Arijit Singh: आवाज के जादूगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट

खबर सार :-
Arijit Singh Retirement: बॉलीवुड म्यूज़िक इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अरिजीत सिंह ने 27 जनवरी को एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा की, जिससे उनके फैंस के बीच हलचल मच गई है।

Arijit Singh: आवाज के जादूगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट
खबर विस्तार : -

Arijit Singh Retirement: बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस को बताया कि वह सिंगर के तौर पर अपने सफ़र से ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वह कोई नया काम नहीं करेंगे।

Arijit Singh Retirement: सोशल मीडिया पर किया इमोशनल पोस्ट

अरिजीत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "सभी को नमस्कार, आप सभी को नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। पिछले इतने सालों में आप सभी सुनने वालों ने मुझे जो प्यार दिया है, उसके लिए मैं दिल से शुक्रगुजार हूं। आज मैं यह ऐलान करना चाहता हूँ कि अब से मैं प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम नहीं करूंगा। मैं इस सफ़र पर ब्रेक लगा रहा हूँ। यह मेरी ज़िंदगी का बहुत ही खूबसूरत और यादगार सफ़र रहा है। आप सभी का धन्यवाद।" अपने मेसेज में अरिजीत ने बताया कि हालांकि वे प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले रहे हैं, लेकिन म्यूजिक से उनका नाता नहीं खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे एक स्वतंत्र कलाकार के रूप में काम करेंगे। अरिजीत की पोस्ट देखकर फैंस दुख जता रहे हैं।

संगीत बनाना बंद नहीं करूंगा

इससे पहले, सिंगर ने अपने पर्सनल X पर, Atmojoarjalojo पर कई ट्वीट करके इसकी घोषणा की थी। उन्होंने यह भी कहा, “भगवान मुझ पर बहुत मेहरबान रहे हैं। मैं अच्छे म्यूज़िक का फैन हूं और भविष्य में, मैं एक विनम्र कलाकार के तौर पर और भी सीखूंगा और खुद ज़्यादा काम करूंगा। आपके सपोर्ट के लिए एक बार फिर धन्यवाद। मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैं म्यूज़िक बनाना बंद नहीं करूंगा।” अरिजीत ने साफ किया कि वह सिर्फ प्लेबैक सिंगिंग से रिटायर हो रहे हैं, लेकिन वह म्यूज़िक बनाना जारी रखेंगे।

अरिजीत सिंह ने दिए कई सुपरहिट रोमांटिक गाने 

अरिजीत सिंह अभी इंडस्ट्री के सबसे बड़े सिंगर्स में से एक हैं। उन्हें रोमांटिक गानों का बादशाह माना जाता है। उनका गाया हर रोमांटिक गाना सुपरहिट होता है। यही वजह है कि अरिजीत की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। सिंगर होने के अलावा, अरिजीत कंपोजर और म्यूजिक प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2005 में रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' में हिस्सा लेकर की थी। उन्होंने 2011 में 'मर्डर 2' के गाने 'फिर मोहब्बत' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। 

अरिजीत को पद्म श्री से भी किया गया सम्मानित 

Arijit Singh ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट और यादगार गाने दिए। 'तुम ही हो', 'बिनते दिल', ‘गहरा हुआ’'चन्ना मेरेया', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'केसरिया', और 'तेरे इश्क में' जैसे कई शानदार गाने दिए हैं। अरिजीत सिंह को यूं ही नहीं आवाज का जादूगार कहा जाता है। उन्हें उनकी शानदार सिंगिग के कई अवॉर्ड भी मिले हैं, जिनमें दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी शामिल हैं। उन्हें 2025 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था।

अन्य प्रमुख खबरें