Rani Chatterjee: भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने खिलाफ आई एक खबर को 'फर्जी' बताते हुए कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। यह पहली बार नहीं है जब भोजपुरी स्टार ने धमकी दी हो, वह पहले भी ऐसा कर चुकी हैं। कभी उन्होंने आत्महत्या करने की तो कभी लात मारने की धमकी दी है।
भोजपुरी की 'लेडी सिंघम' रानी चटर्जी ने एक खबर का हवाला देते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर चैनल को आड़े हाथों लिया। रानी ने लिखा, "अगर आपने दोबारा ऐसी बेकार की खबरें चलाईं तो मैं आपके चैनल के खिलाफ FIR दर्ज करवा दूंगी। क्या आपके पास कोई सबूत है कि रानी खेसारी लाल (Khesari Lal) के साथ काम करने के लिए तरसती हैं या मैंने उनका डिमोटिवेट किया है? खेसारी जी कुछ भी बोलें, उन्हें बस दूसरों को नीचा दिखाकर खुद को बड़ा दिखाना है।"
दरअसल, शेयर की गई खबर में लिखा था, "रानी ने खेसारी लाल के साथ काम करने से मना कर दिया था, अब वह उनके साथ काम करने के लिए तरसती हैं।" इस पर रानी भड़क गईं और उन्होंने न्यूज चैनल की क्लास लगाते हुए कहा- "मैं खेसारी लाल के साथ कई सालों से काम कर रही हूं, जब से वह हीरो नहीं बने हैं। वह 'नागिन' में सिर्फ इसलिए आए क्योंकि मैंने आपत्ति नहीं की, बल्कि मैंने उनका समर्थन किया। मैं कभी रिएक्ट नहीं करती, लेकिन अब यह बहुत ज्यादा हो रहा है।"
चटर्जी ने बताया कि अपने 20 साल के करियर में उन्हें कभी कोई परेशानी या काम की लालसा नहीं हुई। उन्होंने आगे लिखा, "जरूरी नहीं है कि खेसारी लाल की हर बात सही हो। सिर्फ मैंने ही नहीं, पूरी इंडस्ट्री ने उनका साथ दिया है और अगर पत्रकारिता करनी है तो सबूत के साथ करो। मैं आपको बता दूं कि कोई भी हीरोइन नए कलाकारों का उतना साथ देने के बारे में नहीं सोच सकती, जितना रानी ने दिया है और जहां तक तड़प की बात है, तो मुझे 20 सालों में भोजपुरी सिनेमा में काम के लिए कभी तरसना नहीं पड़ा।"
भोजपुरी की 'लेडी सिंघम' ने आगे कहा- "जब रानी चटर्जी ने 2004 में 'ससुरा बड़ा पैसे वाला' से डेब्यू किया था, तब उन्हें न तो किसी का डर था और न ही किसी के लिए तरसना था, तो आज 2025 में जब मैं सक्षम हूं, तो मैं क्यों तरसूंगी।"
बता दें कि एक्ट्रेस रानी द्वारा न्यूज चैनल को धमकी देने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी वह कई बार गुस्से में धमकी दे चुकी हैं। इससे पहले भी उन्होंने अपने नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर कमेंट करने वाले यूजर को लात मारने की धमकी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस से कार्रवाई करने की अपील भी की थी।
इसके अलावा रानी ने साल 2020 में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह एक शख्स की प्रताड़ना से तंग आ चुकी हैं और वह आत्महत्या करना चाहती हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया था कि कोई उन्हें कई सालों से परेशान कर रहा है। रानी ने बताया था कि वह डिप्रेशन में हैं और अपनी जान दे देंगी। उन्होंने मुंबई पुलिस से कार्रवाई करने को कहा था।
अन्य प्रमुख खबरें
Ameesha Patel: सनी देओल 'गदर 3' से फिर उड़ाएंगे गर्दा , सकीना का कटेगा पत्ता !
Stray Dogs: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले मनोज बाजपेयी-“लोगों को भी सुरक्षित रहने का अधिकार”
Jyoti Chandekar: दिग्गज एक्ट्रेस ज्योति चंदेकर का निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Elvish Yadav : मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, वीडियों आया सामने
The Bengal Files : ‘द बंगाल फाइल्स’का ट्रेलर रिलीज, कोलकाता में जमकर हुआ बवाल, बुलानी पड़ी पुलिस
Border 2: एक बार फिर दुश्मनों का खात्मा करने आ रहे Sunny Deol,'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट आई सामने
War 2 Movie Review: ऋतिक-जूनियर NTR का जबरदस्त एक्शन, पर क्लाइमैक्स में है असली मजा, पढ़ें रिव्यू
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, केस दर्ज
World Organ Donation Day : आंखों से लेकर पूरे शरीर तक, इन अभिनेताओं ने किया है अंगदान
Baaghi 4 का टीजर जारी...इस बार संजय दत्त से भिड़ेंगे टाइगर श्रॉफ, भयंकर होगा खून-खराबा