Bigg Boss 19 New Promo Video: टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में जैसे-जैसे हफ़्ते बीत रहे हैं, घर के अंदर का माहौल गर्म होता जा रहा है। जहां दोस्ती बढ़ रही है, वहीं झगड़े और मतभेद भी बढ़ रहे हैं। बिग बॉस के घर में दर्शकों को हर दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस बीच बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली मालती चाहर ( Malti chahar) ने आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शो के जारी नए प्रोमो में प्रतियोगी तान्या मित्तल (Tanya Mittal) की पोल खोलती नजर आ रही हैं, जिससे तान्या असहज हो जाती हैं।
दअसल मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो जारी किया है। जिसमें तान्या और मालती के बीच यह बहस बिग बॉस 19 के आने वाले एपिसोड में दिखाई जाएगी। इसमें मालती कहती हैं कि तान्या ने बिग बॉस के घर में जो भी दावे किए हैं, उनकी जांच बाहर के लोग कर रहे हैं। इस प्रोमो में तान्या, मालती और नीलम बेडरूम एरिया में आपस में बातें करती नजर आ रही हैं।
तान्या ने पूछा, "क्या मैं बाहर अच्छी लगती हूं या नहीं?" मालती के तीखे जवाब और उनकी समीक्षा से तान्या भड़क गईं। तान्या ने यहां तक कह दिया कि वह अब से कुछ नहीं बोलेंगी। मालती ने तान्या को बताया कि उनकी साड़ी को लेकर बातें हो रही हैं। उन्होंने कहा, "आपके पुराने वीडियो दिखाए जा रहे हैं। अगर आप जो कह रही हैं वह सच नहीं है, तो सब कुछ सामने आ रहा है। आप कैसी दिखती हैं, यह सब सामने आ रहा है। आपने कहा था कि आपने साड़ी पहनकर सब कुछ किया, लेकिन मिनी स्कर्ट में आपके वीडियो भी सामने आए हैं।" वैसे, वे आपके सारे काम की बातें कर रहे हैं, जबकि आपको यहां कभी किसी काम के बारे में बात करते नहीं देखा गया।"
मालती ने कहा तुम्हारे बिजनेस के बारे में बात हो रही है। क्योंकि आप हमें यह नहीं बतातीं कि आपने कौन सा बिजनेस करती है। वे आपके संघर्ष की कहानियों के बारे में बात कर रहे हैं। अगर आप घर से बाहर नहीं निकलीं, तो आपने संघर्ष कैसे किया ?' तान्या ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उसकी जांच की जा रही है। लेकिन बकलावा खाने वाली चीज तो उन्होंने की थी। मालती ने यह भी कहा कि वह चुप नहीं रहतीं। इस दौरान तान्या के हाव-भाव देखने लायक थे। जिस तरह से मालती ने तान्या को सच का आईना दिखाया है, उसने बिग बॉस के दर्शकों को खुश कर दिया है।
बता दें कि इससे पहले, कुनिका सदानंद और नेहल ने तान्या को बनावटी कहा था। हालांकि, वीकेंड का वार में नेहल को फटकार लगाई गई थी। उन्हें तान्या के प्रति जुनूनी कहा गया था। हालांकि, तान्या को कोई फटकार नहीं मिली। शो शुरू हुए एक महीना हो गया है, लेकिन सलमान ने अभी तक तान्या के दावों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने बेशक उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है। अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव ने बिग बॉस में तान्या का मज़ाक उड़ाया था। इससे तान्या नाराज़ हो गई थीं।
अन्य प्रमुख खबरें
Bigg Boss 19 में अरमान मालिक ने ली एंट्री, भाई अमाल को तान्या मित्तल से दूर रहने की दी सलाह
तारा सुतारिया: मल्टी टैलेंट का फुल पैकेज, बॉलीवुड में सक्सेस के बाद भी शेफ बनने की तमन्ना
नील भट्ट से अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस से की ये भावुक अपील
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल