Bigg Boss 19 Winner 2025: ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले, किसके सिर सजेगा ताज ? आज रात होगा फाइनल

खबर सार :-
Bigg Boss 19 Winner 2025: बिग बॉस 19 आखिरकार अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। शो का ग्रैंड फिनाले आज (7 दिसंबर) है। बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट अपनी शानदार परफॉर्मेंस से रविवार रात के फिनाले को यादगार बना देंगे। इस बार बिग बॉस का ताज किसके सिर सजेगा आज फाइनल हो जाएगा।

Bigg Boss 19 Winner 2025: ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले, किसके सिर सजेगा ताज ? आज रात होगा फाइनल
खबर विस्तार : -

Bigg Boss 19 Winner 2025 Live Updates: टीवा का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले आज, 7 दिसंबर को होने जा रहा है। लंबे इंतजार, ड्रामा, दोस्ती, दुश्मनी और रोमांचक टास्क के बाद सलमान खान के पॉपुलर शो के विनर का नाम आज सामने आएगा। अभिनेता सलमान खान खुद विनर की घोषणा करेंगे और उन्हें ताज पहनाएंगे। टॉप 5 फाइनलिस्ट में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और प्रणीत मोरे के बीच कड़ी टक्कर है। 

Bigg Boss 19 Winner 2025 : किसके सिर सजेगा बिग बॉस 19 का ताज 

इनमें से कोई एक आज रात 'बिग बॉस 19' की चमचमाती ट्रॉफी और प्राइज मनी लेकर घर से बाहर निकलेगा।  सोशल मीडिया यूजर्स अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के लिए जोर-शोर से वोट कर रहे हैं। अब पूरा देश यह जानने के लिए बेताब है कि इस बार बिग बॉस का ताज किसके सिर सजेगा। बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। 

'बिग बॉस 19' ग्रैंड फिनाले में, गौरव खन्ना अपनी साफ-सुथरी इमेज और शानदार गेम स्ट्रेटेजी की वजह से दर्शकों के सबसे पसंदीदा बनकर उभरे हैं। तान्या मित्तल ने अपनी दुबई लाइफस्टाइल और हाई नेट वर्थ के बारे में मजेदार कहानियों से सभी का मनोरंजन किया, जिससे लोगों में उत्सुकता भी जगी। फरहाना भट्ट, प्रणीत मोरे और अमाल मलिक भी अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से फाइनल तक पहुंचे हैं। आज रात इन पांचों कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर होगी, और यह देखना बाकी है कि बिग बॉस 19 की प्रतिष्ठित ट्रॉफी कौन जीतेगा।

Bigg Boss 19 Winner 2025: कब और कहां देख सकेंगे शो

शो के मेकर्स ने बताया है कि 19वें सीजन को कब और कहां देखा जा सकता है। टीवी दर्शक इसे कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे से देख सकते हैं, और OTT दर्शक इसे JioCinema और Disney+ Hotstar पर रात 9 बजे से देख सकते हैं। यह सीजन 24 अगस्त को शुरू हुआ था। पहले दिन 18 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री की थी। 19वें सीजन के सफर में कई उतार-चढ़ाव, वाइल्ड कार्ड एंट्री और सरप्राइज एविक्शन देखने को मिले।

Bigg Boss 19 Grand Finale: अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए ऐसे करें वोट 

अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को ‘बिग बॉस 19’ जिताने के लिए, आप ऑनलाइन वोट कर सकते हैं। अपने मोबाइल फोन पर JioHotstar ऐप डाउनलोड करें। फिर, ऐप पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें और लॉग इन करें। ‘बिग बॉस 19’ सर्च करें और Vote Now पर क्लिक करें। टॉप 5 कंटेस्टेंट की तस्वीरें आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगी, और आप अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट कर सकते हैं। आप अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए 99 वोट तक डाल सकते हैं। टॉप 2 कंटेस्टेंट की घोषणा के बाद वोटिंग लाइन्स 10-15 मिनट के लिए फिर से खोली जाएंगी।

Bigg Boss 19 Finale LIVE Updates: सितारों से सजेगी फिनाले नाइट

बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में, सभी टॉप 5 कंटेस्टेंट और शो से बाहर हुए सेलिब्रिटी शानदार परफॉर्मेंस देंगे। बेस्ट फ्रेंड्स अभिषेक बजाज और अशनूर कौर एक साथ डांस करेंगे, और अपनी दोस्ती को अपनी परफॉर्मेंस से दिखाएंगे। अमाल मलिक अपने दोस्त शहबाज़ के साथ एक पावर-पैक्ड डांस परफॉर्मेंस देते हुए नज़र आएंगे, और गौरव खन्ना यूट्यूबर मृदुल तिवारी के साथ 'हेलो ब्रदर' गाने पर डांस करेंगे। इस बीच, फरहाना भट्ट बिग बॉस 19 के पूर्व कंटेस्टेंट नेहा और कुनिका सदानंद के साथ परफॉर्म करेंगी। शो के ग्रैंड फिनाले का प्रोमो वीडियो देखने के बाद, फैंस एपिसोड शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, क्योंकि फिनाले नाइट में एंटरटेनमेंट का लेवल बहुत ज़्यादा होने वाला है।

अन्य प्रमुख खबरें