Cannes 2025:  17 साल की नितांशी गोयल जैकलीन पर पड़ीं भारी, ब्लैक ड्रेस में उड़ाए सबके होश

खबर सार :-
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाज हो चुका है। रेड कार्पेट बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी से जगमगा उठा है। इस बार भी बॉलीवुड से भी कई हसीनाएं रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा दिखाने उतरीं हैं। 'लापता लेडीज' में फूल कुमारी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं नितांशी ने पहले ही दिन अपने ग्लैमरस लुक से धमाल मचा दिया।

खबर विस्तार : -

Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाज हो चुका है। रेड कार्पेट (red carpet) बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी से जगमगा उठा है। इस बार भी बॉलीवुड से भी कई हसीनाएं रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा दिखाने उतरीं हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला ने रेड कार्पेट पर अपने अतरंगी लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा उनके ताता बैग की हुई। कान्स के रेड कार्पेट पर अब सबसे कम उम्र की स्टार नितांशी गोयल (Nitanshi Goel ) उतरीं और अपने ब्लैक आउटफिट में सबसे होश उड़ा दिए।

Cannes 2025:  रेड कार्पेट पर छाई नितांशी 

17 साल की नितांशी गोयल कान्स में आने वाली सबसे कम उम्र की बॉलीवुड स्टार हैं। 'लापता लेडीज' में फूल कुमारी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं नितांशी ने पहले ही दिन अपने ग्लैमरस लुक से धमाल मचा दिया। उन्होंने रेड कार्पेट पर जेड बाय मोनिका और करिश्मा के काउचर का शानदार लॉन्ग ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन पहना था, जिस पर गोल्डन डिटेलिंग थी। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर सामने आते ही लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इससे पहले नितांशी व्हाइट ड्रेस में नजर आई थीं। उन्होंने बालों में दिग्गज हसीनाओं की तस्वीरें लगाई थीं, पोनीटेल में उन्हें ट्रिब्यूट (श्रद्धांजलि) दी थी।

 रेड और व्हाइट ड्रेस में जैकलीन ने ढाया कहर

Cannes 2025 से अब बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) का शानदार रेड और व्हाइट लुक सामने आया है। उन्होंने व्हाइट कलर की ड्रेस के साथ सिल्वर कलर की चैन कैरी की थी। इस ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। जैकलीन इस प्रतिष्ठित समारोह में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने पहुंची थीं। खास बात यह रही कि उन्हें रेड सी फिल्म फेस्टिवल की 'वुमेन इन सिनेमा' पहल के तहत सम्मानित किया गया। 

जैकलीन ने इस खास मौके की कुछ झलकियां अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जैकलीन फर्नांडीज ने लिखा, "कान्स डे 1 - 'वुमेन इन सिनेमा' पहल के तहत महिला कहानीकारों का समर्थन करने के लिए रेड सी फिल्म से सम्मानित होना बेहद खुशी की बात है।" 

गौरतलब है कि जैकलीन की यह पहली कान्स अपीयरेंस नहीं है। इससे पहले भी वह पिछले साल इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल का हिस्सा बन चुकी हैं और रेड कार्पेट पर अपने हुस्न के जलवे बिखेर चुकी हैं। 13 मई से शुरू हुआ कान्स 24 मई तक चलने वाला है। अभी और अभी बॉलीवुड सितारे Cannes 2025 के मंच पर अपना जलवा बिखेरेंगे।

अन्य प्रमुख खबरें