Avatar Fire and Ash Trailer: 2100 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनी फिल्म ‘अवतार 3’ का ट्रेलर जारी

खबर सार :-
Avatar Fire and Ash Traileri: दुनिया की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक हॉलीवुड की बिग बजट फिल्म 'अवतार' (Avatar 3) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर में नए विलेन की झलक दिखाई गई है. फिल्म को भारत में 19 दिसंबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।

Avatar Fire and Ash Trailer: 2100 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनी फिल्म ‘अवतार 3’ का ट्रेलर जारी
खबर विस्तार : -

Avatar Fire and Ash Trailer: हॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म अवतार 3 का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है। इसके तीसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। जिसे कई लोग पसंद कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसे देखने के बाद निराशा भी जता रहे हैं। 2100 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनी जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार की तीसरी किस्त का ट्रेलर जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, हर कोई उत्साहित हो उठा। इसके ट्रेलर को लेकर हर जगह चर्चा तेज़ हो गई है।

Avatar Fire and Ash Trailer: ट्रेलर में दिखाया गया युद्ध

फिल्म अवतार 3 अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु में भी रिलीज़ होगी। ट्रेलर में आगे यह भी दिखाया गया है कि जेक सुली और उसका परिवार मेटकेयना जनजाति के साथ मिलकर वरंग और उसकी सेना से लड़ रहे हैं। साथ ही, वरंग को आग पर काबू पाने की शक्ति दी गई है, जो पेंडोरा के जंगल को जलाने का सच दिखाती है।

अब लोग इसका ट्रेलर देखकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, "ठीक है, जेम्स कैमरून की एक और धमाकेदार प्रस्तुति, शानदार सीन।" एक अन्य ने लिखा, "वाह! यह किसी साइंस फिक्शन फिल्म का वीडियो लग रहा है! मेरे लिए नया... शानदार शॉट RDX।" जबकि कई यूज़र ने ट्रेलर को देख कर निराशा व्यक्त की। एक ने लिखा, "अवतार 3 का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे यह कोई साधारण स्टार वार्स या ट्रांसफॉर्मर्स फिल्म हो। क्या अवतार की विशिष्टता खत्म हो गई है?"

2100 करोड़ के बजट से बनी फिल्म

जेम्स कैमरून 2100 करोड़ से ज़्यादा के बजट वाली फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' का निर्माण कर रहे हैं। Avatar दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 3' के ट्रेलर में पेंडोरा की खूबसूरत दुनिया दिखाई गई है, जहां तरह-तरह के जीव-जंतु एक साथ खुशी-खुशी रहते हैं। लेकिन, यह खुशी ज़्यादा देर तक नहीं टिकती। कुछ समय बाद हमले और युद्ध शुरू हो जाते हैं। जेक सुली और उसका परिवार एक दूसरी जनजाति से लड़ते हुए दिखाई देते हैं।

Avatar 3 Release Date: अवतार 3 कब रिलीज़ होगी

बता दें, अवतार 3 इसी साल 2025 में 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में एक नए विलेन को पेश किया गया है। इसका नाम वरंग बताया जा रहा है। वरंग का किरदार अभिनेत्री ऊना चैपलिन निभा रही हैं। वहीं, अवतार 3 के पार्ट का नाम 'फायर एंड ऐश' रखा गया है। 'फायर एंड ऐश' के ट्रेलर में पेंडोरा की दुनिया का एक खतरनाक अध्याय शुरू होता दिख रहा है। अब इस फिल्म की कहानी में 'ऐश पीपल' नाम का एक और रहस्यमय समूह जुड़ गया है।

अन्य प्रमुख खबरें