Housefull 5: बेल्ट की जगह जींस पर रस्सी बांधे दिखे अक्षय कुमार, जानें पूरा माजरा

खबर सार :-
Housefull 5: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में ने वह बेल्ट की जगह जींस पर रस्सी बांधे नजर आए, जो काफी अलग लग रहा है।  इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। उनके इस अंदाज पर फैन्स ने खूब रिएक्शन दिए।

Housefull 5: बेल्ट की जगह जींस पर रस्सी बांधे दिखे अक्षय कुमार, जानें पूरा माजरा
खबर विस्तार : -

Housefull 5: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। 'हाउसफुल 5' शुक्रवार यानी 6 जून को रिलीज होने जा रही है। इसी बीच एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो फिल्म की शूटिंग के दौरान की मस्ती और सुनहरी यादों से भरा हुआ है। वीडियो में वह रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज और अभिषेक बच्चन के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा, वह थी उनकी जींस पर बंधी रस्सी, इस पर लोगों ने खूब कमेंट भी किए।

Housefull 5: वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका 

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में ने वह बेल्ट की जगह जींस पर रस्सी बांधे नजर आए, जो काफी अलग लग रहा है।  इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। उनके इस अंदाज पर फैन्स ने खूब रिएक्शन दिए। कई यूजर्स हंसते हुए कहा कि जींस बांधने का यह बिल्कुल अलग तरीका है, कई ने इसे उनका अनोखा और कूल फैशन सेंस बताया। वहीं कई लोगों ने खिलाड़ी कुमार के इस अंदाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि अक्षय हमेशा कुछ नया करके फैन्स को खुश कर देते हैं। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, "पिछले साल हमने खूब हंसे, मस्ती की और ढेर सारी अच्छी यादें बनाईं। अब हम फिर से तैयार हैं, हम आपके लिए फिर से मस्ती लेकर आने वाले हैं। दोस्ती, मस्ती और हर पल के लिए बहुत आभारी हूं। 

Housefull 5:  6 जून को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि फिल्म 'हाउसफुल 5' शुक्रवार 6 जून को रिलीज हो रही है। 'हाउसफुल 5' का निर्देशन तरुण मनसुखानी जबकि निर्माण साजिद नाडियाडवाला, वर्दा नाडियाडवाला और फिरोजी खान ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया है। कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, जैकलीन फर्नांडीज, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं।

अन्य प्रमुख खबरें