Bhool Chuk Maaf Box Office Collection: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ़' बॉक्स ऑफ़िस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। 23 मई को रिलीज हुई फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की नई जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। जिसका असर अब सिनेमाघरों में देखने को मिल रहा है।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये की थी जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने दो दिन में 16 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। हालांकि तीसरे दिन यानी रविवार के आंकड़े अभी आने बाकी है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रविवार को भी अच्छा कलेक्शन करेगी।
वहीं सूरज पंचोली की फिल्म 'केसरी वीर' बात करें तो यह फिल्म 'भूल चूक माफ़' से पहले रिलीज हुई थी। 'केसरी वीर' ने पहले दिन 25 लाख रुपये और दूसरे दिन 26 लाख रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने दो दिन सिर्फ 51 लाख रुपये कमाए हैं। कुल मिलाकर केसरी वीर की कमाई फिल्म 'भूल-चुक माफ' से काफी कम है।
बता दें कि फिल्म 'भूल-चुक माफ' का निर्देशन करण शर्मा ने किया है और इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियो ने किया है। फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, रघुबीर यादव और जाकिर हुसैन जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। फिल्म की सफलता ने राजकुमार राव के करियर में एक और सफल फिल्म जोड़ दी है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फ्रेश जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे रिलीज से पहले कोर्ट केस से जुड़े विवादों का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब दर्शकों को यह फिल्म पसंद आ रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Ghar Kab Aaoge Song: 'बॉर्डर 2' का 'घर कब आओगे' गाना हुआ रिलीज, पुरानी यादें हुई ताजा
Arjun Bijlani: अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर के निधन पर निभाया बेटे का फर्ज
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा