Kesari Chapter 2: साल 2019 में रिलीज हुई अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' ने लोगों के दिलों में देशभक्ति का दीया जला दिया था। यह फिल्म लोगों खूब प्रसंद किया था। अब बारी है 'केसरी चैप्टर 2' की। जिसमें अक्षय कुमार देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आएंगे। अभिनेता अक्षय कुमार ने खुद 'केसरी चैप्टर 2' की रिलीज डेट का खुलासा किया।
बता दें कि अक्षय कुमार , अनन्या पांडे और आर. माधवन अभिनीत यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दर्शकों को इसकी जानकारी दी। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर कर बताया कि टीजर 24 मार्च को रिलीज होगा। मोशन पोस्टर में खून से सनी ईंट की दीवार दिखाई दे रही है, जिस पर गोलियों के निशान हैं और लिखा है "साहस में रंगी क्रांति...केसरी चैप्टर 2।" मोशन पोस्टर में गोलियों की आवाज भी सुनी जा सकती है।
अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, "कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जातीं। 'केसरी चैप्टर 2' का टीजर 24 मार्च को आएगा। फिल्म 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" अक्षय कुमार ने शुक्रवार को साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर 'केसरी' की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिन पर लिखा था, "6 साल पहले... साहस की एक कहानी ने देश को हिला दिया था।"
इसमें आगे कहा गया, "हजारों अफगानियों के खिलाफ 21 सिख। संख्या में कम, घिरे हुए लेकिन हिम्मत के साथ आगे बढ़े और हारे नहीं। वे शेरों की तरह लड़े और लीजेंड बन गए। इतिहास ने एक अध्याय लिखा... अब, हम अगला बताते हैं। नई लड़ाई का उसी तपिश से सामना होगा, भगवा फिर लहराएगा।" पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "केसरी के 6 साल पूरे होने का जश्न। केसरी की भावना का जश्न। शुरू होने वाले नए अध्याय का जश्न।"
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं। 'केसरी' में सारागढ़ी किले की कहानी दिखाई गई थी, जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों ने 1897 में 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी। इसमें अक्षय कुमार वीर बहादुर हवलदार ईशर सिंह की भूमिका में नजर आए थे। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित 'केसरी चैप्टर 2' के मोशन पोस्टर के अनुसार, यह जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर आधारित है।
अन्य प्रमुख खबरें
'नई जाना' गाने ने मेरी पुरानी यादें कर दीं ताजा : नीरू बाजवा
Sonam Kapoor: प्रेग्नेंट हैं अभिनेत्री सोनम कपूर ! 40 की उम्र में दूसरे बच्चे को देंगी जन्म
Kantara Chapter 1: रिलीज से पहले 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचाई धूम, एडवांस बुकिंग से कर डाली तगड़ी कमाई
इम्तियाज अली ने खोले अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाने के राज... जानिए कैसे हुए तैयार
Bigg Boss 19 में बढ़ा घमासान, खाने को लेकर बशीर-नेहल में हुई महाभारत, हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट
OG Box Office: पवन कल्याण की 'ओजी' दुनियाभर में मचा रही धूम, चार दिन में 200 करोड़ आंकड़ा पार
युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा निरहुआ का चुनावी गाना 'रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार'
Thamma Trailer: आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर लव स्टोरी 'थामा' का ट्रेलर रिलीज, देखकर हिल जाएगा दिमाग
रानी चटर्जी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब...कहा- जिम करने की कोई उम्र नहीं होती
OG Box Office Collection: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ओजी, पहले दिन कमाई से सबको किया हैरान
पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 'जॉली एलएलबी 3' को कड़ी टक्कर