Ajaz Khan Rape Case: बिग बॉस फेम एजाज खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। वह एक के बाद एक विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उनका रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' (House Arrest) अपने अश्लील कंटेंट की वजह से विवादों में आया था। अब एक्टर एजाज खान के खिलाफ एक महिला ने रेप का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में यह शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद एक्टर गायब हो गए हैं। उनका फोन भी बंद आ रहा है। एजाज खान से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई की चारकोप पुलिस ने एजाज खान से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया, एजाज खान का फोन भी बंद है। पुलिस एजाज खान के घर पहुंची। लेकिन, वह अपने घर पर नहीं मिले। एजाज खान के खिलाफ एक एक्ट्रेस ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
बता दें कि सोमवार को 'अश्लील' शो 'हाउस अरेस्ट' के प्रसारण को लेकर अभिनेता एजाज खान और उल्लू ऐप के मालिक को समन भेजा गया है और जांच अधिकारी के सामने बयान दर्ज कराने को कहा गया है। मुंबई की अंबोली पुलिस ने सोमवार को समन भेजा है। एजाज खान पर 'हाउस अरेस्ट' शो में अश्लील सामग्री प्रसारित करने का आरोप है, जिसके बाद सोशल मीडिया के साथ-साथ आम लोगों में भी गुस्सा देखा गया था। अंबोली पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने उल्लू ऐप (Ullu App) के मैनेजर का बयान दर्ज किया है। इससे पहले 2 मई को एजाज खान को समन जारी किया गया था। उल्लू ऐप ने अपने प्लेटफॉर्म से 'हाउस अरेस्ट' के सभी विवादित एपिसोड हटा दिए हैं।
दरअसल हाउस अरेस्ट का एक छोटा सा क्लिप 29 अप्रैल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस क्लिप में शो के होस्ट एजाज खान महिला प्रतियोगियों को कैमरे पर निजी, अंतरंग स्थितियों में अभिनय करने के लिए मजबूर करते नजर आ रहे हैं। जबकि देखा जा रहा है कि लड़कियां ऐसा करने से साफ इनकार कर रही हैं। वे असहज नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतियोगियों को अपने कपड़े उतारने और अश्लील हरकतें करने के लिए कहा गया।
गौरतलब है कि इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी एजाज खान के साथ-साथ उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को समन भेजकर 9 मई को आयोग के सामने पेश होने को कहा है। उल्लू ऐप पर प्रसारित 'House Arrest' में अश्लील सामग्री दिखाए जाने से नाराज महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ के साथ-साथ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने भी शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। हालांकि मामला बढ़ने के बाद उल्लू ऐप ने विवादित एपिसोड को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया और माफ़ी भी मांगी।
अन्य प्रमुख खबरें
तारा सुतारिया: मल्टी टैलेंट का फुल पैकेज, बॉलीवुड में सक्सेस के बाद भी शेफ बनने की तमन्ना
नील भट्ट से अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस से की ये भावुक अपील
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल
Sunanda Sharma: सिंगर सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर बुलाकर फैन को लगाया गले, Video हुआ वायरल
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”
Mandakini : प्रियंका चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में दमदार कमबैक, ग्लोबट्रोटर से जारी हुआ लुक
Bigg Boss 19 में अब 'राजनीति का महासंग्राम', गौरव खन्ना-कुनिका और शाहबाज में होगा जमकर घमासान