Angel Rai: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिनेत्री एंजेल राय को जान से मारने की धमकी मिल रही है। धमकियों से परेशान अभिनेत्री ने मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने अभिनेत्री के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है।
एंजेल राय ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति लगातार उन्हें धमकी भरे ईमेल और अश्लील मैसेज भेज रहा है। वह व्यक्ति एंजेल राय को जिंदा जलाने और सिर काटने जैसी घिनौनी धमकियां दे रहा है। वह खुद को राकेश चंद्र पटेल बताता है और बिहार के नालंदा का रहने वाला है। हालांकि पहले वह इसे नजरअंदाज कर रही थीं, लेकिन जब से उनकी वेब सीरीज 'घोटाला' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, तब से वह शख्स और भी ज्यादा आक्रामक हो गया है और लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।
अभिनेत्री ने कहा कि वह शख्स मुझे अपनी पूरी योजना के बारे में बताता है, जैसे वह मुंबई आकर मुझे मार देगा, मेरा सिर काट देगा और मुझे जला देगा। यह सब नजरअंदाज करते हुए मैं दो साल तक चुप रही, लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इसलिए मैंने आज एफआईआर दर्ज कराई है और चाहती हूं कि उसे सख्त से सख्त सजा मिले।
एंजेल राय शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है और मामले की जांच कर रही है। एंजेल राय के प्रोफेशनल सफर की बात करें तो वह जल्द ही वेब सीरीज 'घोटाला' में नजर आएंगी, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। इस धमकी के बाद एंजल राय ने कहा कि उन्हें सुरक्षा चाहिए।
अन्य प्रमुख खबरें
नील भट्ट से अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस से की ये भावुक अपील
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल
Sunanda Sharma: सिंगर सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर बुलाकर फैन को लगाया गले, Video हुआ वायरल
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”
Mandakini : प्रियंका चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में दमदार कमबैक, ग्लोबट्रोटर से जारी हुआ लुक
Bigg Boss 19 में अब 'राजनीति का महासंग्राम', गौरव खन्ना-कुनिका और शाहबाज में होगा जमकर घमासान
Dharmendra: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र, परिवार ने की लोगों से खास अपील