Baaghi 4 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff ) और संजय दत्त (Sanjay Dutt ) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बागी 4' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। जहां उनकी पिछली कुछ फिल्में खास नहीं चल पाईं, वहीं हिट 'बागी' फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। आखिरकार, यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 'बागी 4' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। इस दिन रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' से कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि पहले दिन 'बागी 4' ने बाजी मार ली।
Sacnilk के अनुसार, 'बागी 4' ने रिलीज के पहले दिन शानदार शुरुआत करते हुए 12 करोड़ रुपये की की कमाई की। दरअसल फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत अच्छी रही और इसने बॉक्स ऑफिस पर दो अंकों में कमाई करने में सफल रही। इसने न केवल 'द बंगाल फाइल्स' को पछाड़ा, बल्कि 2025 में रिलीज होने वाली कई बड़ी फिल्मों जैसे अजय देवगन की 'रेड 2', 'जट्ट', 'सितारे जमीन पर', 'केसरी 2' और 'भूल भुलैया 3' को भी पीछे छोड़ते देते हुए आगे निकल गई।
फिल्म की कहानी टाइगर श्रॉफ के किरदार रॉनी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सात महीने की कोमा से बाहर आता है। होश में आने पर उसे अपनी गर्लफ्रेंड (हरश्ना संधू) की हादसे में मौत का दुख होता है। उसके आस-पास के लोग उसे यह समझाने की कोशिश करते हैं कि उसकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी और यह सब उसका भ्रम था। फिल्म के दूसरे भाग में चाकू (संजय दत्त) की लव स्टोरी दिखाई गई है। हालांकि, फिल्म आलोचकों को प्रभावित करने में नाकाम रही।
विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाई और औंधे मुंह गिर गई। यह दो करोड़ भी नहीं कमा पाई। फिल्म ने पहले दिन करीब 1.75 करोड़ रुपये का ही कमा बिजनेस कर पाई। दरअसल फिल्म शुरू से ही विवादों में घिरी रही, खासकर पश्चिम बंगाल में इसका जबरदस्त विरोध हो रहा है। खबर है कि कोलकाता में फिल्म के लॉन्च के दौरान उसका ट्रेलर नहीं दिखाया गया था और राज्य के किसी भी सिनेमा हॉल में इसे स्क्रीन टाइम नहीं दिया गया था।
बता दें कि 'द बंगाल फाइल्स' भारतीय इतिहास और राजनीति की सच्ची घटनाओं पर आधारित एक काल्पनिक ड्रामा फिल्म है। कहानी 1940 के दशक में पश्चिम बंगाल में हुए सांप्रदायिक दंगों पर केंद्रित है, और यह फिल्म बड़े पर्दे पर नोहखाली दंगों के भयानक परिणामों को दिखाती है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि दर्शन कुमार और सिमरत कौर मुख्य किरदार निभाते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Baaghi 4 Review: 'एनिमल' का बाप है 'बागी 4'... हिट या फ्लॉप, फिल्म देखने से पहले जरूर पढ़ें रिव्यू
Gauahar Khan दूसरी बार बनीं मां, इंस्टा पर दी खुशखबरी...TV सेलेब्स ने लुटाया प्यार
Sai Dhanshika: साउथ स्टार विशाल ने अभिनेत्री साई धनशिका के साथ की सगाई, तस्वीरें आई सामने
अभिनेता शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण पर FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
Dinesh Mangaluru : KGF फेम अभिनेता दिनेश मंगलुरु का निधन, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री
Ashnoor Kaur: बिग बॉस के घर में जलवा दिखाएगी 21 साल की हसीना, जानें कौन हैं अशनूर कौर?