Rani Chatterjee: भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने खिलाफ आई एक खबर को 'फर्जी' बताते हुए कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। यह पहली बार नहीं है जब भोजपुरी स्टार ने धमकी दी हो, वह पहले भी ऐसा कर चुकी हैं। कभी उन्होंने आत्महत्या करने की तो कभी लात मारने की धमकी दी है।
भोजपुरी की 'लेडी सिंघम' रानी चटर्जी ने एक खबर का हवाला देते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर चैनल को आड़े हाथों लिया। रानी ने लिखा, "अगर आपने दोबारा ऐसी बेकार की खबरें चलाईं तो मैं आपके चैनल के खिलाफ FIR दर्ज करवा दूंगी। क्या आपके पास कोई सबूत है कि रानी खेसारी लाल (Khesari Lal) के साथ काम करने के लिए तरसती हैं या मैंने उनका डिमोटिवेट किया है? खेसारी जी कुछ भी बोलें, उन्हें बस दूसरों को नीचा दिखाकर खुद को बड़ा दिखाना है।"
दरअसल, शेयर की गई खबर में लिखा था, "रानी ने खेसारी लाल के साथ काम करने से मना कर दिया था, अब वह उनके साथ काम करने के लिए तरसती हैं।" इस पर रानी भड़क गईं और उन्होंने न्यूज चैनल की क्लास लगाते हुए कहा- "मैं खेसारी लाल के साथ कई सालों से काम कर रही हूं, जब से वह हीरो नहीं बने हैं। वह 'नागिन' में सिर्फ इसलिए आए क्योंकि मैंने आपत्ति नहीं की, बल्कि मैंने उनका समर्थन किया। मैं कभी रिएक्ट नहीं करती, लेकिन अब यह बहुत ज्यादा हो रहा है।"
चटर्जी ने बताया कि अपने 20 साल के करियर में उन्हें कभी कोई परेशानी या काम की लालसा नहीं हुई। उन्होंने आगे लिखा, "जरूरी नहीं है कि खेसारी लाल की हर बात सही हो। सिर्फ मैंने ही नहीं, पूरी इंडस्ट्री ने उनका साथ दिया है और अगर पत्रकारिता करनी है तो सबूत के साथ करो। मैं आपको बता दूं कि कोई भी हीरोइन नए कलाकारों का उतना साथ देने के बारे में नहीं सोच सकती, जितना रानी ने दिया है और जहां तक तड़प की बात है, तो मुझे 20 सालों में भोजपुरी सिनेमा में काम के लिए कभी तरसना नहीं पड़ा।"
भोजपुरी की 'लेडी सिंघम' ने आगे कहा- "जब रानी चटर्जी ने 2004 में 'ससुरा बड़ा पैसे वाला' से डेब्यू किया था, तब उन्हें न तो किसी का डर था और न ही किसी के लिए तरसना था, तो आज 2025 में जब मैं सक्षम हूं, तो मैं क्यों तरसूंगी।"
बता दें कि एक्ट्रेस रानी द्वारा न्यूज चैनल को धमकी देने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी वह कई बार गुस्से में धमकी दे चुकी हैं। इससे पहले भी उन्होंने अपने नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर कमेंट करने वाले यूजर को लात मारने की धमकी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस से कार्रवाई करने की अपील भी की थी।
इसके अलावा रानी ने साल 2020 में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह एक शख्स की प्रताड़ना से तंग आ चुकी हैं और वह आत्महत्या करना चाहती हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया था कि कोई उन्हें कई सालों से परेशान कर रहा है। रानी ने बताया था कि वह डिप्रेशन में हैं और अपनी जान दे देंगी। उन्होंने मुंबई पुलिस से कार्रवाई करने को कहा था।
अन्य प्रमुख खबरें
'नई जाना' गाने ने मेरी पुरानी यादें कर दीं ताजा : नीरू बाजवा
Sonam Kapoor: प्रेग्नेंट हैं अभिनेत्री सोनम कपूर ! 40 की उम्र में दूसरे बच्चे को देंगी जन्म
Kantara Chapter 1: रिलीज से पहले 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचाई धूम, एडवांस बुकिंग से कर डाली तगड़ी कमाई
इम्तियाज अली ने खोले अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाने के राज... जानिए कैसे हुए तैयार
Bigg Boss 19 में बढ़ा घमासान, खाने को लेकर बशीर-नेहल में हुई महाभारत, हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट
OG Box Office: पवन कल्याण की 'ओजी' दुनियाभर में मचा रही धूम, चार दिन में 200 करोड़ आंकड़ा पार
युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा निरहुआ का चुनावी गाना 'रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार'
Thamma Trailer: आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर लव स्टोरी 'थामा' का ट्रेलर रिलीज, देखकर हिल जाएगा दिमाग
रानी चटर्जी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब...कहा- जिम करने की कोई उम्र नहीं होती
OG Box Office Collection: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ओजी, पहले दिन कमाई से सबको किया हैरान
पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 'जॉली एलएलबी 3' को कड़ी टक्कर