Border 2 Box Office Collection day: सनी देओल की बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' रिलीज के बाद से ही धूम मचा रही है। सिर्फ तीन दिनों में फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 121 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गया है। देशभक्ति, जोश और बड़े सितारों की दमदार मौजूदगी ने इस फिल्म को उस मुकाम पर पहुंचा दिया है। यह फिल्म हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म की ओपनिंग इतनी जबरदस्त थी कि बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ताश के पत्तों की तरह बिखर गए।
बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को देखें तो 'बॉर्डर 2' की शुरुआत शानदार रही। पहले दिन फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन रफ्तार और बढ़ी और कलेक्शन बढ़कर 36.5 करोड़ रुपये हो गया। असली धमाका तीसरे दिन हुआ जब इस वॉर ड्रामा ने लगभग 54.5 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह सिर्फ तीन दिनों में ही ‘बॉर्डर 2’ ने 121 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म इन आंकड़ों के साथ 'बॉर्डर 2' ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। यह सिर्फ तीन दिनों में सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
इसने 'जट्ट' और 'गदर: एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। 2025 की फिल्मों की बात करें तो 'बॉर्डर 2' ने अपने ओपनिंग वीकेंड में कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। इसने 'धुरंधर', 'थामा', 'हाउसफुल 5', 'सिकंदर' और 'सैयारा' जैसी फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। 'बॉर्डर 2' ने तीसरे दिन की कमाई के मामले में भी इतिहास रचा है। इसने 'दंगल', 'बाहुबली 2', 'RRR', 'KGF 2' और 'गदर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी हैं। इसका निर्माण गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने किया है। फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है, जबकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता भी इसके प्रोडक्शन से जुड़े हैं। 'बॉर्डर 2' जेपी दत्ता की 1997 की क्लासिक फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी। नई फिल्म की कहानी भी उसी युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, लेकिन यह कहानी और भावनाओं को आज के नज़रिए से पेश करती है।
अन्य प्रमुख खबरें
Abhijit Majumdar Death: मशहूर संगीतकार अभिजीत मजूमदार का निधन, AIIMS भुवनेश्वर में ली अंतिम सांस
KRK Arrested: ओशिवारा फायरिंग केस में एक्टर कमाल आर खान अरेस्ट, KRK ने कबूल किया जुर्म
Border 2 Review: सनी देओल की दमदार एक्टिंग, वरुण का जोश...भावना और राष्ट्रप्रेम से लबरेज है बॉर्डर 2
मर्दानी से थप्पड़ तक: बदली हीरोइन की परिभाषा, बॉलीवुड ने महिलाओं की आवाज को बनाया ताकत
कुष्ठ रोग पर बॉलीवुड सितारों की जंग: डिंपल कपाड़िया से अमिताभ बच्चन और आर माधवन तक ने फैलाई जागरूकता
Daldal Teaser Out: भूमि पेडनेकर की 'दलदल' का खतरनाक ट्रेलर जारी, बर्बरता देख कांप उठेगी रूह
Panchayat Season 5: सचिव जी और रिंकी की होगी शादी ! पंचायत सीजन 5 की रिलीज को लेकर आया बड़ा अपडेट
अक्षय कुमार की कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर ! ड्राइवर की हालत नाजुक, पीड़ित के भाई ने की ये मांग
बॉलीवुड का खास दिन : पहली बार सिनेमेटोग्राफर वी.के. मूर्ति को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
ओटीटी पर धमाका : इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं रोमांस, थ्रिलर और स्पेस ड्रामा की हिट फिल्में और सीरीज
'राहु केतु' और 'हैप्पी पटेल' में टक्कर, देखिए वीकेंड पर किसे दर्शकों ने दिया प्यार