Kesari Chapter 2 को सेंसर बोर्ड ने किया पास, अक्षय की फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट

Summary : Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' का इंतजार अब खत्म होने वाला है। सितारों से सजी ये बहुप्रतीक्षित फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार।

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' का इंतजार अब खत्म होने वाला है। सितारों से सजी ये बहुप्रतीक्षित फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार। इस बीच फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'A' सर्टिफिकेट दिया है। इसका मतलब है कि फिल्म में ऐसे सीन या कंटेंट हैं जो सिर्फ 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के दर्शकों के लिए ही उपयुक्त माने जाते हैं। ऐसे में यह साफ है कि 'केसरी-2' एक इंटरेस्टिंग फिल्म होने वाली है, जो दर्शकों का न सिर्फ मनोरंजन करेगी, बल्कि उन्हें सोचने पर भी मजबूर कर सकती है।

Kesari Chapter 2: क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म केसरी 2 में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका नजर आएंगी। फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें अक्षय वरिष्ठ वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि माधवन अक्षय कुमार के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में होंगे। जबकि अनन्या पांडे दिलरीत कौर का किरदार निभा रही है। फिल्म  2 घंटे, 15 मिनट और 6 सेकंड है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 'केसरी: चैप्टर 2' अपने प्रभावशाली विषय और कलाकारों के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना पाती है या नहीं।

फिल्म को मिला 'ए' सर्टिफिकेट 

यह पहली बार नहीं है कि अक्षय कुमार की किसी फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट मिला हो। इससे पहले भी उनकी कुछ फिल्मों को सेंसर बोर्ड से ऐसी रेटिंग मिल चुकी है, खासकर तब जब फिल्म का विषय देशभक्ति, सच्ची घटनाओं या सामाजिक मुद्दों पर आधारित रहा हो। शुरुआत से ही वह ऐसे विषयों पर काम करते रहे हैं जो कई बार सेंसर बोर्ड की 'वयस्क रेटिंग' की श्रेणी में आ जाते हैं। अक्षय की फ़िल्में 'एलान' (1994), 'सपूत' (1996), 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' (1996), 'जुल्मी' (1999), 'देसी बॉयज़' (2011), 'OMG 2' (2023) के बाद अब 'केसरी: चैप्टर 2' ने इस लिस्ट में नया नाम जोड़ दिया है। 

अन्य प्रमुख खबरें