Coolie Movie Box Office Collection: सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन स्टारर फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। इस बीच फिल्म के पहले दिन कलेक्शन सामने आ चुके है।
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित कुली को लेकर फिल्म जगत में काफी चर्चा थी। कुली ने ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 को पीछे छोड़ दिया है। कुली ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये कमाए। जबकि वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर 52.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। कुली पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस की बादशाह बन गई। मूल रूप से तमिल में बनी इस पैन इंडिया फिल्म ने रजनीकांत को उनके 50 साल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दिलाई है। सिनेमाघरों में जश्न का माहौल है। ऐसे में शुक्रवार को 15 अगस्त की छुट्टी होने के कारण थलाइवा की यह फिल्म एक नया इतिहास रचने की तैयारी में है।
sacnilk द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबकि 'कुली' ने गुरुवार को पहले दिन देशभर में 65.00 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। फिल्म ने सबसे ज़्यादा 45 करोड़ तमिल वर्ज़न से कमाए है। इसके तेलुगु 15.00 करोड़ का कारोबार किया जबकि हिंदी वर्ज़न ने 4.5 करोड़, कन्नड़ में 50 लाख रुपये कमाए। फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 140 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर रिकॉर्ड बनाया।
'कुली' का बजट 375-400 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन और श्रुति हासन मुख्य भूमिकाओं में हैं। आमिर खान ने भी एक कैमियो किया है। रिलीज़ के साथ ही यह साफ़ हो गया है कि यह निर्देशक के एलसीयू (लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स) का हिस्सा है, जिसमें 'कैथी', 'विक्रम' और 'लियो' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फ़िल्में शामिल हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Ghar Kab Aaoge Song: 'बॉर्डर 2' का 'घर कब आओगे' गाना हुआ रिलीज, पुरानी यादें हुई ताजा
Arjun Bijlani: अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर के निधन पर निभाया बेटे का फर्ज
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा