Zimbabwe vs Sri Lanka 2nd ODI Highlights: ज़िम्बाब्वे बनाम श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे रविवार को हरारे में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने दो मैचों की सीरीज़ 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ज़िम्बाब्वे ने सात विकेट खोकर 277 रन बनाए। ब्रायन बेनेट और बेन करन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इस सलामी जोड़ी के बीच 9.4 ओवर में 55 रनों की साझेदारी हुई। ब्रायन 29 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए। ब्रायन के पवेलियन लौटने के बाद ब्रेंडन टेलर ने बेन करन के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़कर टीम को संभाला।
टेलर 37 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, करेन ने 95 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान करेन के बल्ले से नौ चौके भी निकले। इसके अलावा सिकंदर रजा ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली। विपक्षी खेमे की ओर से दुष्मंथा चमीरा ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा असिथा फर्नांडो ने दो विकेट लिए।
जवाब में श्रीलंका ने 49.3 ओवर में पांच विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। पथुम निसांका ने नुवानिदु फर्नांडो के साथ पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। फर्नांडो 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कुछ देर बाद कुसल मेंडिस (5) भी आउट हो गए। 68 के स्कोर तक टीम ने दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से निसांका ने सदीरा समरविक्रमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़कर टीम को जीत की राह पर डाल दिया।
समाराविक्रमा 31 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद निसांका ने कप्तान चरिथ असलांका के साथ चौथे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। निसांका 136 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 122 रन बनाकर आउट हुए, जबकि असलांका ने 61 गेंदों में सात चौकों की मदद से 71 रन टीम के खाते में जोड़े।
ज़िम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नागरावा और ब्रैड इवांस ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अर्नेस्ट मसुकु ने एक विकेट लिया। श्रीलंका ने सीरीज का पहला मैच 7 रन से जीता था। ऐसे में दूसरा मैच निर्णायक बन गया था। वनडे सीरीज के बाद अब दोनों देश 3-7 सितंबर के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
ट्रॉफी विवाद पर अनिल चौधरी का बड़ा बयान, मोहसिन नकवी पर साधा निशाना
कैन विलियमसन देंगे लखनऊ सुपर जायंट्स को नई दिशा, आईपीएल 2026 से पहले कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव
रोहित शर्मा के निशाने पर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रच सकते हैं इतिहास
PAKW vs ENGW : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले में बारिश बनी विलेन, सेमीफाइनल की रेस से पाक बाहर
रोहित-कोहली खेलेंगे साल की आखिरी सीरीज, BCCI ने तोड़ी चुप्पी
SLW vs NZW: बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक
PAK vs SA Test: रोमांचक हुआ पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका लाहौर टेस्ट, तीसरे दिन गिरे 16 विकेट
पाक ने पहले टेस्ट में दिखाई मजबूती, साउथ अफ्रीका की पारी दबाव में
IND vs WI 2nd Test: कुलदीप की फिरकी में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज, फॉलोऑन भी नहीं बचा पाया वेस्टइंडीज