Housefull 5: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। 'हाउसफुल 5' शुक्रवार यानी 6 जून को रिलीज होने जा रही है। इसी बीच एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो फिल्म की शूटिंग के दौरान की मस्ती और सुनहरी यादों से भरा हुआ है। वीडियो में वह रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज और अभिषेक बच्चन के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा, वह थी उनकी जींस पर बंधी रस्सी, इस पर लोगों ने खूब कमेंट भी किए।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में ने वह बेल्ट की जगह जींस पर रस्सी बांधे नजर आए, जो काफी अलग लग रहा है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। उनके इस अंदाज पर फैन्स ने खूब रिएक्शन दिए। कई यूजर्स हंसते हुए कहा कि जींस बांधने का यह बिल्कुल अलग तरीका है, कई ने इसे उनका अनोखा और कूल फैशन सेंस बताया। वहीं कई लोगों ने खिलाड़ी कुमार के इस अंदाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि अक्षय हमेशा कुछ नया करके फैन्स को खुश कर देते हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, "पिछले साल हमने खूब हंसे, मस्ती की और ढेर सारी अच्छी यादें बनाईं। अब हम फिर से तैयार हैं, हम आपके लिए फिर से मस्ती लेकर आने वाले हैं। दोस्ती, मस्ती और हर पल के लिए बहुत आभारी हूं।
बता दें कि फिल्म 'हाउसफुल 5' शुक्रवार 6 जून को रिलीज हो रही है। 'हाउसफुल 5' का निर्देशन तरुण मनसुखानी जबकि निर्माण साजिद नाडियाडवाला, वर्दा नाडियाडवाला और फिरोजी खान ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया है। कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, जैकलीन फर्नांडीज, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
रणवीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 'धुरंधर' की आंधी में उड़ी कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2'
Dhurandhar Box Office Collection: 'धुरंधर' की धुआंधार कमाई जारी, 7 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: कॉमेडी हिट, लेकिन लॉजिक नहीं...जानें कैसी है कपिल शर्मा की फिल्म
Kritika Kamra: कृतिका कामरा क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर को कर रहीं डेट, शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
फिल्म ‘धुरंधर’ पर प्रतिबंध लागने की मांग, इस समाज के लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
‘धुरंधर’ की धुंआधार कमाई, तीसरे दिन का इतना रहा कलेक्शन
अपने पिता को याद कर भावुक हुए सनी देओल, याद किए उनके साथ बिताए पल
गौरव खन्ना बने Bigg Boss 19 के विनर, इतने करोड़ रुपये ले गए घर, बताया कैसे जीती ट्रॉफी
Bigg Boss 19 Winner 2025: ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले, किसके सिर सजेगा ताज ? आज रात होगा फाइनल
Akhanda 2 Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा 2' की रिलीज टली, सामने आई ये बड़ी वजह