Border 2: बॉलीवुड की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' की शूटिंग आखिरकार पूरी हो गई है। जिससे फैंस की उत्सुकता अब और भी बढ़ गई है। खास बात यह है कि फिल्म की शूटिंग शहीद विजय दिवस के दिन पूरी हुई है। फिल्म में एक बार फिर सनी देओल देशभक्ति के उसी जज्बे के साथ लौट रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी बटालियन में तीन नए चेहरे दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh),अहान शेट्टी और वरुण धवन की एंट्री हुई है।
इस मौके पर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने किरदार से पर्दा उठाया। दिलजीत ने फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शूटिंग पूरी होने की खुशी में टीम को लड्डू खिला रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता सेट पर वरुण धवन और अहान शेट्टी समेत बाकी टीम को लड्डू खिला रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें फिल्म में शहीद लेफ्टिनेंट निर्मलजीत सिंह सेखों (Nirmaljit Singh Sekhon) का किरदार निभाने का मौका मिला है। वहीं, वरुण धवन ने इस वीडियो पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, "पाजी, एक शॉट बाकी है, अनुराग बोल रहे हैं।"
बता दें कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में दुश्मन को करारा जवाब देने वाले लेफ्टिनेंट निर्मलजीत सिंह सेखों (Nirmaljit Singh Sekhon) भारतीय वायुसेना के वीर योद्धा हैं, जिन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। वे भारतीय वायुसेना के एकमात्र ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें यह सर्वोच्च सैन्य सम्मान मिला है। शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों का जन्म 17 जुलाई 1943 को लुधियाना, पंजाब में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब के सरकारी स्कूलों में प्राप्त की। इसके बाद, वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में शामिल हुए और 1967 में भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त हुए। उनके पिता भी सेना अधिकारी थे।
निर्मलजीत सिंह ने 1971 के युद्ध के दौरान, जब श्रीनगर एयरबेस पर हमला हुआ, तो उन्होंने अपने लड़ाकू विमान को तब भी उड़ाया जब रनवे पूरी तरह से साफ़ नहीं हुआ था। उन्होंने अकेले ही छह सेबर विमानों का सामना किया। इस दौरान दो दुश्मन विमानों को मार गिराया और बाकी को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। यह बहादुरी का एक ऐसा उदाहरण था जिसे भारतीय वायुसेना के इतिहास में अद्वितीय और प्रेरणादायक माना जाता है।
फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी दमदार है। इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, रश्मिका मंदाना, सोनम बाजवा, मौनी रॉय जैसे कलाकार नज़र आएंगे।
दरअसल, 'बॉर्डर' इस सीक्वल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म न केवल युद्ध की रणनीतियों को दिखाएगी, बल्कि उन असली वीरों की कहानियों को भी सामने लाएगी जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Mahima Chaudhary: 52 की उम्र में महिमा चौधरी ने संजय मिश्रा संग रचाई दूसरी शादी ? तस्वीरें आई सामने
बेगम अख्तर : मल्लिका-ए-गजल, जिन्हें सुनकर लोग रोक नहीं पाते थे आंसू, आवाज में उतर आता था दर्द
The Family Man 3 का इंतजार हुआ खत्म, मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज का तीसरा सीजन इस दिन होगा स्ट्रीम
Alia Bhatt: बेटी संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं आलिया भट्ट, कैमरे से छुपाती नजर आई राहा कपूर का चेहरा
बलूचिस्तान पर बयान से भड़का पाकिस्तान, सलमान खान को घोषित किया ‘आतंकवादी’
Satish Shah: कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों को गुदगुदाने वाले एक्टर सतीश शाह अपने छोड़ गए इतनी संपत्ति
Thamma Box Office: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'थामा', 'एक दीवाने की दीवानियत' ने भी छापे नोट
रश्मिका मंदाना की रोमांटिक ड्रामा 'द गर्लफ्रेंड' का दमदार ट्रेलर रिलीज
Satish Shah Death: मशहूर एक्टर सतीश शाह का निधन, किडनी की बीमारी से लड़ रहे थे जंग
पवन सिंह ने औलाद के लिए झोली फैलाकर छठी मैया से लगाई गुहार, नया छठ गीत सुनकर आंसू रोक नहीं पाएंगे
Thamma Box Office: तीन दिन में 'थामा' ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 'एक दीवाने की दीवानियत' का भी जलवा
Deepika Padukone: गाल पर डिंपल, गहरी आंखें... दीपिका-रणवीर ने दिखाई बेटी 'दुआ' की पहली झलक