Arijit Singh Retirement: बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस को बताया कि वह सिंगर के तौर पर अपने सफ़र से ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वह कोई नया काम नहीं करेंगे।
अरिजीत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "सभी को नमस्कार, आप सभी को नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। पिछले इतने सालों में आप सभी सुनने वालों ने मुझे जो प्यार दिया है, उसके लिए मैं दिल से शुक्रगुजार हूं। आज मैं यह ऐलान करना चाहता हूँ कि अब से मैं प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम नहीं करूंगा। मैं इस सफ़र पर ब्रेक लगा रहा हूँ। यह मेरी ज़िंदगी का बहुत ही खूबसूरत और यादगार सफ़र रहा है। आप सभी का धन्यवाद।" अपने मेसेज में अरिजीत ने बताया कि हालांकि वे प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले रहे हैं, लेकिन म्यूजिक से उनका नाता नहीं खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे एक स्वतंत्र कलाकार के रूप में काम करेंगे। अरिजीत की पोस्ट देखकर फैंस दुख जता रहे हैं।
इससे पहले, सिंगर ने अपने पर्सनल X पर, Atmojoarjalojo पर कई ट्वीट करके इसकी घोषणा की थी। उन्होंने यह भी कहा, “भगवान मुझ पर बहुत मेहरबान रहे हैं। मैं अच्छे म्यूज़िक का फैन हूं और भविष्य में, मैं एक विनम्र कलाकार के तौर पर और भी सीखूंगा और खुद ज़्यादा काम करूंगा। आपके सपोर्ट के लिए एक बार फिर धन्यवाद। मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैं म्यूज़िक बनाना बंद नहीं करूंगा।” अरिजीत ने साफ किया कि वह सिर्फ प्लेबैक सिंगिंग से रिटायर हो रहे हैं, लेकिन वह म्यूज़िक बनाना जारी रखेंगे।
अरिजीत सिंह अभी इंडस्ट्री के सबसे बड़े सिंगर्स में से एक हैं। उन्हें रोमांटिक गानों का बादशाह माना जाता है। उनका गाया हर रोमांटिक गाना सुपरहिट होता है। यही वजह है कि अरिजीत की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। सिंगर होने के अलावा, अरिजीत कंपोजर और म्यूजिक प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2005 में रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' में हिस्सा लेकर की थी। उन्होंने 2011 में 'मर्डर 2' के गाने 'फिर मोहब्बत' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था।
Arijit Singh ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट और यादगार गाने दिए। 'तुम ही हो', 'बिनते दिल', ‘गहरा हुआ’'चन्ना मेरेया', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'केसरिया', और 'तेरे इश्क में' जैसे कई शानदार गाने दिए हैं। अरिजीत सिंह को यूं ही नहीं आवाज का जादूगार कहा जाता है। उन्हें उनकी शानदार सिंगिग के कई अवॉर्ड भी मिले हैं, जिनमें दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी शामिल हैं। उन्हें 2025 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था।
अन्य प्रमुख खबरें
Abhijit Majumdar Death: मशहूर संगीतकार अभिजीत मजूमदार का निधन, AIIMS भुवनेश्वर में ली अंतिम सांस
KRK Arrested: ओशिवारा फायरिंग केस में एक्टर कमाल आर खान अरेस्ट, KRK ने कबूल किया जुर्म
Border 2 Review: सनी देओल की दमदार एक्टिंग, वरुण का जोश...भावना और राष्ट्रप्रेम से लबरेज है बॉर्डर 2
मर्दानी से थप्पड़ तक: बदली हीरोइन की परिभाषा, बॉलीवुड ने महिलाओं की आवाज को बनाया ताकत
कुष्ठ रोग पर बॉलीवुड सितारों की जंग: डिंपल कपाड़िया से अमिताभ बच्चन और आर माधवन तक ने फैलाई जागरूकता
Daldal Teaser Out: भूमि पेडनेकर की 'दलदल' का खतरनाक ट्रेलर जारी, बर्बरता देख कांप उठेगी रूह
Panchayat Season 5: सचिव जी और रिंकी की होगी शादी ! पंचायत सीजन 5 की रिलीज को लेकर आया बड़ा अपडेट
अक्षय कुमार की कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर ! ड्राइवर की हालत नाजुक, पीड़ित के भाई ने की ये मांग
बॉलीवुड का खास दिन : पहली बार सिनेमेटोग्राफर वी.के. मूर्ति को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
ओटीटी पर धमाका : इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं रोमांस, थ्रिलर और स्पेस ड्रामा की हिट फिल्में और सीरीज