Baaghi 4 Review: 'एनिमल' का बाप है 'बागी 4'... हिट या फ्लॉप, फिल्म देखने से पहले जरूर पढ़ें रिव्यू

खबर सार :-
Baaghi 4 Review: एक और बागी लौट आई है, लेकिन इस बार फिल्म दिखावे के साथ लौटी है। इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इस बार भी निराशा ही हाथ लगी है। जानिए फिल्म देखने लायक है या नहीं।

Baaghi 4 Review: 'एनिमल' का बाप है 'बागी 4'... हिट या फ्लॉप, फिल्म देखने से पहले जरूर पढ़ें रिव्यू
खबर विस्तार : -

Baaghi 4 Review: एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बागी 4' शुक्रवार 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ सोनम बाजवा (Sonam Bajwa ) औैर हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu )  भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला जबकि निर्देशन कन्नड़ निर्देशक ए. हर्ष ने किया है। यह फिल्म साल 2016 में आई 'बागी' का चौथा पार्ट है। इससे पहले तीनों पार्ट को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। अब एक बार फिर टाइगर 'रॉनी' के किरदार में वापसी कर चुके हैं।

दरअसल 'बागी 4' एक बड़ा सरप्राइज पैकेज है, जिसका प्रभाव लंबे समय तक बना रह सकता है। साजिद नाडियाडवाला ने इस कहानी को लिखा और निर्मित किया है। यह फिल्म एक बार फिर साबित करती है कि उन्हें बॉलीवुड का 'फ्रैंचाइज किंग' क्यों कहा जाता है। 'हाउसफुल 5' की शानदार सफलता के बाद, नाडियाडवाला ने 'बागी 4' के साथ भी वही उत्साह बनाए रखा है। रोमांचक पलों से लेकर सीटियां बजाने लायक डायलॉग्स तक, यह फिल्म बड़े पर्दे के लिए बनी है। करीब 150-200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले ही एडवांस बुकिंग में तहलका मचा दिया है। ऐसे में अगर आप भी इसे देखने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले रिव्यू जरूर पढ़ लें....

Baaghi 4 Review: फिल्म की कहानी 

'बागी 4' की कहानी एक बार फिर रॉनी (टाइगर श्रॉफ) के बदले के सफर के इर्द-गिर्द घूमती है। इस बार रॉनी एक दुर्घटना का शिकार होता है, जिससे उसका ब्रेन डेड हो जाता है। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह एक भ्रम और साज़िश की ओर इशारा करती है। क्या यह दुर्घटना वाकई एक हादसा थी या किसी गहरी साज़िश का हिस्सा? फिल्म की प्रेम कहानी संजय दत्त (रणवीर प्रताप सिंह) और हरनाज संधू  (डॉ. अलीशा डिसूजा) से शुरू होती है, जो एक दुखद मोड़ लेती है। इसके बाद रॉनी की जिंदगी में उथल-पुथल शुरू हो जाती है। संपूर्ण यात्रा स्वप्न जैसे दृश्यों, मतिभ्रम, धीमी गति से चलने वाले नायकों और सिनेमाई एक्शन से भरी हुई है, जिनमें स्पष्ट रूप से किसी भी वास्तविक भावना या कहानी का अभाव है।

एक्शन और खून-खराबा से भरपूर फिल्म

यह फिल्म पैमाने, एक्शन और जन अपील की सीमाओं को तोड़ती है। एक बेजोड़ दृष्टि के साथ, निर्देशक ए. हर्ष ने इसे निर्देशित किया है और इसे तीव्रता पर आधारित एक मनोरंजक फिल्म के रूप में प्रस्तुत किया है। 'बागी 4' में एक्शन एक अलग ही स्तर का है। क्रूरता, खतरनाक लड़ाइयां और खून-खराबा देखकर आपको रणवीर कपूर की फिल्म एनिमल को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म को देखकर थिएटर में बैठे दर्शक भी सिहर उठेंगे। यह फिल्म  इसके दृश्य कमजोर दिल वालों के लिए नहीं हैं। 

'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के बीच आमना-सामना इस फिल्म का सबसे रोमांचक मोड़ है, जो संजय दत्त की 'वास्तव' जैसी एक्शन से भरपूर फिल्मों की याद दिलाता है। इस बीच, टाइगर अपने शानदार एक्शन से फिल्म में जान डाल देते हैं, जो पर्दे पर उनके लिए एक बड़ा बदलाव साबित होता है। टाइगर ने हर सीन और फ्रेम में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया है। इस परफॉर्मेंस ने एक्शन में आश्चर्यजनक रूप से गहराई ला दी है।

एक्शन के साथ हरनाज संधू ने लगाया ग्लैमर का तड़का

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) का डेब्यू अलग और दमदार है। उन्होंने ग्लैमर को पीछे छोड़ते हुए असली किरदार में जान फूंक दी है। हाउसफुल 5 में अपनी हास्य भूमिका के बाद, सोनम बाजवा अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक सरप्राइज के रूप में उभरी हैं। दोनों ही मुख्य अभिनेत्रियां एक्शन दृश्यों में भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करती हैं, अपनी क्षमता साबित करती हैं और पूरे अंक प्राप्त करती हैं। श्रेयस तलपड़े, उपेंद्र लिमये और सौरभ सचदेवा का अभिनय भी फिल्म को मजबूती और कहानी में वजन जोड़ता है।

Baaghi 4 Review: हिट या फ्लॉप...पढ़ें रिव्यू

फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर लोगों ने 'बागी 4' को लेकर अपनी राय जाहिर की है। फिल्म का पहला भाग देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'एक दमदार कहानी के साथ अच्छी शुरुआत।' एक ने लिखा, 'इंटरवल तक कहानी अच्छी है। कहानी को अच्छी तरह से गढ़ा भी गया है। एक ने लिखा, 'एक्शन प्रेमियों के लिए यह एक ट्रीट है। टाइगर और संजय दत्त की टक्कर जबरदस्त है, लेकिन कहानी फ्लॉप है।' सोनम बाजवा और टाइगर श्रॉफ ने अच्छा काम किया है।' एक ने लिखा, 'मार्को, एनिमल, सब भूल जाएंगे। बागी 4 सभी हॉरर फिल्मों का बाप है।' 

Baaghi 4 Review:  कमजोर दिल वाले न देखें फिल्म

बागी 4 सिर्फ एक्शन के बारे में नहीं है। इसमें एक भावनात्मक पहलू भी है जो कहानी को अंत तक बांधे रखता है। यह साजिद नाडियाडवाला की पहली ए-रेटेड फिल्म है, और इसे इस टैग पर गर्व है। इसे सिनेमाघरों में देखना अपने आप में एक अनुभव है। जबरदस्त एक्शन, इमोशन और दमदार अभिनय के साथ, बागी 4 एक मनोरंजक फिल्म साबित होती है जिसे आप मिस नहीं कर सकते। हालांकि यह कमजोर दिल वालों के लिए नहीं, बल्कि सच्चे एक्शन प्रेमियों के लिए जरूर देखने लायक है। पहले दिन की कमाई निश्चित रूप से दोहरे अंकों तक पहुंचने की उम्मीद है और यह उचित भी है। 
 

अन्य प्रमुख खबरें