Border 2 Box Office: सनी देओल की दहाड़ से थर्रा उठा बॉक्स ऑफिस, बॉर्डर 2 ने पहले ही दिन की धुआंधार कमाई

खबर सार :-
Border 2 Box Office Collection day: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' के शुरुआती आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। फिल्म ने बंपर ओपनिंग की है। इसने रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को भी पीछे छोड़ दिया है।

Border 2 Box Office: सनी देओल की दहाड़ से थर्रा उठा बॉक्स ऑफिस, बॉर्डर 2 ने पहले ही दिन की धुआंधार कमाई
खबर विस्तार : -

Border 2 Box Office Collection Day: सनी देओल ( Sunny Deol) की बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है। पहले ही दिन फिल्म ने ज़बरदस्त कमाई की, जिससे यह साबित हो गया कि देशभक्ति सिनेमा के लिए दर्शकों का जुनून आज भी उतना ही मजबूत है। फिल्म की ओपनिंग इतनी जबरदस्त थी कि बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ताश के पत्तों की तरह बिखर गए।

Border 2 Box Office Collection Day: 'धुरंधर' समेत 22 फिल्मों को चटाई धूल

ट्रेड एक्सपर्ट्स और दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरते हुए, 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर एक ऐतिहासिक शुरुआत की है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 32.10 करोड़ रुपये का भारी भरकम कलेक्शन किया। इस शानदार ओपनिंग के साथ, फिल्म ने  'दंगल' (29.19 करोड़), 'डंकी' (29.2 करोड़), 'रेस 3' (29.17 करोड़), 'मिशन मंगल' (29.16 करोड़), 'वॉर 2' (29 करोड़), 'धुरंधर' (28 करोड़) और 'बजरंगी भाईजान' (27.25 करोड़) सहित कुल 22 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

Border 2 Box Office: पहले ही वीकेंड में लगाएगी शतक

फिल्म की रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि यह पहले ही वीकेंड में आसानी से 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी फिल्म के लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो फिल्म चार दिन के लंबे वीकेंड में 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।

दिलजीत, वरुण और अहान ने भी बढ़ाया जोश

फिल्म में, लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर का रोल निभा रहे सनी देओल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनकी दमदार मौजूदगी का असर आज भी उतना ही मज़बूत है। दिलजीत दोसांझ एक बहादुर सैनिक के रूप में प्रभावशाली हैं, वरुण धवन ने एक युवा मिलिट्री ऑफिसर के रोल में नई जान डाल दी है, जबकि अहान शेट्टी ने अपने किरदार को पूरी लगन से निभाया है। कुल मिलाकर, 'बॉर्डर 2' ने पहले ही दिन यह साफ कर दिया है कि यह सिर्फ़ एक फिल्म नहीं है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर आने वाला एक बड़ा तूफान है।

Border 2 Box Office Collection Day: उम्मीदों पर खरी उतरी फिल्म

गौरतलब है कि जेपी दत्ता की कल्ट क्लासिक 'बॉर्डर' का सीक्वल, बॉर्डर 2, 2026 की पहली बड़ी बॉलीवुड रिलीज़ मानी जा रही थी, और पहले दिन के नतीजों ने साबित कर दिया है कि फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरी है। अब ऐसा लग रहा है कि यह अपने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

अन्य प्रमुख खबरें