Son of Sardaar 2: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ( Ajay Devgan) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर सुपरहिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का नया पोस्ट शेयर फैंस की बेचैनी और बढ़ा दी है। इस पोस्टर में कई लोगों ने उनके सिर पर पिस्तौल तान रखी है और वह डरे हुए नजर आ रहे हैं। अजय देवगन ने फिल्म का नया पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें चंकी पांडे, रवि किशन, विंदू दारा सिंह, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, श्विनी कालसेकर और रोशनी वालिया जैसे को-स्टार उनके साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि इस पोस्टर में संजय दत्त गायब दिखे।
पोस्टर में सभी को-स्टार अजय की तरफ पिस्तौल तानकर खड़े हैं, जबकि एक्टर डरे हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ये कोई फैमिली फोटो नहीं है, ये किसी विस्फोट की चेतावनी है। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग 'सरदार इज बैक' और 'सन ऑफ सरदार 2' लिखा। ये फिल्म को देवगन फिल्म्स, जियो स्टूडियोज और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है। फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा।
इससे पहले अजय देवगन ( Ajay Devgan) ने 19 जून को इंस्टाग्राम पर फिल्म के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट भी शेयर की थी, जिसमें वो पगड़ी पहने नजर आ रहे थे। उन्होंने पोस्टर के साथ लिखा था, 'द रिटर्न ऑफ द सरदार' अब नजदीकी सिनेमाघरों में 25 जुलाई को। कॉमेडी फिल्म 'द रिटर्न ऑफ द सरदार' 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बता दें कि ये फिल्म 2012 की हिट 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है। 2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' में सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में थीं। उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था। सीक्वल में संजय दत्त एक बार फिर डॉन की भूमिका में वापसी करेंगे। वहीं, संजय मिश्रा अब विजय राज के लिए लिखे गए किरदार को निभाते नजर आएंगे।
विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित यह सीक्वल फिल्म करीब 12 साल बाद सिनेमाघरों में आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर 'सन ऑफ सरदार 2' को सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' से मुकाबला करेगी। मैडॉक फिल्म्स की 'परम सुंदरी' भी 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो उत्तर और दक्षिण भारत से हैं। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा और दिनेश विजन ने इसे प्रोड्यूस किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Ghar Kab Aaoge Song: 'बॉर्डर 2' का 'घर कब आओगे' गाना हुआ रिलीज, पुरानी यादें हुई ताजा
Arjun Bijlani: अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर के निधन पर निभाया बेटे का फर्ज
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा