Zimbabwe vs Sri Lanka:  श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर 2-0 से किया क्लीन स्वीप, पथुम निसांका ने जड़ा शतक

खबर सार :-
Zimbabwe vs Sri Lanka: श्रीलंका की टीम ने एशिया कप 2025 से पहले अपनी तैयारियों को मज़बूत किया और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच 5 विकेट से जीतकर सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने में सफल रही।

Zimbabwe vs Sri Lanka:  श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर 2-0 से किया क्लीन स्वीप, पथुम निसांका ने जड़ा शतक
खबर विस्तार : -

Zimbabwe vs Sri Lanka 2nd ODI Highlights: ज़िम्बाब्वे बनाम श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे रविवार को हरारे में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने दो मैचों की सीरीज़ 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली। 

Zimbabwe vs Sri Lanka: दुष्मंथा चमीरा झटके तीन विकेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ज़िम्बाब्वे ने सात विकेट खोकर 277 रन बनाए। ब्रायन बेनेट और बेन करन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इस सलामी जोड़ी के बीच 9.4 ओवर में 55 रनों की साझेदारी हुई। ब्रायन 29 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए। ब्रायन के पवेलियन लौटने के बाद ब्रेंडन टेलर ने बेन करन के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़कर टीम को संभाला।

 टेलर 37 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, करेन ने 95 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान करेन के बल्ले से नौ चौके भी निकले। इसके अलावा सिकंदर रजा ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली। विपक्षी खेमे की ओर से दुष्मंथा चमीरा ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा असिथा फर्नांडो ने दो विकेट लिए।

पथुम निसांका ने जड़ा शानदार शतक

जवाब में श्रीलंका ने 49.3 ओवर में पांच विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। पथुम निसांका ने नुवानिदु फर्नांडो के साथ पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। फर्नांडो 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कुछ देर बाद कुसल मेंडिस (5) भी आउट हो गए। 68 के स्कोर तक टीम ने दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से निसांका ने सदीरा समरविक्रमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़कर टीम को जीत की राह पर डाल दिया। 

समाराविक्रमा 31 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद निसांका ने कप्तान चरिथ असलांका के साथ चौथे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। निसांका 136 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 122 रन बनाकर आउट हुए, जबकि असलांका ने 61 गेंदों में सात चौकों की मदद से 71 रन टीम के खाते में जोड़े। 

Zimbabwe vs Sri Lanka: श्रीलंका ने सीरीज पर किया कब्जा

ज़िम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नागरावा और ब्रैड इवांस ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अर्नेस्ट मसुकु ने एक विकेट लिया। श्रीलंका ने सीरीज का पहला मैच 7 रन से जीता था। ऐसे में दूसरा मैच निर्णायक बन गया था। वनडे सीरीज के बाद अब दोनों देश 3-7 सितंबर के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगे।

अन्य प्रमुख खबरें