Achyut Potdar Death : 'अरे भाई, कहना क्या चाहते हो!' मीम से देशभर में मशहूर हुए अभिनेता अच्युत पोतदार अब हमारे बीच नहीं रहे। 18 अगस्त 2025 को 91 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के ठाणे स्थित जुपिटर अस्पताल में अंतिम सांस ली। अभिनेता के जाने से भारतीय फिल्म उद्योग को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि वह एक मंझे हुए कलाकार थे और कई फिल्मों और टीवी शोज़ में भूमिका निभाई थी। खबरों के मुताबिक, अच्युत पोतदार को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर 18 अगस्त को उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 19 अगस्त मंगलवार को ठाणे में ही किया जाएगा। अभिनेता ने हिंदी के अलावा पिछले कुछ सालों में मराठी इंडस्ट्री में भी अपनी खास पहचान बनाई थी।
अच्युत पोतदार के निधन की खबर मिलते ही मनोरंजन जगत में शोक छा गया। तमाम प्रशंसक और अन्य कलाकार सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अभिनेता के काम की बात करें तो उन्होंने '3 इडियट्स', 'अर्ध सत्य' और 'ये दिल्लगी' जैसी फ़िल्मों में काम किया है। वह 'वागले की दुनिया', 'माझा होशिल ना', 'मिसेज़ तेंदुलकर', 'भारत की खोज' जैसे टीवी शोज़ में भी नज़र आ चुके हैं। अच्युत पोतदार को कई सम्मान मिले हैं।
Achyut Potdar Death : भारतीय सेना में कैप्टन और रीवा में रहे प्रोफ़ेसर
अच्युत पोतदार एक प्रशिक्षित अभिनेता नहीं थे। स्नातक की पढ़ाई के बाद वह भारतीय सेना में शामिल हो गए। लेकिन उससे पहले वह मध्य प्रदेश के रीवा में प्रोफ़ेसर थे। शादी के एक साल से भी कम समय बाद, वह आपातकालीन विभाग के माध्यम से सेना में भर्ती हो गए। वह 1967 में कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए।
अच्युत पोतदार ने 25 वर्षों तक इंडियन ऑयल में एक कार्यकारी के रूप में कार्य किया। फिर 1992 में 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हुए। इंडियन ऑयल में काम करते हुए, अभिनेता ने अभिनय के प्रति अपने जुनून को निखारने के लिए नाट्य परियोजनाओं, नाटकों और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया। फिर 1980 में उन्होंने फिल्म 'आक्रोश' से अपने करियर की शुरुआत की।
अन्य प्रमुख खबरें
Bigg Boss 19 में अरमान मालिक ने ली एंट्री, भाई अमाल को तान्या मित्तल से दूर रहने की दी सलाह
तारा सुतारिया: मल्टी टैलेंट का फुल पैकेज, बॉलीवुड में सक्सेस के बाद भी शेफ बनने की तमन्ना
नील भट्ट से अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस से की ये भावुक अपील
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल