Arbaaz Khan And Sshura Khan: अभिनेता, निर्माता और निर्देशक अरबाज खान के घर खुशियां दस्तक दे चुकी हैं। सलमान के छोटे भाई 58 साल के अरबाज खान दूसरी बार पिता गए हैं। अरबाज की दूसरी पत्नी शूरा खान ने रविवार को एक बेटी को जन्म दिया। शनिवार 4 अक्टूबर शूरा खान को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि इस कपल ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन परिवार और करीबी सूत्रों ने इस खुशखबरी की पुष्टि की है।
दरअसल खान परिवार ने लंबे वक्त बाद बेबी गर्ल का स्वागत किया है। इससे पहले, अरबाज (Arbaaz Khan) को अपनी पहली पत्नी मलाइका से एक बेटा अरहान हुआ था। उनके भाई सोहेल के भी दो बेटे हैं, निर्वाण और योहान। उनके दूसरे भाई सलमान अभी अविवाहित हैं। हालांकि, तीनों भाइयों की दो बहनें हैं, अलवीरा और अर्पिता। बेटी होने की खबर सामने आते ही फैन्स अरबाज-शूरा (Sshura khan) को लगातार बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि इसी साल जून में अरबाज ने अपनी पत्नी के गर्भवती होने की खबर की पुष्टि की थी। उस समय उन्होंने कहा था, "मैं थोड़ा नर्वस और खुश हूं। मैं कई सालों बाद पिता बनने जा रहा हूं, इसलिए यह मेरे लिए बहुत ही खास एहसास है। यह मुझे खुशी और जिम्मेदारी का एक नया अनुभव दे रहा है, जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"
गौरतलब है कि अरबाज खान ने 1998 में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से शादी की थी, लेकिन 2017 में उनका तलाक हो गया। उनका एक बेटा अरहान खान है, जिसका जन्म 2002 में हुआ था। मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज का नाम मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी से जुड़ा, जिनके साथ उनका रिश्ता 2019 में सार्वजनिक हुआ, हालांकि बाद में वे अलग हो गए। इसके बाद अरबाज का नाम शूरा के साथ जुड़ा।
अरबाज और शूरा (Arbaaz Khan And Sshura Khan) की मुलाकात अरबाज खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म "पटना शुक्ला" के सेट पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ती गईं और लगभग दो साल तक डेटिंग करने के बाद उन्होंने 24 दिसंबर, 2023 को शादी कर ली। शूरा पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं और लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। उन्हें गायन और अभिनय में भी रुचि है। अब, बेटी के जन्म के साथ, अरबाज और शूरा के जीवन में खुशियों का एक नया अध्याय शुरू हो गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Anshula Kapoor Engaged : अंशुला कपूर ने बॉयफ्रेंड रोहन से की सगाई, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Kantara Chapter 1 Box Office : बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा' की आंधी, महज 2 दिनों में कमाए 100 करोड़
मेरी बेटी की अश्लील फोटो... अभिनेता अक्षय कुमार का चौंकाने वाला खुलासा
SSKTK Box Office: बॉक्स ऑफिस पर छाई सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, पहले ही दिन की तगड़ी कमाई
भोजपुरी फिल्म 'नईहर ससुराल' का ट्रेलर रिलीज, एक्ट्रेस संजना ने की देखने की अपील
Kantara Chapter 1 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर चला कांतारा जादू, पहले ही दिन छावा-कुली को चटाई धूल
'नई जाना' गाने ने मेरी पुरानी यादें कर दीं ताजा : नीरू बाजवा
Sonam Kapoor: प्रेग्नेंट हैं अभिनेत्री सोनम कपूर ! 40 की उम्र में दूसरे बच्चे को देंगी जन्म
Kantara Chapter 1: रिलीज से पहले 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचाई धूम, एडवांस बुकिंग से कर डाली तगड़ी कमाई
इम्तियाज अली ने खोले अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाने के राज... जानिए कैसे हुए तैयार
Bigg Boss 19 में बढ़ा घमासान, खाने को लेकर बशीर-नेहल में हुई महाभारत, हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट
OG Box Office: पवन कल्याण की 'ओजी' दुनियाभर में मचा रही धूम, चार दिन में 200 करोड़ आंकड़ा पार