Ameesha Patel: एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol) काफी समय से 'बॉर्डर 2' और रामायण को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सनी देओल 2026 से लेकर 2027 तक अपनी दमदार एक्शन फिल्मों से सिनेमाघरों में गदर मचाने वाले हैं। 'गदर 3' (Gadar 3) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। ‘गदर 2’ को बनाने में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में Gadar 3 को लेकर घोषणा की है। साथ ही अमीषा पटेल के साथ हुए मनमुटाव को लेकर भी बात की है।
दरअसल हाल ही में फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने न्यूज़ 18 को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अमीषा पटेल के साथ अनबन पर बात की। साथ ही, 'गदर 3' (Gadar 3) में तारा-सकीना की जोड़ी बनेगी या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि सकीना और तारा गदर का अहम हिस्सा हैं। साथ ही कहा कि अब फैन्स को फिल्म के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
गदर के निर्देशक ने जानकारी देते हुए बताया कि गदर 3 की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। ऐसे में फैन्स को फिल्म के रिलीज होने का ज़्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हालांकि थोड़ा इंतजार तो जरुर करना होगा। निर्देशक अनिल शर्मा ने कहना है कि गदर 3 जरूर बन रही है। 'गदर 2' के एंड सीन के साथ ही अगली फिल्म के लिए एक बड़ा हिंट भी छोड़ा। वह खुद भी मानते हैं कि शूटिंग में समय तो लगेगा, लेकिन 20 साल नहीं।
बता दें कि गदर फिल्म के बाद गदर 2 को आने में 22 साल लग गए। लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले 2 सालों में शुरू हो जाएगी। साथ ही अपडेट दिया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हो चुका है। यह फिल्म तारा और बेटे की कहानी पर आधारित होगी। हालांकि, निर्देशक ने कहा कि उनके और अमीषा पटेल के बीच सब ठीक है। लेकिन जिस तरह से Gadar 3 की कहानी है।
सकीना को बाद में गायब नहीं किया जाना चाहिए। उम्मीद है कि जब भी फिल्म शुरू होगी, अमीषा पटेल को लेकर सब कुछ साफ हो जाएगा। लेकिन अभी तक अपडेट के मुताबिक, वह टीम का हिस्सा हैं। जल्द ही वह सनी देओल के साथ फिल्म लेकर आएंगे। दरअसल अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को बिना बताए इसका क्लाइमैक्स शूट कर लिया गया था। इस बात से अमीषा नाराज हो गईं। लेकिन बाद में कहा गया सब ठीक है।
गौरतलब है कि सनी देओल की गदर का बजट 18 करोड़ रुपये था। फिल्म दुनियाभर 132 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इसके अलावा, इसने भारत से 76 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं 'गदर 2' 80 करोड़ के बजट में बनी थी। जिसने दुनिया भर से 686 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म ने भारत से 525 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दोनों ही फिल्में ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी।
अन्य प्रमुख खबरें
'नई जाना' गाने ने मेरी पुरानी यादें कर दीं ताजा : नीरू बाजवा
Sonam Kapoor: प्रेग्नेंट हैं अभिनेत्री सोनम कपूर ! 40 की उम्र में दूसरे बच्चे को देंगी जन्म
Kantara Chapter 1: रिलीज से पहले 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचाई धूम, एडवांस बुकिंग से कर डाली तगड़ी कमाई
इम्तियाज अली ने खोले अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाने के राज... जानिए कैसे हुए तैयार
Bigg Boss 19 में बढ़ा घमासान, खाने को लेकर बशीर-नेहल में हुई महाभारत, हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट
OG Box Office: पवन कल्याण की 'ओजी' दुनियाभर में मचा रही धूम, चार दिन में 200 करोड़ आंकड़ा पार
युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा निरहुआ का चुनावी गाना 'रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार'
Thamma Trailer: आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर लव स्टोरी 'थामा' का ट्रेलर रिलीज, देखकर हिल जाएगा दिमाग
रानी चटर्जी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब...कहा- जिम करने की कोई उम्र नहीं होती
OG Box Office Collection: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ओजी, पहले दिन कमाई से सबको किया हैरान
पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 'जॉली एलएलबी 3' को कड़ी टक्कर