Alia Bhatt Assistant Arrest: अभिनेत्री आलिया भट्ट की पूर्व निजी सहायक वेदिका प्रकाश शेट्टी (Vedika Prakash Shetty) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वेदिका पर दो खातों में लाखों रुपये की हेराफेरी का आरोप है। आलिया भट्ट की पूर्व निजी सहायक (सचिव) वेदिका प्रकाश शेट्टी को मुंबई की जुहू पुलिस ने 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यह मामला आलिया भट्ट के निजी खातों और उनकी प्रोडक्शन कंपनी 'इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड' से जुड़ा है। वेदिका पर फर्जी हस्ताक्षर करके पैसे की हेराफेरी करने का आरोप है। मामले में आलिया की मां और प्रोडक्शन हाउस की निदेशक सोनी राजदान ने 23 जनवरी को जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, वेदिका (Vedika Prakash Shetty) ने मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच फर्जी बिल बनाकर और आलिया के हस्ताक्षर का दुरुपयोग करके 77 लाख रुपये का गबन किया। वेदिका ने इन बिलों को पेशेवर तरीके से डिज़ाइन किया और यात्रा, मीटिंग और अन्य आयोजनों के नाम पर फर्जी खर्च दिखाए।
शिकायत दर्ज होने के बाद, वेदिका फरार हो गई और लगातार अपना ठिकाना बदलती रही। वह कर्नाटक, पुणे, राजस्थान और अंत में बेंगलुरु पहुँची। जुहू पुलिस ने मामला दर्ज होने के लगभग 5 महीने बाद वेदिका को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया और मंगलवार को अदालत में पेश किया।
उसे बेंगलुरु में हिरासत में लिया गया और पाँच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया। मंगलवार को बेंगलुरु की अदालत में पेशी के बाद उसे 10 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। जुहू पुलिस ने वेदिका के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 316 (4) (आपराधिक विश्वासघात) और 318 (4) (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस जांच में पता चला है कि वेदिका ने 2021 से 2024 तक आलिया की निजी सहायक के रूप में काम किया और इस दौरान उसे वित्तीय दस्तावेजों और भुगतान से जुड़े कई अधिकार सौंपे गए। पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। इस मामले पर आलिया भट्ट या उनकी टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
'डकैत' में 90 के दशक के सुपरहिट गाने का तड़का, अदिवि शेष लेकर आएंगे 'तू चीज बड़ी है मस्त' सॉन्ग
Dhurandhar Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की बादशाहत बरकरार , 31वें दिन की मोटी कमाई
Bhagavanth Kesari की रीमेक है थलापति विजय की 'जन नायकन' ? फैंस बोले- एक-एक सीन किया गया कॉपी
Jay Bhanushali: टीवी के फेमस कपल माही विज और जय भानुशाली का हुआ तलाक, शादी के 14 साल बाद हुए अलग
Ghar Kab Aaoge Song: 'बॉर्डर 2' का 'घर कब आओगे' गाना हुआ रिलीज, पुरानी यादें हुई ताजा
Arjun Bijlani: अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर के निधन पर निभाया बेटे का फर्ज
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी