Achyut Potdar Death : 'कहना क्या चाहते हो!' के अच्युत पोतदार का निधन, कभी सेना में थे कैप्टन, रीवा में रहे प्रोफ़ेसर

खबर सार :-
आमिर खान, आर माधवन, बोमन ईरानी, शरमन जोशी अभिनीत फिल्म 3 इडियट्स दर्शकों के बीच खूब पसंद की गई। इस फिल्म में प्रोफेसर की भूमिका में अभिनेता अच्युत पोतदार का एक डॉयलाग कहना क्या चाहते हो आज भी पसंद किया जाता है। देश भर में इस डॉयलाग पर मीम्स भी खूब बने। अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 वर्ष में निधन हो गया।

Achyut Potdar Death : 'कहना क्या चाहते हो!' के अच्युत पोतदार का निधन, कभी सेना में थे कैप्टन, रीवा में रहे प्रोफ़ेसर
खबर विस्तार : -

Achyut Potdar Death : 'अरे भाई, कहना क्या चाहते हो!' मीम से देशभर में मशहूर हुए अभिनेता अच्युत पोतदार अब हमारे बीच नहीं रहे। 18 अगस्त 2025 को 91 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के ठाणे स्थित जुपिटर अस्पताल में अंतिम सांस ली। अभिनेता के जाने से भारतीय फिल्म उद्योग को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि वह एक मंझे हुए कलाकार थे और कई फिल्मों और टीवी शोज़ में भूमिका निभाई थी। खबरों के मुताबिक, अच्युत पोतदार को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर 18 अगस्त को उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 19 अगस्त मंगलवार को ठाणे में ही किया जाएगा। अभिनेता ने हिंदी के अलावा पिछले कुछ सालों में मराठी इंडस्ट्री में भी अपनी खास पहचान बनाई थी।

Achyut Potdar Death : अच्युत पोतदार की फ़िल्में और टीवी शो

अच्युत पोतदार के निधन की खबर मिलते ही मनोरंजन जगत में शोक छा गया। तमाम प्रशंसक और अन्य कलाकार सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अभिनेता के काम की बात करें तो उन्होंने '3 इडियट्स', 'अर्ध सत्य' और 'ये दिल्लगी' जैसी फ़िल्मों में काम किया है। वह 'वागले की दुनिया', 'माझा होशिल ना', 'मिसेज़ तेंदुलकर', 'भारत की खोज' जैसे टीवी शोज़ में भी नज़र आ चुके हैं। अच्युत पोतदार को कई सम्मान मिले हैं।

Achyut Potdar Death : भारतीय सेना में कैप्टन और रीवा में रहे प्रोफ़ेसर
 
अच्युत पोतदार एक प्रशिक्षित अभिनेता नहीं थे। स्नातक की पढ़ाई के बाद वह भारतीय सेना में शामिल हो गए। लेकिन उससे पहले वह मध्य प्रदेश के रीवा में प्रोफ़ेसर थे। शादी के एक साल से भी कम समय बाद, वह आपातकालीन विभाग के माध्यम से सेना में भर्ती हो गए। वह 1967 में कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए।

​​​​​​​Achyut Potdar Death : इंडियन ऑयल में रहे कार्यरत

अच्युत पोतदार ने 25 वर्षों तक इंडियन ऑयल में एक कार्यकारी के रूप में कार्य किया। फिर 1992 में 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हुए। इंडियन ऑयल में काम करते हुए, अभिनेता ने अभिनय के प्रति अपने जुनून को निखारने के लिए नाट्य परियोजनाओं, नाटकों और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया। फिर 1980 में उन्होंने फिल्म 'आक्रोश' से अपने करियर की शुरुआत की।

अन्य प्रमुख खबरें