Bhagavanth Kesari की रीमेक है थलापति विजय की 'जन नायकन' ?  फैंस बोले- एक-एक सीन किया गया कॉपी

खबर सार :-
Bhagavanth Kesari : साउथ इंडियन फिल्म "जन नायकन" का ट्रेलर शनिवार को रिलीज़ हुआ, जिसमें थलपति विजय के ज़बरदस्त एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए। फिल्म जल्द ही रिलीज़ होगी, लेकिन इसे सोशल मीडिया पर पहले ही ट्रोल किया जा रहा है। इस ट्रोलिंग के पीछे का कारण जानें।

Bhagavanth Kesari की रीमेक है थलापति विजय की 'जन नायकन' ?  फैंस बोले- एक-एक सीन किया गया कॉपी
खबर विस्तार : -

Jana Nayagan Release Date: साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय अपनी अंतिम फिल्म 'जन नायकन' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए। फैंस फिल्म के लिए जितने एक्साइटेड हैं, उतने ही एक्टर की आखिरी फिल्म को लेकर इमोशनल भी हैं। इस बीच  'जन नायकन' का ट्रेलर शनिवार (3 जनवरी) को रिलीज कर दिया गया। हालांकि, रिलीज होते ही यह ट्रेलर विवादों में आ गया। ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह कोई ओरिजिनल कहानी नहीं बल्कि रीमेक है। यूजर्स का दावा है कि जन नायकन फिल्म नंदमुरी बालकृष्ण और श्रीलीला स्टारर तेलुगु सुपरहिट 'भगवंत केसरी' (Bhagavanth Kesari) की रीमेक है। पहले भी कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि यह 'भगवंत केसरी' का रीमेक होगी। हालांकि, डायरेक्टर एच. विनोद ने इस मामले पर चुप्पी साधे रहे। 

Jana Nayagan Release Date: क्या 'भगवंत केसरी' का कॉपी हर सीन

'जन नायकन' का ट्रेलर देखने के बाद, लोग 'भगवंत केसरी' (Bhagavanth Kesari) से इसकी तुलना कर रहे है। एक यूजर ने दावा किया है, "हर सीन फिल्म 'भगवंत केसरी' की कॉपी है।" दूसरे ने कमेंट किया, "ईमानदारी से कहूं तो, अगर यह रिलीज़ नहीं होती तो बेहतर होता। यह 'भगवंत केसरी' का रीवर्क किया हुआ वर्शन लग रहा है, और वह भी अपग्रेड नहीं।"  एक यूजर ने कमेंट किया, यूट्यूब पर भगवंत केसरी मौजूद है, इसलिए जन नायकन देखकर अपना पैसा बर्बाद ना करें। इसके बजाय ऑरिजनल फिल्मों को थिएटर में जाकर देखें। कई तेलुगु यूट्यूबर ने भी इस थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म को जमकर ट्रोल किया है।

'जन नायकन' के डायरेक्टर का रिएक्शन

'जन नायकन' के डायरेक्टर एच. विनोद ने मलेशिया में फिल्म के ऑडियो लॉन्च के दौरान रीमेक की अफवाहों पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, "कुछ लोग कह रहे हैं कि यह एक रीमेक है। मैं यह साफ कर दूं: यह 100% थलपति की फिल्म है, जो थिएटर में पूरी तरह से कमर्शियल ट्रीट होगी।"

Bhagavanth Kesari के डायरेक्टर का रिएक्शन

 अफवाहें उड़ीं तो भगवंत केसरी के डायरेक्टर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। फिल्म के डायरेक्टर अनिल रविपुडी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "विजय सर एक सच्चे जेंटलमैन हैं। उनकी आखिरी फिल्म रिलीज होने के बाद ही हमें पता चलेगा कि इसमें मेरा कोई रोल है या नहीं। तब तक, इसे थलपति विजय की फिल्म ही समझो।"

'भगवंत केसरी' जीता था नेशनल अवॉर्ड 

बता दें कि 'भगवंत केसरी' (Bhagavanth Kesari) 2023 में रिलीज हुई थी। लगभग 75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 118.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण और श्रीलीला के साथ अर्जुन रामपाल और काजल अग्रवाल जैसे स्टार भी थे।। इसने 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट तेलुगु फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता था।
 

अन्य प्रमुख खबरें