेहरे के साथ सिनेमा हॉल से बाहर आते नजर आए। दृश्य भी थोड़े बेमेल हैं।
'थलाइवा' के नाम से मशहूर रजनीकांत दशकों से अपनी अनूठी अभिनय शैली से दर्शकों को आकर्षित करते आ रहे हैं। 'कबाली' और 'जेलर' जैसी फिल्मों ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया। वहीं दूसरी ओर, नागार्जुन ने 'शिवा' और 'मास' जैसी फिल्मों से अपनी बहुमुखी अभिनय क्षमता साबित की है। नागार्जुन 'कुली' में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।
'कुली' बॉक्स ऑफिस पर करण जौहर की 'वॉर 2' से टक्कर देखने को मिलेगी। 'कुली' की एडवांस बुकिंग के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। फिल्म पहले दिन शानदार कमाई करेगी। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ओपनिंग लेने में कामयाब साबित होगी। 'कुली' की टक्कर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' से हुई है।
फिल्म में रजनीकांत के किरदार का नाम 'देवा' है, जो एक सोने का तस्कर है और अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए एक नए अवतार में आता है। इस उग्र किरदार में रजनीकांत के 'काला' और 'कबाली' जैसी फिल्मों के किरदारों का प्रभाव भी दिखता है। लोकेश कनगराज ने 'थलाइवा' के किरदार को ग्रे-शेडेड और नकारात्मक रंगों के साथ पेश किया है, जो उनके प्रशंसकों के लिए एक नया अनुभव है। वहीं, नागार्जुन फिल्म में खलनायक 'साइमन' का किरदार निभा रहे हैं, जो क्रूर और खतरनाक है।
अन्य प्रमुख खबरें
'नई जाना' गाने ने मेरी पुरानी यादें कर दीं ताजा : नीरू बाजवा
Sonam Kapoor: प्रेग्नेंट हैं अभिनेत्री सोनम कपूर ! 40 की उम्र में दूसरे बच्चे को देंगी जन्म
Kantara Chapter 1: रिलीज से पहले 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचाई धूम, एडवांस बुकिंग से कर डाली तगड़ी कमाई
इम्तियाज अली ने खोले अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाने के राज... जानिए कैसे हुए तैयार
Bigg Boss 19 में बढ़ा घमासान, खाने को लेकर बशीर-नेहल में हुई महाभारत, हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट
OG Box Office: पवन कल्याण की 'ओजी' दुनियाभर में मचा रही धूम, चार दिन में 200 करोड़ आंकड़ा पार
युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा निरहुआ का चुनावी गाना 'रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार'
Thamma Trailer: आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर लव स्टोरी 'थामा' का ट्रेलर रिलीज, देखकर हिल जाएगा दिमाग
रानी चटर्जी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब...कहा- जिम करने की कोई उम्र नहीं होती
OG Box Office Collection: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ओजी, पहले दिन कमाई से सबको किया हैरान
पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 'जॉली एलएलबी 3' को कड़ी टक्कर