Ajey The Untold Story of A Yogi : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिन (CM Yogi Birthday) के मौके पर मेकर्स ने उनके जीवन पर आधारित फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' का नया पोस्टर रिलीज किया है। मेकर्स ने बताया कि 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'अजय' लेखक शांतनु गुप्ता की किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर: द डेफिनिटिव बायोग्राफी ऑफ योगी आदित्यनाथ' पर आधारित है। 'अजय' एक ऐसे व्यक्ति की आकर्षक यात्रा को पर्दे पर पेश करता है, जिसने सांसारिक सुखों को त्यागने और भारत के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तियों में से एक के रूप में उभरने का फैसला किया।
सम्राट सिनेमैटिक्स ने आगामी फिल्म 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा की और कहा कि यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर की गई घोषणा के साथ ही प्रोडक्शन हाउस ने एक दमदार नया पोस्टर भी जारी किया, जिसमें मुख्य भूमिका में अभिनेता अनंत विजय जोशी की झलक देखने को मिली।पोस्टर में सीएम योगी की भूमिका निभा रहे अभिनेता भगवा वस्त्र पहने नजर आए। वहीं उनके चेहरे पर स्वैग देखने को मिला। निर्माता रितु मेंगी ने कहा, "इस अवसर पर रिलीज की तारीख की घोषणा करना योगी जी के असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि है। वे कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं।"
फिल्म में अनंत विजय जोशी, परेश रावल, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अजय मेंगी, राजेश खट्टर, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित इस फिल्म की निर्माता रितु मेंगी हैं और फिल्म का संगीत मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है और इसकी कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है।
इससे पहले 26 मार्च को मेकर्स ने बायोपिक का टीजर रिलीज किया था। शेयर किए गए टीजर में योगी आदित्यनाथ के जीवन और बदलाव की झलक दिखाई गई है, जिसमें उनके आध्यात्मिक और राजनीतिक मार्ग को आकार देने वाले निर्णायक क्षणों को भी विस्तार से दिखाया गया है। इसमें उनके शुरुआती साल, नाथपंथी योगी के रूप में संन्यास लेने का उनका फैसला और एक राजनेता के रूप में उनका विकास भी दिखाया गया है। यह फिल्म हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल
Sunanda Sharma: सिंगर सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर बुलाकर फैन को लगाया गले, Video हुआ वायरल
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”
Mandakini : प्रियंका चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में दमदार कमबैक, ग्लोबट्रोटर से जारी हुआ लुक
Bigg Boss 19 में अब 'राजनीति का महासंग्राम', गौरव खन्ना-कुनिका और शाहबाज में होगा जमकर घमासान
Dharmendra: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र, परिवार ने की लोगों से खास अपील
Dharmendra News: पति धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर पर भड़कीं हेमा मालिनी, बोलीं- ये माफी लायक नहीं
Bigg Boss 19 से बाहर आते ही गुंडों से भीड़ी नीलम गिरी, ‘मनमोहनी’ का ट्रेलर हुआ जारी
Abhinay Passes Away: थम गया 'अभिनय'...44 साल की उम्र में तमिल के स्टार अभिनेता का निधन