मुंबई : सितंबर का महीना बॉक्स ऑफिस के लिए काफी हलचल भरा रहा है। जहां एक ओर टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर फिल्म 'बागी 4' दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश कर रही है, वहीं मराठी सिनेमा 'दशावतार' लोगों के बीच अपनी खास जगह बना रही है। दूसरी ओर, 'डीमन स्लेयर: टू द हशिरा ट्रेनिंग' एनीमे फिल्म पसंद करने वालों के लिए शानदार विकल्प बनकर सामने आई है। इनके अलावा, साउथ की नई एक्शन थ्रिलर 'मिराय' ने अपने जबरदस्त ओपनिंग कलेक्शन से सभी को चौंका कर रख दिया है। सबसे पहले बात करें 'बागी 4' की, तो टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेडं रिपोर्ट के मुताबिक, 'बागी 4' ने पहले हफ्ते में करीब 44.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जबकि दूसरे हफ्ते की शुरुआत धीमी रही। दूसरे शनिवार को 1.75 करोड़ और रविवार को 2.15 करोड़ का मामूली उछाल आया, लेकिन सोमवार और मंगलवार को फिर गिरावट देखी गई। दूसरे सोमवार को फिल्म ने महज 75 लाख का कारोबार किया और मंगलवार को 90 लाख का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म की 12 दिनों की कुल कमाई 51.30 करोड़ रुपए हो गई। 'बागी 4' का बजट करीब 80 करोड़ रुपए है, लिहाजा अभी तक ये फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है।
दूसरी तरफ, मराठी फिल्म 'दशावतार' ने एक अलग ही तरह की राह दिखाई है। इस थ्रिलर ड्रामा को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, खासकर महाराष्ट्र और गोवा के इलाकों में। पहले दिन में फिल्म ने धीमी शुरुआत की और 60 लाख रुपए की कमाई की, लेकिन इसके बाद फिल्म ने वीकेंड में जोरदार छलांग लगाते हुए शनिवार को 1.4 करोड़ और रविवार को 2.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। बाद में सोमवार को थोड़ी गिरावट के साथ कमाई 1.1 करोड़ रुपए की हुई। इसके बाद मंगलवार को फिर से अच्छी रिकवरी हुई और फिल्म ने पांचवें दिन 1.3 करोड़ रुपए की कमाई की। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 6.8 करोड़ रुपए हो गया है, जो मराठी फिल्मों के लिए एक बेहतरीन आंकड़ा माना जा रहा है।
एनीमे फिल्म 'डीमन स्लेयर' को भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने पांचवें दिन करीब 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। भारत में इसकी कुल कमाई 47.70 करोड़ रुपए हो चुकी है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने अब तक 4,200 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की है, जिससे यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। साउथ की एक्शन फिल्म 'मिराय', जिसमें लीड रोल में तेजा सज्जा हैं, भारत में 'डीमन स्लेयर' से भी आगे निकल गई है। फिल्म ने पांचवें दिन 5.75 करोड़ रुपए की कमाई की और अब तक भारत में इसका कुल कलेक्शन 56.75 करोड़ रुपए पहुंच चुका है। हालांकि, वर्ल्डवाइड के मामले में यह फिल्म अभी भी पीछे है। दुनियाभर से फिल्म ने सिर्फ 80 करोड़ की कमाई की है।
अन्य प्रमुख खबरें
2025 Celebrity Weddings : जब सितारों ने थामा जीवनसाथी का हाथ, यादगार बनीं ये शादियां
'Border 2' के टीजर लॉन्च पर इमोशनल हुए सनी देओल, पापा धर्मेंद्र को याद कर छलके आंसू
Dhurandhar Box Office Collection: 'धुरंधर' की 'छप्परफाड़' कमाई जारी, 10वें दिन तोड़े कई रिकॉर्ड
रणवीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 'धुरंधर' की आंधी में उड़ी कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2'
Dhurandhar Box Office Collection: 'धुरंधर' की धुआंधार कमाई जारी, 7 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: कॉमेडी हिट, लेकिन लॉजिक नहीं...जानें कैसी है कपिल शर्मा की फिल्म
Kritika Kamra: कृतिका कामरा क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर को कर रहीं डेट, शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
फिल्म ‘धुरंधर’ पर प्रतिबंध लागने की मांग, इस समाज के लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
‘धुरंधर’ की धुंआधार कमाई, तीसरे दिन का इतना रहा कलेक्शन
अपने पिता को याद कर भावुक हुए सनी देओल, याद किए उनके साथ बिताए पल
गौरव खन्ना बने Bigg Boss 19 के विनर, इतने करोड़ रुपये ले गए घर, बताया कैसे जीती ट्रॉफी
Bigg Boss 19 Winner 2025: ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले, किसके सिर सजेगा ताज ? आज रात होगा फाइनल