Cannes 2025: दुनिया के मशहूर और प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। इसका समापन 24 मई को होगा। ओपनिंग सेरेमनी 13 मई को में दुनियाभर की मशहूर हस्तियों के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी रेड कार्पेट पर शिरकत की। उर्वशी ने अपने अतरंगी लुक से सबको हैरान कर दिया। हर बार की तरह इस बार भी उर्वशी रौतेला का कान्स लुक सुर्खियां बटोर रहा है। कान्स के उद्घाटन समारोह में एक्ट्रेस ने बेहद ही रंग-बिरंगी ड्रेस पहनी थी और हाथ में तोता था, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। रेड कार्पेट से उर्वशी की तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही आग की तरह फैल गई हैं।
अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए सिर पर मैचिंग टियारा और कानों में मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे। हैवी आई मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया था। उर्वशी का ये लुक अब काफी सुर्खियां बटोर रहा है। लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच वह था उनका तोता वाला बैग। एक्ट्रेस ने जूडिथ लीबर द्वारा बनाया पैरेट क्लच कैरी किया था, जिसकी कीमत $5,495 यानी 4,68,064.10 रुपये है। सोशल मीडिया पर उर्वशी का आउटफिट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों को उनका लुक काफी पसंद आ रहा है तो कुछ उनका मजाक उड़ा रहे हैं। उर्वशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही वेलकम टू द जंगल और कसूर 2 में नजर आएंगी।
इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा की दमदार मौजूदगी देखने को मिलेगी। फेस्टिवल में ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा अपनी फिल्म 'होमबाउंड' पेश करेंगे। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 'अन सर्टेन रिगार्ड' सेक्शन में होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तीनों कलाकार रेड कार्पेट पर भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा डायरेक्टर नीरज घायवान और फिल्ममेकर करण जौहर भी इस बार फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। जबकि भारतीय फिल्म मेकर पायल कपाड़िया इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी का हिस्सा हैं।
आलिया भट्ट इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू करने जा रही हैं। वह इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में लोरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर शामिल होंगी। जैकलीन फर्नांडीज भी दूसरी बार इस फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगी। उर्वशी रौतेला पिछले साल की तरह अपने ग्लैमरस लुक के साथ फेस्टिवल में नजर आएंगी। इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा की तरह अपने खूबसूरत अंदाज से रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी।
गौरतलब है कि कान्स 2025 में भारतीय फिल्मों की शानदार मौजूदगी एक बार फिर वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा की ताकत को उजागर कर रही है। 'होमबाउंड', 'तन्वी द ग्रेट' जैसे उभरते प्रोजेक्ट से लेकर सत्यजीत रे की क्लासिक 'अरण्येर दिन रात्रि' तक, भारत इस बार कान्स में अपनी छाप छोड़ रहा है। इन फिल्मों के चयन ने भारतीय सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाई है और प्रशंसक सोशल मीडिया पर इनकी तारीफ कर रहे हैं। भारतीय सिनेमा के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है, जो दर्शाता है कि भारतीय फिल्मों का प्रभाव अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी महसूस किया जा रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल
Sunanda Sharma: सिंगर सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर बुलाकर फैन को लगाया गले, Video हुआ वायरल
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”
Mandakini : प्रियंका चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में दमदार कमबैक, ग्लोबट्रोटर से जारी हुआ लुक
Bigg Boss 19 में अब 'राजनीति का महासंग्राम', गौरव खन्ना-कुनिका और शाहबाज में होगा जमकर घमासान
Dharmendra: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र, परिवार ने की लोगों से खास अपील
Dharmendra News: पति धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर पर भड़कीं हेमा मालिनी, बोलीं- ये माफी लायक नहीं
Bigg Boss 19 से बाहर आते ही गुंडों से भीड़ी नीलम गिरी, ‘मनमोहनी’ का ट्रेलर हुआ जारी
Abhinay Passes Away: थम गया 'अभिनय'...44 साल की उम्र में तमिल के स्टार अभिनेता का निधन