Ajey Teaser: बाबा आते नहीं प्रकट होते हैं....CM योगी की बायोपिक 'अजेय' का दमदार टीजर रिलीज

खबर सार :-
Ajey Teaser: फिल्म 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' का टीजर रिलीज हो गया है। यह फिल्म उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक है। फिल्म में सीएम योगी का किरदार एक्टर अनंत जोशी निभा रहे हैं। जानिए फिल्म के टीजर में क्या खास देखने को मिला।

Ajey Teaser: बाबा आते नहीं प्रकट होते हैं....CM योगी की बायोपिक 'अजेय' का दमदार टीजर रिलीज
खबर विस्तार : -

Ajey The Untold Story Of A Yogi Teaser: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के जीवन पर आधारित फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी' का दमदार टीजर बुधवार रिलीज कर दिया गया। रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित फिल्म के टीजर में 'निडर योगी' की कहानी को दमदार तरीके से पेश किया गया है।  यह फिल्म लेखक शांतनु गुप्ता की किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' पर आधारित है, जो योगी आदित्यनाथ की असाधारण जीवन यात्रा को बड़े पर्दे पर पेश करने के लिए तैयार है। 

Ajey Teaser: क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म के टीजर में योगी आदित्यनाथ के साहस और बदलाव की कहानी को प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है। 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी' एक ऐसे संत की कहानी है जो भ्रष्टाचार और माफिया राज के खिलाफ लड़ता है। टीजर में योगी का 'जनता दरबार' दिखाया गया है, जो सत्ता और जनता के बीच टूटे रिश्तों को जोड़ने का प्रतीक है। फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की अस्थिर राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है और दिखाती है कि कैसे एक संन्यासी व्यवस्था को बदलने के लिए आगे आता है। 

फिल्म निर्माता रितु मेंगी ने कहा, "यह टीजर पुरानी व्यवस्था को चुनौती देने वाली साहसी कहानी की एक झलक है। योगी एक आध्यात्मिक गुरु होने के साथ-साथ एक सुधारक भी हैं जो भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने की ताकत रखते हैं। दर्शकों की प्रतिक्रिया से साफ है कि उन्हें ऐसी कहानी चाहिए जो साहस और उद्देश्य से भरपूर हो।" अभिनेता अनंत विजय जोशी ने 'योगी' का किरदार बखूबी निभाया है। उनके अभिनय में संयम और जुनून का मिश्रण है, जो दर्शकों को प्रभावित करता है। 

फिल्म के दमदार डायलॉग

फिल्म में योगी आदित्यनाथ का किरदार अनंत जोशी (Anant Joshi) ने बखूबी निभाया है। टीजर में उनकी एक्टिंग देखकर दर्शक भी हैरान हैं। 
फिल्म के डायलॉग भी दमदार हैं। एक सीन में पुलिसवाला कहता है, 'आज बाबा नहीं आएंगे।' तभी पीछे से योगी आदित्यनाथ कहते हैं, 'बाबा आते नहीं, प्रकट होते हैं।' उनकी एक्टिंग ने फिल्म में किरदार के सफर को लेकर लोगों के मन में उत्सुकता और बढ़ा दी है। कई यूजर्स फिल्म के टीजर की तारीफ की है।

Ajey Teaser: 'निरहुआ' और परेश रावल जैसे मंझे हुए कलाकार 

टीजर में शानदार सिनेमैटोग्राफी, प्रभावी संवाद और उच्च स्तरीय प्रोडक्शन क्वालिटी भी दिखाई गई है। फिल्म में दिनेशलाल यादव 'निरहुआ', परेश रावल, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा विक्रांत सिंह और  राजेश खट्टर जैसे मंझे हुए कलाकार अहम भूमिका में हैं।  रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित इस फिल्म की निर्माता रितु मेंगी हैं और संगीत मीत ब्रदर्स ने दिया है। कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है। ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु में भी रिलीज होगी। यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अन्य प्रमुख खबरें