मुंबईः एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म "धुरंधर" जिसका बेसब्री से इंतज़ार था, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रॉकेट की तरह उड़ रही है। रिलीज़ के पहले वीकेंड में ही फिल्म की इतनी तेज़ी से कमाई ने दर्शकों और ट्रेड एक्सपर्ट्स दोनों को हैरान कर दिया है। विक्की कौशल की "छावा" और ऋषभ शेट्टी की "कांतारा 2" के बाद, "धुरंधर" 2025 की तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है जिसने अपनी शुरुआत से ही मार्केट में धूम मचा दी है। फिल्म का दबदबा न सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बल्कि विदेशों में भी साफ दिख रहा है।
SACNILC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "धुरंधर" ने अपने तीसरे दिन शानदार ₹43 करोड़ कमाए। फिल्म की ओपनिंग ज़बरदस्त रही, पहले दिन ₹28 करोड़ और दूसरे दिन ₹32 करोड़ कमाए, और रविवार को यह ₹103 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए अपने सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गई। सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ज़बरदस्त रिस्पॉन्स की वजह से, फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर बड़ी सफलता हासिल की है, और तीन दिनों में कुल ₹144.6 करोड़ (US$2.4 बिलियन) की कमाई की है।
'धुरंधर' ने न सिर्फ़ रणवीर के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, बल्कि 2018 की 'पद्मावत' का बनाया उनका ही रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 'पद्मावत' ने रिलीज़ के तीसरे दिन ₹27 करोड़ (US$2.7 बिलियन) कमाए थे, लेकिन 'धुरंधर' ने उस आंकड़े को बड़े अंतर से पार कर लिया। आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी यह फ़िल्म 2025 के आखिरी महीने में सिनेमाघरों में तूफ़ान की तरह आई। इसके एक्शन, ड्रामा और दमदार परफॉर्मेंस के मेल ने दर्शकों का मन मोह लिया है। स्टार कास्ट भी एक ताकत थी
रणवीर सिंह के साथ, फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं, जिनकी मौजूदगी ने फिल्म के असर को कई गुना बढ़ा दिया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि आने वाले बिजनेस दिनों में 'धुरंधर' कैसा परफॉर्म करती है, लेकिन ओपनिंग ने साफ संकेत दिए हैं कि यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है।
अन्य प्रमुख खबरें
अपने पिता को याद कर भावुक हुए सनी देओल, याद किए उनके साथ बिताए पल
गौरव खन्ना बने Bigg Boss 19 के विनर, इतने करोड़ रुपये ले गए घर, बताया कैसे जीती ट्रॉफी
Bigg Boss 19 Winner 2025: ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले, किसके सिर सजेगा ताज ? आज रात होगा फाइनल
Akhanda 2 Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा 2' की रिलीज टली, सामने आई ये बड़ी वजह
Tere Ishk Mein : बॉस ऑफिस पर धनुष–कृति की जोड़ी ने किया कमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Bigg Boss 19: काश पहले पता होता...बिग बॉस 19 से बेघर हुईं अशनूर कौर का छलका दर्द
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज, दिलजीत की आवाज ने जमाया रंग
Border 2 Release Date: बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक आया सामने, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान