Actress Riya Shibu: अखिल सत्यन की मलयालम फिल्म सर्वम माया ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म की जबरदस्त सफलता ने एक बार फिर एक्टर निविन पॉली (Nivin Pauly ) ने बॉक्स ऑफिस पर क्षमता साबित कर दी है। फिल्म ने सिर्फ पांच दिनों में दुनिया भर में 44 करोड़ कमाए हैं, जिससे यह 2025 की सबसे बड़ी मलयालम हिट फिल्मों में से एक बन गई है।
एक ओर जहां निविन पॉली को उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफ मिल रही है, वहीं एक और नाम भी सुर्खियों में आया है, जो रातों-रात इनटरनेट की सनसनी बन गया। हम बात कर रहें है रिया शिबू को , जो फिल्म 'सर्वम माया' में 'डेलुलु' नाम की नाम की एक चुलबुली भूतनी का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया है। खास बात यह है कि 'सर्वम माया' रिया का सिर्फ़ दूसरा एक्टिंग प्रोजेक्ट है, लेकिन उनकी मौजूदगी ने फिल्म में एक अलग ही जान फूंक दी है।
बता दें कि रिया शिबू मलयालम सिनेमा की एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर है। वह जाने-माने प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर शिबू थमीन्स की बेटी हैं, जिनकी कंपनी थमीन्स फिल्म्स ने साउथ इंडियन सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं। दरअसल रिया इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म 'सर्वम माया' से इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। अखिल सत्यन द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही इसे क्रिटिक्स और दर्शकों जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ रिया शिबू की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें प्यार से "क्यूटेस्ट डेलुलु" कह रहे हैं। फिल्म में रिया ने माया मैथ्यू मंजूरन उर्फ 'डेलुलु' का किरदार निभाया है, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

Actress Riya Shibu ने 2024 की मलयालम फिल्म कप से एक्टिंग में डेब्यू किया था, लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अब, 'सर्वम माया' उनकी दूसरी फिल्म है, जिसने उनके एक्टिंग करियर को एक नई दिशा दी है। 'सर्वम माया' में रिया शिबू की एक्टिंग सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म ने ने दुनिया भर में अब तक 63.45 करोड़ रुपये कमाए चुकी, जबकि भारत में इसका कलेक्शन 40.75 करोड़ के पार पहुंच गया है। फिल्म में निविन पॉली, रिया शिबू और प्रीति मुकुंदन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
दरअसल रिया शिबू ने एक्ट्रेस (Actress Riya Shibu) बनने से पहले एक सफल प्रोड्यूसर के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2023 में आई फिल्म 'ठग्स' से प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू किया था। प्रोड्यूसर के तौर पर खुद को स्थापित करने के बाद, रिया ने अब एक्टिंग में भी अपनी मजबूत पहचान बनाई है, और 'सर्वम माया' इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इतना ही रिया की सोशल मीडिया पर भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और इंस्टाग्राम पर उनके 690,000 से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा
Tu Meri Main Tera Box Office Collection: तू मेरी मैं तेरा का... बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू
'रात अकेली है: धुरंधर के शोर के बीच आई नवाजुद्दीन की धांसू मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाया गर्दा
Dhurandhar Box Office Collection Day: 'धुरंधर' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, ‘एनिमल’ को भी चटाई धूल
Drishyam 3 Release Date : रिलीज डेट फाइनल, अजय देवगन ने वीडियो शेयर कर किया बड़ा खुलासा
Srinivasan: श्रीनिवासन के निधन पर प्रियंका गांधी ने जताया दुख, दिवंगत एक्टर को दी श्रद्धांजलि