सोशल मीडिया सिर्फ शोहरत नहीं, जिम्मेदारी भी है: अदा शर्मा

खबर सार :-
अदा शर्मा के लिए सोशल मीडिया केवल लोकप्रियता बढ़ाने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को बेहतर बनाने का एक मजबूत हथियार है। पशु कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देकर वह अपने फॉलोअर्स को सकारात्मक दिशा में सोचने के लिए प्रेरित कर रही हैं। अदा की यह सोच साबित करती है कि सही इरादों के साथ सोशल मीडिया बदलाव की ताकत बन सकता है।

सोशल मीडिया सिर्फ शोहरत नहीं, जिम्मेदारी भी है: अदा शर्मा
खबर विस्तार : -

Actress Ada Sharma: बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता और सकारात्मक सोच के लिए भी जानी जाती हैं। इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स रखने वाली अदा सोशल मीडिया को केवल फिल्मों या प्रोजेक्ट्स के प्रचार तक सीमित नहीं रखतीं। उनके लिए यह एक ऐसा सशक्त मंच है, जिसके जरिए वह समाज में जागरूकता फैलाने, लोगों को प्रेरित करने और जरूरतमंदों के लिए आवाज उठाने का काम करती हैं।

सोशल मीडिया की ताकत को समझती हैं अदा

अदा शर्मा ने एक खास बातचीत में सोशल मीडिया को लेकर अपने विचार खुलकर साझा किए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया का प्रभाव बहुत बड़ा है और अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। अदा के मुताबिक, “मेरे लिए सोशल मीडिया सिर्फ फिल्मों के प्रमोशन का जरिया नहीं है। यह एक ऐसी जगह है, जहां कई अच्छे और सार्थक काम किए जा सकते हैं।”

पशु कल्याण के लिए लगातार प्रयास

अदा शर्मा लंबे समय से पशु कल्याण से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाती रही हैं। खासतौर पर हाथियों के संरक्षण और उनके पुनर्वास को लेकर वह कई रिहैबिलिटेशन सेंटर्स के साथ मिलकर काम करती हैं। इस विषय पर बात करते हुए अदा ने बताया कि आमतौर पर लोग हाथियों को बहुत मजबूत और विशाल मानते हैं, लेकिन कैद में रहने के कारण उनकी हालत बेहद दर्दनाक हो जाती है।

सर्कस में हाथियों पर होने वाले अत्याचार

अदा ने बताया कि सर्कस में हाथियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। उनकी पीठ पर भारी वजन रखा जाता है, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी तक टूट सकती है। उन्हें पीटा जाता है और वे दर्द सहने के बावजूद चुप रहते हैं क्योंकि वे अपनी पीड़ा शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते। अदा के मुताबिक, “मैंने सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो और पोस्ट साझा किए। इसके बाद कई लोगों ने मुझसे कहा कि उन्हें पहले नहीं पता था कि हाथी की सवारी करना या सर्कस में उनका इस्तेमाल करना गलत है।”

जागरूकता फैलाना है मकसद

अदा शर्मा मानती हैं कि सोशल मीडिया के जरिए सच्चाई सामने लाना बेहद जरूरी है, ताकि लोग जागरूक हो सकें और गलत प्रथाओं का विरोध कर सकें। उनका कहना है कि जब लोग सच्चाई देखते और समझते हैं, तो वे अपने व्यवहार में बदलाव लाने के लिए भी तैयार होते हैं।

स्ट्रीट डॉग्स और पर्यावरण पर भी फोकस

पशु कल्याण के साथ-साथ अदा शर्मा स्ट्रीट डॉग्स के एडॉप्शन को बढ़ावा देने और प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने की भी लगातार अपील करती रहती हैं। उनका मानना है कि छोटे-छोटे कदम भी बड़े बदलाव की शुरुआत कर सकते हैं। अदा के अनुसार, इन अभियानों का असर देखने को मिला है और कई लोग आगे आकर इन मुद्दों पर सकारात्मक कदम उठा रहे हैं।

शाकाहारी जीवनशैली का समर्थन

अदा शर्मा खुद शाकाहारी हैं और सोशल मीडिया पर अपने नाश्ते और खाने की तस्वीरें भी साझा करती हैं। उनका कहना है कि शाकाहारी भोजन को लेकर समाज में कई गलतफहमियां फैली हुई हैं। अदा ने बताया कि उनके पोस्ट देखकर कई लोग शाकाहारी बनने के लिए प्रेरित हुए हैं। उन्होंने कहा, “शाकाहारी भोजन में भी भरपूर प्रोटीन होता है, जो ताकत, स्टैमिना, अच्छी त्वचा और बालों के लिए जरूरी है।”

फॉलोअर्स के प्रति जिम्मेदारी का एहसास

अदा का मानना है कि जब किसी कलाकार के पास लाखों फॉलोअर्स हों, तो उसकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा, “आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई तनाव में है। अगर मेरी एक पोस्ट या वीडियो किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दे या उसका दिन बेहतर बना दे, तो इससे बड़ी खुशी मेरे लिए कुछ नहीं हो सकती।”

अन्य प्रमुख खबरें