Ajey The Untold Story of A Yogi : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिन (CM Yogi Birthday) के मौके पर मेकर्स ने उनके जीवन पर आधारित फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' का नया पोस्टर रिलीज किया है। मेकर्स ने बताया कि 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'अजय' लेखक शांतनु गुप्ता की किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर: द डेफिनिटिव बायोग्राफी ऑफ योगी आदित्यनाथ' पर आधारित है। 'अजय' एक ऐसे व्यक्ति की आकर्षक यात्रा को पर्दे पर पेश करता है, जिसने सांसारिक सुखों को त्यागने और भारत के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तियों में से एक के रूप में उभरने का फैसला किया।
सम्राट सिनेमैटिक्स ने आगामी फिल्म 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा की और कहा कि यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर की गई घोषणा के साथ ही प्रोडक्शन हाउस ने एक दमदार नया पोस्टर भी जारी किया, जिसमें मुख्य भूमिका में अभिनेता अनंत विजय जोशी की झलक देखने को मिली।पोस्टर में सीएम योगी की भूमिका निभा रहे अभिनेता भगवा वस्त्र पहने नजर आए। वहीं उनके चेहरे पर स्वैग देखने को मिला। निर्माता रितु मेंगी ने कहा, "इस अवसर पर रिलीज की तारीख की घोषणा करना योगी जी के असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि है। वे कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं।"
फिल्म में अनंत विजय जोशी, परेश रावल, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अजय मेंगी, राजेश खट्टर, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित इस फिल्म की निर्माता रितु मेंगी हैं और फिल्म का संगीत मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है और इसकी कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है।
इससे पहले 26 मार्च को मेकर्स ने बायोपिक का टीजर रिलीज किया था। शेयर किए गए टीजर में योगी आदित्यनाथ के जीवन और बदलाव की झलक दिखाई गई है, जिसमें उनके आध्यात्मिक और राजनीतिक मार्ग को आकार देने वाले निर्णायक क्षणों को भी विस्तार से दिखाया गया है। इसमें उनके शुरुआती साल, नाथपंथी योगी के रूप में संन्यास लेने का उनका फैसला और एक राजनेता के रूप में उनका विकास भी दिखाया गया है। यह फिल्म हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
'नई जाना' गाने ने मेरी पुरानी यादें कर दीं ताजा : नीरू बाजवा
Sonam Kapoor: प्रेग्नेंट हैं अभिनेत्री सोनम कपूर ! 40 की उम्र में दूसरे बच्चे को देंगी जन्म
Kantara Chapter 1: रिलीज से पहले 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचाई धूम, एडवांस बुकिंग से कर डाली तगड़ी कमाई
इम्तियाज अली ने खोले अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाने के राज... जानिए कैसे हुए तैयार
Bigg Boss 19 में बढ़ा घमासान, खाने को लेकर बशीर-नेहल में हुई महाभारत, हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट
OG Box Office: पवन कल्याण की 'ओजी' दुनियाभर में मचा रही धूम, चार दिन में 200 करोड़ आंकड़ा पार
युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा निरहुआ का चुनावी गाना 'रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार'
Thamma Trailer: आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर लव स्टोरी 'थामा' का ट्रेलर रिलीज, देखकर हिल जाएगा दिमाग
रानी चटर्जी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब...कहा- जिम करने की कोई उम्र नहीं होती
OG Box Office Collection: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ओजी, पहले दिन कमाई से सबको किया हैरान
पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 'जॉली एलएलबी 3' को कड़ी टक्कर