Ameesha Patel: एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol) काफी समय से 'बॉर्डर 2' और रामायण को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सनी देओल 2026 से लेकर 2027 तक अपनी दमदार एक्शन फिल्मों से सिनेमाघरों में गदर मचाने वाले हैं। 'गदर 3' (Gadar 3) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। ‘गदर 2’ को बनाने में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में Gadar 3 को लेकर घोषणा की है। साथ ही अमीषा पटेल के साथ हुए मनमुटाव को लेकर भी बात की है।
दरअसल हाल ही में फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने न्यूज़ 18 को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अमीषा पटेल के साथ अनबन पर बात की। साथ ही, 'गदर 3' (Gadar 3) में तारा-सकीना की जोड़ी बनेगी या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि सकीना और तारा गदर का अहम हिस्सा हैं। साथ ही कहा कि अब फैन्स को फिल्म के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
गदर के निर्देशक ने जानकारी देते हुए बताया कि गदर 3 की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। ऐसे में फैन्स को फिल्म के रिलीज होने का ज़्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हालांकि थोड़ा इंतजार तो जरुर करना होगा। निर्देशक अनिल शर्मा ने कहना है कि गदर 3 जरूर बन रही है। 'गदर 2' के एंड सीन के साथ ही अगली फिल्म के लिए एक बड़ा हिंट भी छोड़ा। वह खुद भी मानते हैं कि शूटिंग में समय तो लगेगा, लेकिन 20 साल नहीं।
बता दें कि गदर फिल्म के बाद गदर 2 को आने में 22 साल लग गए। लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले 2 सालों में शुरू हो जाएगी। साथ ही अपडेट दिया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हो चुका है। यह फिल्म तारा और बेटे की कहानी पर आधारित होगी। हालांकि, निर्देशक ने कहा कि उनके और अमीषा पटेल के बीच सब ठीक है। लेकिन जिस तरह से Gadar 3 की कहानी है।
सकीना को बाद में गायब नहीं किया जाना चाहिए। उम्मीद है कि जब भी फिल्म शुरू होगी, अमीषा पटेल को लेकर सब कुछ साफ हो जाएगा। लेकिन अभी तक अपडेट के मुताबिक, वह टीम का हिस्सा हैं। जल्द ही वह सनी देओल के साथ फिल्म लेकर आएंगे। दरअसल अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को बिना बताए इसका क्लाइमैक्स शूट कर लिया गया था। इस बात से अमीषा नाराज हो गईं। लेकिन बाद में कहा गया सब ठीक है।
गौरतलब है कि सनी देओल की गदर का बजट 18 करोड़ रुपये था। फिल्म दुनियाभर 132 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इसके अलावा, इसने भारत से 76 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं 'गदर 2' 80 करोड़ के बजट में बनी थी। जिसने दुनिया भर से 686 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म ने भारत से 525 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दोनों ही फिल्में ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी।
अन्य प्रमुख खबरें
तारा सुतारिया: मल्टी टैलेंट का फुल पैकेज, बॉलीवुड में सक्सेस के बाद भी शेफ बनने की तमन्ना
नील भट्ट से अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस से की ये भावुक अपील
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल
Sunanda Sharma: सिंगर सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर बुलाकर फैन को लगाया गले, Video हुआ वायरल
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”
Mandakini : प्रियंका चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में दमदार कमबैक, ग्लोबट्रोटर से जारी हुआ लुक
Bigg Boss 19 में अब 'राजनीति का महासंग्राम', गौरव खन्ना-कुनिका और शाहबाज में होगा जमकर घमासान