Baaghi 4 Teaser Out: बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff ) की आने वाली फिल्म 'बागी-4' का सोमवार को इसका टीजर रिलीज कर दिया गया। दर्शकों को लंबे समय से इसका इंतजार था। फिल्म में एक बार फिर टाइगर रॉनी की रोल में वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस बार उनका किरदार बेहद खूंखार होने वाला है। उनके रोल में गुस्सा और बदला देखने को मिलेगा, जिससे यह पहले से भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है।
टीजर एक ऐसे प्रेमी की कहानी है जो बदला लेने पर तुला है। उसका सामना संजय दत्त (Sanjay Dutt) के किरदार से होता है, जो उससे भी ज्यादा हिंसक और खूंखार लग रहा है। टीजर में जबरदस्त हिंसा और खून-खराबा दिखाया गया है। निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर टीजर रिलीज किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, "बचने का कोई रास्ता नहीं। कोई रहम नहीं। खुद को संभालो, एक खूनी, हिंसक प्रेम कहानी शुरू होती है।"
फिल्म में दो अभिनेत्रियां कुल्हाड़ी और चाकू चलाती नजर आ रही हैं। पहली हैं सोनम बाजवा, जो इस फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए एक दमदार भूमिका में नजर आएंगी। वह एक्शन सीन भी करती नजर आ रही हैं। इससे पता चलता है कि वह ग्लैमर के साथ-साथ एक्शन में भी माहिर हैं। 'हाउसफुल-5' के बाद साजिद नाडियाडवाला के साथ यह उनकी दूसरी फिल्म है। इस बार साजिद नाडियाडवाला 'बागी-4' में मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को लेकर आए हैं। वह फिल्म की दूसरी मुख्य अभिनेत्री हैं। हालांकि इसमें वह बेहद खूंखार नजर आने वाली हैं। टीजर में उन्हें हिंसा करते भी देखा जा सकता है।
सबसे चौंकाने वाला किरदार संजय दत्त का होगा, जो इस फिल्म में बेहद खतरनाक नजर आ रहे हैं। एक ऐसा विलेन जो शांत भी है और पागल भी। संजय दत्त के खूंखर अंदाज को देकर 'एनिमल' के बॉबी देओल की याद दिलाता है। संजय दत्त का ऐसा किरदार इससे पहले अपने कभी नहीं देखा होगा। टीजर में उनका अभिनय भी रोंगटे खड़े कर देने वाला लग रहा है।
इसकी कहानी और पटकथा साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है। ए. हर्ष इसके निर्देशक हैं। 'बागी 4' जबरदस्त एक्शन, धमाकेदार ड्रामा और अराजकता से भरपूर फिल्म होगी। ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में जबरदस्त क्रूरता और खून-खराबे को देखते हुए, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' के टीजर को A रेटिंग के साथ रिलीज करने की मंजूरी मिली है।
अन्य प्रमुख खबरें
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा
Tu Meri Main Tera Box Office Collection: तू मेरी मैं तेरा का... बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू
'रात अकेली है: धुरंधर के शोर के बीच आई नवाजुद्दीन की धांसू मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाया गर्दा
Dhurandhar Box Office Collection Day: 'धुरंधर' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, ‘एनिमल’ को भी चटाई धूल
Drishyam 3 Release Date : रिलीज डेट फाइनल, अजय देवगन ने वीडियो शेयर कर किया बड़ा खुलासा
Srinivasan: श्रीनिवासन के निधन पर प्रियंका गांधी ने जताया दुख, दिवंगत एक्टर को दी श्रद्धांजलि
क्रिसमस पर देखें साउथ की ये दो बेहतरीन फिल्में, वीकेंड हो जाएगा मजेदार
Srinivasan: साउथ के दिग्गज अभिनेता श्रीनिवासन का निधन, 69 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Dhurandhar Box Office: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही 'धुरंधर' की सुनामी, कमाई का आंकड़ा 700 करोड़ के पार