Bhool Chuk Maaf Review: 'भूल चूक माफ' रिलीज होते ही लीक, मेकर्स को लगा तगड़ा झटका

खबर सार :-
Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ़' लगातार चर्चा में बनी हुई है। आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद 23 मई शुक्रवार को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज़ हो गई। इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। साथ ही दर्शक राजकुमार राव की एक्टिंग की खूब तारीफ़ कर रहे हैं।

Bhool Chuk Maaf Review: 'भूल चूक माफ' रिलीज होते ही लीक, मेकर्स को लगा तगड़ा झटका
खबर विस्तार : -

Bhool Chuk Maaf Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ़' लगातार चर्चा में बनी हुई है। आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद 23 मई शुक्रवार को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज़ हो गई। इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। साथ ही दर्शक राजकुमार राव की एक्टिंग की खूब तारीफ़ कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिससे राजकुमार राव और फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लगने की संभावना बढ़ गई है।

Bhool Chuk maaf leaked: इंटरनेट पर लीक हुई फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'भूल चूक माफ़' रिलीज़ के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म  फिल्मीज़िला, तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, टेलीग्राम जैसी कई वेबसाइट पर उपलब्ध हो गई है, जहां से दर्शक इसे हाई क्वालिटी में फ्री में डाउनलोड कर रहे हैं। इस वजह से कई लोगों ने सिनेमाघरों में जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर पर ही मुफ्त में यह फिल्म देखना शुरू कर दिया है, जिससे फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई पर नकारात्मक असर पड़ने की संभावना है। यह खबर राजकुमार राव और निर्माताओं के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है।

Bhool Chuk Maaf: पहली बार वामिका गब्बी-राजकुमार राव की जोड़ी

बता दें कि फिल्म में राजकुमार ने फिल्म में रंजन का किरदार निभाया है, जबकि वामिका ने तितली के किरदार में है। इस फिल्म में राजकुमार राव पहली बार वामिका गब्बी के साथ जोड़ी बनाते नजर आ रहे हैं। फिल्म में संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान और अनुभा फतेहपुरिया जैसे मंझे हुए कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। 'भूल चूक माफ' के निर्देशन की जिम्मेदारी करण शर्मा ने संभाली है, जबकि इसके निर्माता दिनेश विजान हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से बहुत अधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली लेकिन यह विवाद में फंस गया। फिलहाल फिल्म  23 मई को रिलीज कर दी गई है।

अन्य प्रमुख खबरें